Monday, 11 June 2018

शिया फ़तवा

इंसान बन जाओ, सबके यहां खाओ !

0दारूल उलूम के उस फ़तवे की आजकल बहुत चर्चा है। जिसमें सुन्नी मुसलमानों को शिया मुसलमानों के यहां खाने पीने से परहेज़ रखने को कहा गया है। लेकिन ऐसा करने को नाजायज़ या हराम नहीं बताया गया है। यह मात्र सलाह है। मानना ना मानना आपका निजी मामला है। इसलिये इस पर हंगामें की ज़रूरत नहीं है।

यह हमारे लेख का विषय नहीं है कि दारूल उलूम ने ऐसा फ़तवा क्यों दिया? न ही हम यह तय कर सकते हैं कि ऐसा फ़तवा देना सही है या ग़लत? ज़ाहिर है कि जब आप सवाल करेंगे तो आलिम उसका जवाब देंगे ही। जवाब पर एतराज़ इसलिये भी नहीं करना चाहिये क्योंकि दारूल उलूम हो या कोई और इदारा, वो अपनी जानकारी समझ और सोच के हिसाब से ही राय देगा। फ़तवा असली है या नक़ली इस पर भी बहस की ज़रूरत नहीं रह गयी है क्योंकि दारूल उलूम ने आजतक इसका खंडन नहीं किया है। अब यह आपको देखना है कि क्या व्यवहारिक है ?
मिसाल के तौर पर आप किसी घोर जातिवादी खाप पंचायती या साम्प्रदायिक आदमी या संगठन से सवाल कीजिये कि यार मेरी बेटी दूसरे सम्प्रदाय या जाति के लड़के से प्यार करती है। वह उससे शादी की ज़िद कर रही है। हम सब समझा रहे र्हैं। लेकिन मानती ही नहीं। कह रही है कि घर वाले न माने तो घर छोड़कर कोर्ट मैरिज कर लेगी। विश्वास कीजिये उसका बिना सोचे जवाब होगा कि उसको ऐसा करने से पहले ही ठिकाने लगा दो। नहीं तो हम सबकी नाक कट जायेगी। यही सवाल आप किसी उदार सेकुलर और सुलझे हुए आदमी या पार्टी से करेंगे तो वह कहेगा कि पहले समझाओ नहीं माने तो उसे उसकी मर्जी से शादी करने दो।
ज़्यादा से ज़्यादा उससे रिश्ता मत रखना। मतलब यह है कि एक ही मामले में अलग अलग लोगों और जमातों की सोच अलग अलग होती है। ऐसे मंे यह आपको तय करना है कि क्या करना है? और क्या नहीं? हमारा मीडिया फ़तवों को लेकर जितना हल्ला करता है। उतना हल्ला संविधान विरोधी और मानवता विरोधी उन संगठनों व दलों को लेकर नहीं करता जिनकी सारी गतिविधियां और सियासत इंसानी लाशों पर चल रही है। हमारा कहना तो यह है कि फ़तवा देने वाले और लेने वाले जाने।
आपको दारूल उलूम ने कौन सी चेतावनी दी है कि आप उनका जारी किया फ़तवा नहीं मानेंगे तो आपको पहले नोटिस फिर समन और बाद में वारंट जारी कर पकड़कर उनकी शरई अदालत में पेश किया जायेगा? दारूल उलूम की कोई पुलिस तो है नहीं जो आपको फ़तवा ना मानने पर जेल भेज देगी? आलिम कभी भी फ़तवा ना मानने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील भी नहीं करते। सच तो यह है कि कोई भी मुसलमान पूरी तरह फ़तवों पर चल भी नहीं रहा है।
चल भी नहीं सकता है। हमारा कहना तो यह है कि जिस तरह से हमें यह बहुत बुरा लगता है कि कोई हमारे मुसलमान होने की वजह से हमें नुकसान पहुुंचाये या बुरा समझे या देशद्रोही माने या किसी तरह का भी हमसे पक्षपात करे। ठीक इसी तरह अगर सुन्नी मुसलमान शिया मुसलमानों के यहां दावत और इफ़तार से परहेज़ करेंगे तो वे भी सुन्नी मुसलमानों से परहेज़ करेंगे। इसके बाद उनके साथ आपसी मेल मिलाप भाईचारा और प्यार मुहब्बत धीरे धीरे नफ़रत गलतफहमी और यहां तक कि दुश्मनी में बदल सकती है। हम इसीलिये इस तरह की सलाह से असहमत हैं।
हो सकता है कि ऐसा करके हम गुनहगार हो जायें। लेकिन शिया ही नहीं हम तो सभी गैर मुस्लिम यहां तक यहूदी ईसाई और दलितों के साथ भी आपसी भाईचारे मेल मिलाप बराबरी सम्मान और खाने पीने के रिश्ते रखते हैं। यह हमारा संवैधानिक अधिकार है। एक अच्छे और सच्चे इंसान का यह फ़र्ज़ भी है। अगर हमें देश और दुनिया में शांति और प्रेम से रहना है तो अपने अपने धर्म और अलगाववादी मान्यताओं परंपराओं और मानवता विरोधी रीति रिवाजों को छोड़ना होगा। आप हिंदू मुसलमान सिख ईसाई यानी जो भी हों अपने घर या ज़्यादा से ज़्यादा बस धार्मिक स्थल में रहिये।
जब घर से बाहर निकलें तो सिर्फ और सिर्फ एक भला इंसान बनकर निकलिये। जो चीजे़ लोगों को बांटती हैं। उनको छोड़ दीजिये। जब आप संकट में यह नहीं देखते कि हम जिसकी मदद कर रहे हैं या जो हमारी मदद कर रहा है। वो किस धर्म का है? तो सामान्य जीवन में भी यह भेदभाव और संकीर्णता छोड़ दीजिये। अगर किसी के यहां खाने पीने से परहेज़ करके बबूल का पेड़ बोओगे तो वो आपको कांटा बनकर चुभेगा ही। यह गलतफहमी मत पालना कि वो फिर भी आपको गुलाब का फूल पेश करेगा। दरअसल आज हमारी सबसे बड़ी प्रोब्लम ही यह है कि हम खुद को अच्छा सच्चा और सर्वश्रेष्ठ मानकर दूसरों को बुरा हकीर और नीच समझ रहे हैं।
यही सारे फ़साद की जड़ है। अच्छे बुरे लोग तो आपको सब जगह सब धर्मो जातियों और सब वर्गो में मिलेंगे। जब तक आप दूसरों को अपने जैसा बराबर हैसियत और अहमियत का इंसान नहीं समझेंगे। तब तक समाज में न तो अमन चैन बहाल होगा और न ही पूरे समाज देश और दुनिया का बराबर विकास होगा। अब फैसला आलिमों या देशभक्ति के ठेकेदार साम्प्रदायिक संगठनों को नहीं आपको करना है कि आप खुद बराबर का दर्जा दूसरों से चाहते हैं तो उनको भी हर तरह से बराबर मानना ही होगा।
0 ये लोग पांव नहीं जे़हन से अपाहिज हैं,
उधर चलेंगे जिधर रहनुमा चलाता है।।

No comments:

Post a Comment