बढ़ते रेप: कानून नहीं सिस्टम बदलो!
0कई साल पहले दिल्ली में हुए निर्भया बलात्कार कांड के बाद अचानक जनता में बढ़ता गुस्सा देखकर सरकार ने रेप के खिलाफ़ और सख़्त कानून बनाने का झांसा देकर एक तरह से सच्चाई पर पर्दा डाल दिया था। यही वजह है कि एक बार फिर जब देश में बलात्कार के मामले पहले से भी अधिक सामने आ रहे हैं तो सत्ता फिर से रेप के मामलों में उम्रकैद की जगह सज़ा ए मौत का लॉलीपॉप लेकर हाज़िर है।
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड बोर्ड के आंकड़े बता रहे हैं कि देश में सभी अपराध खासतौर पर बलात्कार के मामलों में न केवल कोई कमी नहीं आई है। बल्कि उनमें और भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है। सवाल यह है कि जब सरकार ने निर्भया बलात्कार कांड के बाद यह दावा किया था कि रेप के कानून को सख़्त कर दिया गया है। जिससे भविष्य में इस तरह के वीभत्स अपराधें को करते हुए लोग डरेंगे। फिर ऐसा क्या हुआ कि बलात्कार घटने की बजाये और बढ़ गये?बजाये इस तथ्य की जांच कराने के कि ऐसा अनर्थ क्यों हुआ कि एक तरफ रेप से निबटने को कानून को पहले से कठोर बनाया गया और दूसरी तरफ रेप की दर पहले से और ज्यादा बढ़ गयी।
सरकार एक बार फिर वही घिसा पिटा राग अलाप रही है कि बलात्कार के बढ़ते मामलों से निबटने के लिये कानून को और सख़्त किये जाने पर विचार किया जा रहा है। इस बारे में विचार करें तो यही लगता है कि या तो हमारी सरकार को यही नहीं पता कि कानून सख़्त करने से अपराध पहले भी कम नहीं हुए और आगे भी कम नहीं होंगे। या फिर सरकार जानबूझकर समस्या की जड़ तक जाकर इसका समाधान करने की इच्छुक ही नहीं है। सबको पता है कि कानून सख़्त हो या हल्का उसका भय अपराधियों के दिल में तभी पैदा होता है।
जबकि उसके हिसाब से रेप करने वाले को सज़ा हर हाल में मिले। सच यह है कि हमारे देश में समाजिक लोकलाज और जगहंसाई से बचने को बलात्कार पीड़ित अधिकांश मामलों को थाने ले जाया ही नहीं जाता। दूसरी बात जो मामले पुलिस के पास पहुंचते भी हैं। उनमें रसूखदार अमीर और दबंग लोगों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज ही नहीं हो पाता। इसके बाद अगर रेप पीड़ित कोई जुगाड़ लगाकर पुलिस से सीधे या कोर्ट में गुहार लगाकर रपट दर्ज कराने में सफल हो भी जाती है तो उस पर आरोपी और पुलिस हमसाज़ होकर केस वापस लेने का दबाव बनाते हैं।
जब बलात्कार पीड़ित तब भी डटी रहती है। तो उसके या उसके परिवार के खिलाफ बदले की भावना से फर्जी केस दर्ज करा दिया जाता है। उन्नाव रेप के मामले में सत्ताधारी विधायक ने न केवल अपने खिलाफ किसी कीमत पर पुलिस को रपट दर्ज नहीं करने दी। बल्कि उल्टा बलात्कार पीड़िता के पिता को पुलिस से मिलीभगत करके जेल भिजवा दिया। पीड़िता जब मुख्यमंत्री तक शिकायत ले गयी । तब भी उसकी सुनवाई नहीं हुयी। इसके बाद जब उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया। तब सबक सिखाने को उसके पिता को जेल में मौत के घाट उतार दिया गया।
सामान्य रेप केस में भी बात यहीं ख़त्म नहीं हो जाती। जब जैसे तैसे रेप का मामला दर्ज भी हो जाता है। इसके बाद मेडिकल से लेकर गवाहों को डराया धमकाया जाता है। साथ ही कोर्ट में बलात्कार पीड़िता को इतने साल तक चक्कर लगाने पड़ते हैं कि उसका सामाजिक आर्थिक और व्यक्तिगत जीवन बर्बाद हो जाता है। कोर्ट में उससे बलात्कार के आरोपी का वकील ऐसे ऐसे अशोभनीय और अश्लील सवाल पूछता है कि वह यह महसूस करती है कि उसने कानूनी कार्यवाही करके शायद कोई अपराध किया है। दशकों के बाद अगर मामला तय भी होता है।
तो उसमें अकसर कमज़ोर प्रमाणों और अध्ूारे तथ्यों के साथ गवाहोें को तोड़ लेने से आरोपी को संदेह का लाभ मिल जाता है। खुद सरकारी वकील, सरकारी डॉक्टर और जांच करने वाली पुलिस अकसर बलात्कार पीड़िता का साथ न देकर आरोपी से हमसाज़ नज़र आते हैं। जेसिका लाल प्रियदर्शनी मट्टू और भंवरी देवी के कई चर्चित बलात्कार के मामले अदालत के अंतिम निर्णय आने तक खुद ब खुद न्याय की चौख़ट पर दम तोड़ देते हैं।
10 से 15 प्रतिशत रेप के मामले ही कोर्ट में साबित हो पाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि कानून सख़्त या नरम क्या करेगा जब रेप केस अंजाम तक तो दूर थाने तक ही नहीं पहंुचते और पुलिस उनको दर्ज ही करने में ही आनाकानी करती है। इसलिये हमारा कहना है कि सरकारें देश को मूर्ख बनाना बदं कर सिस्टम ऐसा बनायें कि चाहे फांसी की जगह बलात्कार के अपराधी को आजीवन कारावास ही हो लेकिन उसको सज़ा हर हाल में मिले।
0 न इधर उधर की बात कर यह बता क़ाफ़िला क्यों लुटा,
मुझे रहज़नों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है।
No comments:
Post a Comment