कठुवा-उन्नावः मानव बनाम दानव की लड़ाई!
कुछ लोग बलात्कार और हत्या की इन वीभत्स घटनाओं को धर्म और राजनीति के चश्मे से देख रहे हैं। लेकिन हमारा मानना है कि ये मानव बनाम दानव की लड़ाई है। जो लोग अपने किसी भी स्वार्थ के लिये इंसान से शैतान बन चुके हैं। उनसे इस बारे में कुछ भी कहना बेकार है।
जम्मू के कठुवा में आसिफ़ा नाम की 8 साल की बच्ची का पहले अपहरण होता है। उसके बाद उससे एक सप्ताह तक सामूहिक बलात्कार होता है। इसके बाद उसकी हत्या कर के लाश जंगल मेें फैंक दी जाती है। यूपी के उन्नाव में एक लड़की के साथ सत्ताधारी दल का एक दबंग विधायक बलात्कार करता हैै। पहले तो उसकी रपट नहीं लिखी जाती। जब लिखी भी जाती है तो उस एफआईआर से विधायक का नाम निकाल दिया जाता है। इसके बाद उस युवती के पिता की आरोपी विधायक का भाई बुरी तरह पिटाई करता है। इसके बाद उल्टे उसके पिता को ही जेल भेज दिया जाता है।
जब युवती सीएम से मिलकर अपनी बात नहीं कह पाती और आत्मदाह करने का प्रयास करती है। तब उसके पिता की जेल मंे ही हत्या हो जाती है। जब मामला मीडिया के ज़रिये पूरे देश में चर्चा में आ जाता है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट स्वतः इन मामलों का संज्ञान लेकर सरकार का जवाब तलब करता है। तब जाकर इस मामले में मजबूरन सरकार कुछ करते हुए दिखती है। पीएम और सीएम पीड़ित बेटियों को न्याय दिलाने का दिखावटी बयान जारी करते हैं। सवाल यह है कि अब तक आरोपियों को बचा कौन रहा था? आरोपियोें के पक्ष में रैली कौन कर रहा था?
पीड़िता के पिता को थाने और सरकारी अस्पताल में सता कौन रहा था? किसके कहने पर यह सब हो रहा था? भाजपा सरकार का दावा है कि उसका एमएलए बेकसूर है। दिल्ली के आप के विधायकों के मामलों में कोई झूठा आरोप लगा दे तो तत्काल जेल भेज देते हैं। इतना ही नहीं कठुवा के मामले में जब आरोपियों को पकड़ा जाता है। भाजपा के दो मंत्री बेशर्मी से उनके पक्ष में सड़क पर उतर आते हैं। वहां की बार एसोसियेशन भी आरोपियों का बचाव करती है। वे 6 घंटों तक कोर्ट में चार्जशीट दाखि़ल नहीं होने देते। भाजपा दिल्ली में अपना रटा रटाया कुतर्क दोहराती है।
जब असम में ऐसा ही रेप ज़ाकिर हुसैन नाम के लड़के ने किया था। तब क्यों नहीं बोले थे? इन मामलों की गंभीरता वीभत्सता और दानवता यहीं से झलकने लगती है। सवाल यह है कि क्या ये साधरण रेप केस हैं? क्या इससे पहले किसी मामले में किसी दल ने यह कहा है कि चूंकि रेप का आरोप उनके विधायक पर लगा है। इसलिये उसके खिलाफ़ किसी कीमत पर रपट ही दर्ज नहीं की जायेगी। उसको हिरासत में लेने का तो सवाल ही नहीं उठता। उससे पूछताछ और जेल भेजने की बात तो सपने में भी नहीं सोची जा सकती। क्यों? क्योेंकि भाजपा विधायक ऐसा कर ही नहीं सकता। आरोप झूठे हैं? केस फर्जी है?
भाजपा को बदनाम करने की साज़िश है यह? 164 में बलात्कार पीड़ित लड़की के बयान होते हैं। लेकिन विधायक का नाम बार बार बोलने के बावजूद मजिस्ट्रेट एमएलए का नाम बयान में लिखता ही नहीं। अगर आप इंसान हैं तो सोशल मीडिया पर उस युवती के पिता का लहूलुहान आखि़री वीडियो देखकर आप सिहर गये होंगे। आपकी रूह कांप गयी होगी। जिसमें वो नीम बेहोश बुरी तरह घायल खून से लथपथ बार बार कर्राह रहा है। मगर पुलिस और डाक्टर उसकी मज़ाक उड़ा रहे हैं। ऐसे ही कठुवा में मासूम बच्ची के साथ हुयी दरिंदगी पर कुछ दानव सवाल कर रहे हैं कि इसमें चीख़ने चिल्लाने की क्या बात है?
रोज़ ही देश में ऐसे सैंकड़ो बलात्कार होते रहते हैं। दरअसल असली रौंगटे खड़े करने वाली यही दानवी सोच है। अच्छा हुआ देश में मानवीय सोच के सभी धर्मों जातियों और राज्यों के संवेदनशील लोग इन दोनों मामलों में खुलकर खड़े हो चुके हैं। नामचीन खिलाड़ी और फिल्म कलाकार भी खुलकर इन मामलों में आरोपियों और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। वे धर्म और क्षेत्र से उूपर उठकर मानवता के नाते चाहते हैं कि कानून सबके लिये बराबर होना चाहिये।
उनका यह भी कहना है कि विधायक हो या सांसद और सीएम हो या पीएम उनको संविधान के हिसाब से ही चलना होगा। कम लोगों को पता होगा कि कठुवा वाले मामले में उस फूल सी बच्ची का रेप और मर्डर आम बलात्कार या हत्या नहीं है। एसआईटी की चार्जशीट में यह बात खुलकर सामने आ गयी है कि कठुवा में घुमंतु जाति के मुस्लिम बकरवाल समुदाय को वहां से भगाने के लिये यह सब कुछ घिनौनी साज़िश के तौर पर किया गया है। हालांकि आरोपी अपने मकसद में एक तरह से कामयाब भी हो गये हैं। क्योेंकि उस बच्ची का परिवार डर से कठुवा छोड़कर पलायन कर गया है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि वे कौन लोग है। जिन्होंने वर्ग विशेष के बारे में लोगों के दिमाग में इतना ज़हर और नफ़रत भर दी है कि इसके लिये लोग उनसे बदला लेने और उनको सबक सिखाने के लिये दानवता की किसी सीमा तक भी जाने को तैयार रहते हैं? जब तक हम इस तरह के घिनौने मामलों की जड़ तक नहीं जायेंगे तब तक इस तरह की वीभत्स घटनायें साज़िशें और कुत्सित योजनायें बनती रहेंगी और अमल में भी आती रहेंगी। लेकिन हर बार ऐसी ही घिनौनी हरकते होने के बाद हम और हमारा समाज ऐसी ही किसी दूसरी घटना की प्रतीक्षा करता पाया जाता है। ये धर्म की नहीं मानव बनाम दानव की लड़ाई है।
0 कुछ ना कहने से भी छिन जाता है एजाज़ ए सुख़न,
जुल्म सहने से भी ज़ालिम की मदद होती है।।
No comments:
Post a Comment