आधारः पुरस्कार के बदले एफ़आईआर?
0एक अख़बार ने आधार की सुरक्षा मंे कमी का मुद्दा उठाया। उसकी रिपोर्टर ने एक स्टिंग ऑप्रेशन करके इस गोरखधंधे का पर्दाफ़ाश किया। होना तो यह चाहिये था कि उस अख़बार और पत्रकार को शाबाशी और सुरक्षा दी जाती। लेकिन उल्टा उसके खिलाफ रपट दर्ज हो गयी। सरकार एक तरह से पुलिस का साथ न देकर चोर का साथ देती नज़र आई। इसका विरोध हुआ है।
‘दि ट्रिब्यून’ अख़बार ने कुछ दिन पहले एक ख़बर छापी थी । उस ख़बर में बताया गया था कि आप 500 रू. मंे देश के किसी भी नागरिक का आधर डाटा हासिल कर सकते हैं। कई बार ऐसे दावे हवा में किये जाते हैं। इस अख़बार की बहादुर संवाददाता रचना खेरा ने इस जानकारी की पुष्टि करने के लिये आधार डाटा लीक करने वाले गिरोह का बाकायदा स्टिंग कर दिया। रिपोर्टर ने एक आम आदमी बनकर इस गिरोह से संपर्क किया। मांग के अनुसार गिरोह को500 रू. का भुगतान पेटीएम के द्वारा कर दिया गया। दावे के मुताबिक इस पत्रकार को गिरोह ने 10 मिनट के अंदर एक लॉग इन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया।
इस आईडी और पासवर्ड से किसी के भी आधार का पूरा विवरण खंगाला जा सकता था। जो भी आधार नंबर आप फीड करेंगे। उसका नाम पता पोस्टल कोड फोटो फोन नंबर और ईमेल आईडी आपके सामने कुछ ही पल में हाज़िर हो जायेगी। इसके बाद रिपोर्टर ने किसी आधार नंबर की डिटेल का पिं्रट निकालने की इच्छा जताई तो उसका300 रू. अलग से सुविधा शुल्क मांगा गया। रिपोर्टर ने वो भी अदा कर दिया तो आधार का पिं्रट निकालने वाला एक सॉफ्टवेयर भी तत्काल मिल गया। इसके बाद आधार की सुरक्षा के सरकारी दावे हवा हवाई साबित हो गये।
इस सनसनीखेज़ और खोजपूर्ण साहसी खुलासे के बाद होना तो यह चाहिये था कि अख़बार को शाबाशी और महिला पत्रकार को इस स्टिंग के लिये सुरक्षा व पुरस्कार मिलता। लेकिन उल्टा अख़बार को इस कारनामे के लिये डराया धमकाया गया। हद तो तब हो गयी जबकि संवाददाता रचना खेरा के खिलाफ विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आईपीसी की धरा 419, 420, 468और471 के अंतर्गत और आईटी एक्ट के तहत रपट दर्ज करा दी। पत्रकार पर तरह तरह के हथकंडो से ख़बर का खंडन करने का दबाव भी बनाया गया।
इसके बाद एडिटर्स गिल्ड और देश के निष्पक्ष लोग इस मामले में अख़बार और पत्रकार के पक्ष में तथा सरकार के खिलाफ जोरदार आवाज़ उठाने लगे। उनका कहना था कि यह सरकार की चोरी और सीनाज़ोरी है। यह तो वही बात हो गयी उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। तमाम फ़ज़ीहत और किरकिरी होने के बाद सरकार की तरफ से एक केंद्रीय मंत्री ने सफाई दी कि रपट में पत्रकार और अख़बार को नहीं अज्ञात लोगों को कानून की ज़द में लाया जायेगा। जनता का भरोसा बनाये रखने और गुस्सा शांत करने को अब यह ख़बर भी आ रही है कि सरकार आधार डाटा की सुरक्षा के लिये द्विस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था करने की योजना बना रही है।
इस संदर्भ मेें सुप्रीम कोर्ट भी ऐसी व्यवस्था कई बार दे चुका है कि किसी भी ख़बर को आधार बनाकर पत्रकार या मीडिया के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही तब तक नहीं की जानी चाहिये। जब तक कि इस आरोप के पुख़्ता प्रमाण न हों कि ख़बर का मक़सद किसी की मानहानि या सार्वजनिक हितों को नुकसान पहंुचाना था। ज़ाहिर है कि इस ख़बर का मकसद तो जनहित की रक्षा करना ही था। समय आ गया है कि सरकार मीडिया की आज़ादी का सम्मान करे और अपना अहंकार और तानाशाही जनहित में छोड़ दे। अन्यथा इससे सरकार की लगातार छवि ख़राब हो रही है।
No comments:
Post a Comment