Sunday, 7 January 2018

कोरेगांव

कोरेगांवः इतिहास की खतरनाक सियासत !

0संघ परिवार ने सियासत के लिये जिस इतिहास का गलत इस्तेमाल शुरू किया था। अब महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में उसी इतिहास को लेकर दलित अस्मिता का सवाल उसके गले की फांस बन गया है। अभी भी समय है कि सभी वर्ग और जातियां इस तरह से इतिहास की आग से खेलना बंद करेें।  

        

  भीमा कोरेगांव में हर साल की तरह एक जनवरी को दलित समाज 1818की विजय का समारोह मना रहा था। इस बार कुछ नया अगर हुआ तो वह यह था कि उस समारोह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इसके विरोध में दलितों के सभी संगठनों ने महाराष्ट्र बंद की अपील कर दी। इस दौरान हालांकि अपील बंद की पूर्व संध्या पर वापस भी ले ली गयी। लेकिन न केवल अनेक जगह पर हिंसक घटनायें हुयीं बल्कि दलितों ने अपना रोष खुलकर प्रकट किया। सरकार ने संतुलित कार्यवाही करने के लिये जहां दलित विजय के समारोह पर हमला करने वाले समूह के लिये ज़िम्मेदार दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

वहीं समारोह में गुजरात से पहुंचे उभरते हुए दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद पर भी बिना ठोस कारणों के विरोधियोें को सबक सिखाने की नीयत से जनता को भड़काने के आरोप में रपट दर्ज कर दी। वैसे देखने में यह आया है कि अकसर सभी दलों की सरकारें ऐसे मौकों पर सियासी लाभ के लिये ऐसे पक्षपात करती ही रहती हैं। लेकिन भाजपा इस मामले में सबको पीछे छोड़ती नज़र आ रही है। संघ परिवार को सत्ता में रहने का अनुभव नहीं है। इसीलिये वह यह नहीं समझ पा रही है कि वह दलितों और मुसलमानों के साथ ही निष्पक्ष हिंदुआंे के साथ जितना पक्षपात करेगी।

उसका विरोध उतना ही अधिक तेजी से बढ़ता जायेगा। अगर कानून व्यवस्था का सवाल फिलहाल कानून अपना काम करेगा’ जैसे सरकार के दावे पर छोड़ दिया जाये तो कोरेगांव भाजपा के लिये एक नई चिंता लेकर आया है। कोरेगांव का इतिहास गवाह है कि 1818 में महार सैनिकों ने अंग्रेजी सेना के साथ मिलकर अपने से बहुत बड़ी पेशवा बाजीराव की सेना को बुरी तरह हरा दिया था। इसके पीछे भले ही वजह कुछ और भी रही हो लेकिन यह भी सच है कि महारों में पेशवाई के खिलाफ भारी जातीय पक्षपात और अत्याचार का बदला लेने का गुस्सा था।

लेकिन दूसरी तरफ यह सवाल भी है कि क्या महार ईस्ट इंडिया कंपनी को जिताने और अपने देश को गुलाम बनाने के लिये अंग्रेज़ों के साथ मिलकर मराठों के खिलाफ लड़ रहे थेतो जवाब है नहीं। ऐसे ही सवाल यह भी है कि क्या पेशवा भारतीय राष्ट्रीयता के लिये लड़ रहे थेतो जवाब है नहीें। इसीलिय इस लड़ाई को दलितोें की ब्रहम्णवाद पर जीत की तरह नहीं देखा जाना चाहिये। सच तो यह है कि पेशवा की जंग लगान बंटवारे को लेकर थी। पेशवा बाजीराव के सामने दूसरे मराठा सरदार बड़ौदा के गायकवाड थे। कंपनी को बीच में आने से पेशवा को हार का सामना करना पड़ा।

दिलचस्प बात यह है कि पेशवा की सेना में सबसे बड़ा हिस्सा अरबों का था। हारने के बाद पेंशन और घर के लिये पेशवा ने अंग्रेज़ों के सामने इसीलिये सरेंडर भी कर दिया। उधर कंपनी की सेना में महारों की तादाद भले ही सबसे अधिक हो लेकिन उनके साथ ही अंग्रेजों के साथ कुछ मराठे राजपूत मुसलमान और यहूदी भी शामिल थे। इसके साथ ही यह इतिहास है कि महारों का अंग्रेज़ों की जीत में सबसे बड़ा योगदान था। लेकिन उनका एक मकसद पेशवा के रूप मंे ब्रहम्णों से अपने अपमान का बदला लेना भी था। वे आत्मसम्मान के लिये लड़ रहे थे।

अब अगर आज पेशवा समर्थकों को दलितों का यह जश्न अपना अपमान लगता है तो उनके हमले को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता। यह हमला दलितों पर नहीं हमारे लोकतंत्र संविधान और भारतीयता पर माना जाना चाहिये। इसके साथ ही संघ परिवार को अकबर और महाराणा प्रताप के बीच हुई जंग को विदेशी आक्रांता और भारतीय राष्ट्रीयता के बीच बताने जैसे झूठे इतिहास को भी देश पर थोपने से बाज़ आ जाना चाहिये। मतलब यह है कि इतिहास को धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिये। अकबर की अपनी उपलब्धि थीं तो महाराणा की अपनी वीरता थी।

जिस तरह से संघ परिवार ने सोशल मीडिया पर फेक पोस्ट का सहारा लेकर सियासी लाभ उठाया था। आज वह उसके लिये ही बहुत बड़ा अभिषाप बनती जा रही है। उसी तरह अगर संघ परिवार ने इतिहास को तोड़ मरोड़ कर उसका सियासी लाभ के लिये दुरूपयोग बंद नहीें किया तो यह आगे चलकर उसको बजाये लाभ के लिये कोरेगांव की तरह राजनीतिक नुकसान अधिक पहंुचाने लगेगा।                 

0 ज़ख़्म भर जाते हैं मगर उफ़ ये खुरचने वाले,

   रोज़ आ जाते हैंदिखलाइये अब कैसे हैं।।                    

No comments:

Post a Comment