Thursday, 5 April 2018

भूत प्रेत

भूत प्रेत से डरते हैं हमारे नेता!
0नेताओं से आशा की जाती है कि वे जनता को अंधविश्वास और जादू टोने से निकालकर वैज्ञानिक और तार्किक सोच से प्रगतिशील रास्ता दिखायेंगे! लेकिन देखने में यह आ रहा है कि खुद नेता ही भूत प्रेत और बुरी आत्माओं से डरे हुए हैं। सवाल उठता है कि ऐेसे में जनता को सही रास्ता कौन दिखा सकता है?

         

   बिहार में राजद के नेता तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनको परेशान करने के लिये उनके सरकारी आवास में भूत भेजे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न तो उनके आरोप का खंडन किया है और न ही खुद को दोषमुक्त साबित करने के लिये किसी ओझा या तांत्रिक को लालू यादव के पु़त्र के निवास में भूतों की जांच करने का कोई आदेश ही दिया है। लेकिन यह भी सच है कि समाज का एक वर्ग भूत प्रेत और बुरी आत्मा जैसी बिना सर पैर की बकवास बातों को आज भी पूरे मन से सच मानता है।

इससे तेजस्वी के समर्थक इस  आरोप पर नीतीश से नाराज़ तो हो ही सकते हैं। इससे राजद को राजनीतिक लाभ मिलेगा और जनता दल यू को सियासी नुकसान हो सकता है। यह अलग बात है कि तजस्वी समर्थक यह सोचकर चुप रहने में ही अपनी भलाई समझ रहे होंगे कि कहीं बोलने या विरोध करने पर मुख्यमंत्री उनके घर भी कोई भूत न भेज देंऐसा नहीं है कि केवल बिहार के नेता ही भूत प्रेत की राजनीति कर रहे हों। बल्कि यह जिन्न बोतल से निकलकर अब राजस्थान भी पहुंच चुका है। वहां नाथद्वारा के विधायक कल्याण चौहान की22 फरवरी को अचानक मौत हो गयी थी।

इसके बाद भाजपा के मुख्य सचेतक कालू लाल गूर्जर ने मीडिया से कहा कि विधानसभा में बुरी आत्माओं का साया है। नागौर से विधायक हबीबुर्रहमान अशरफी ने तो यहां तक जांच पड़ताल कर डाली कि ये जिन्न भूत ही हैं जो राजस्थान की विधानसभा में कभी भी एक साथ 200 विधायक नहीं होने देते। उनका दावा था कि किसी विधायक की मौत हो जाती है तो किसी को जेल हो जाती है। उनका यह दावा कुछ कुछ ऐसा ही है। जैसे कि किसी और राज्य में न तो किसी विधायक की मौत होती हो और न ही किसी को जेल भेजा गया हो।

देखा जाये तो इतने विधायकों में किसी की मौत होना या किसी का जेल जाना सामान्य सी बात है। अगर सर्वे किया जाये तो पता चलेगा कि हर राज्य में ऐसी घटनायें कभी न कभी घटती ही रहती हैं। यह अलग बात है कि इनका और राज्यों में इतनी बारीकी और इतनी गहराई से नोटिस न लिया गया हो। राजस्थान मंे हालत यह है कि वहां के संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौर ने सदन में भूत प्रेत की संख्या जांचने को बाकायदा कमैटी बनाने की मांग तक कर डाली। राठौर भूत प्र्रेत से इतना डरे हुए थे कि उन्होेंने सदन की कार्यवाही हर हाल में रात 12बजे से पहले निबटाने की अपील तक की।

उनका मानना है कि रात 12 बजे के बाद सदन में भूत प्रेत आने लगते हैं। जिससे विधायकों के साथ कोई न कोई अनहोनी का ख़तरा बढ़ जाता है। यह नहीं पता लगा कि विधानसभा के स्पीकर ने उनके इस काल्पनिक और हवाई भय को स्वीकार कर ऐसा किया या नहींइसके बाद गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी ने तांत्रिक से झाड़ फूंक कराने की मांग की तो गुर्जर ने तांत्रिक को सदन में बुलवाकर जांच करा डाली। तांत्रिक ने भी मौके का फायदा उठाते हुए डरे हुए नेताओं को और भयभीत करते हुए वहां की भूमि में वास्तु दोष बता दिया।

बाद में पता लगा कि मुख्यमंत्री आवास से लेकर मेयर हाउस तक मेें भूतों का साया है। पूर्व मेयर निर्मला वर्मा की अचानक मौत के बाद से14 साल बीत गये कोई मेयर सरकारी आवास में रहने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं नगर निगम कार्यालय की दिषा भी इसी टोटके की वजह से बदली गयी है। साथ ही मुख्य द्वार पर गणेष प्रतिमा स्थापित की गयी है जिससे बुरी आत्माओं का साया दूर भगाया जा सके। सवाल यह है कि अगर नेता ही सदन में ऐसी अंधविश्वास और बेतुकी बातें करेंगे तो जाहिल और नासमझ जनता को इन अलौकिक शक्तियों के तथाकथित प्रकोप से कौन बचायेगा?

हमेें तो लगता है आज के दौर के सबसे बड़े डरावने और विनाषक भूत तो खुद ऐसे अंध विष्वासी नेता ही हैं। पता नहीं इनका इलाज कौन करेगाइस तरह की बे सिर पैर की सनकी बातों और घटिया दावों से भूत प्रेत के इलाज के नाम पर तांत्रिक और कुछ मौलाना लोगों के डर को भुनाना शुरू कर देते हैं। यही नहीं भूत के नाम पर ऐसे ढोंगी लोग कुछ महिलाओं की आबरू से तक से खेलते हैं। लोग भूत प्रेत से नहीं बल्कि अपनी इस बेतुकी और अवैज्ञानिक सोच से परेषान हैं।       

No comments:

Post a Comment