क्या घर से निकलना बंद कर दें?
0 हाईवे पर गैंगरेप और लूट बदस्तूर जारी रहने से न केवल नई भाजपा सरकार पर उंगलियां उठना स्वाभाविक है बल्कि अब यह चर्चा भी एक बार फिर शुरू हो गयी है कि क्या निर्भया बलात्कार कांड के बाद बनाया गया सख़्त कानून भी बेअसर हो गया है?
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रैस वे से उतरते ही ज़ेवर से बुलंदशहर वाले रास्ते पर पिछले दिनों लूट, हत्या और सामूहिक बलात्कार की जो लोमहर्षक अपराधिक घटना हुयी। उससे एक बार फिर यह सवाल उठा है कि क्या सत्ता और कानून बदलने से इस तरह के हादसे रोके जा सकते हैं? इतना ही नहीं हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बुलंदशहर हाईवे पर एक साल पहले हुयी ऐसी ही घटना को यूपी में जंगलराज की संज्ञा दी गयी थी। उस समय के काबीना मंत्री आज़म खां ने सपा सरकार को बदनाम करने के लिये जब विपक्ष पर इस घटना की साज़िश में शामिल होने का शक ज़ाहिर किया था तो उनको सभी ने आड़े हाथों लिया था। आज भाजपा की योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा बिल्कुल वैसा ही संदेह विपक्ष पर जताकर अपनी ज़िम्मेदारी से बचने का असफल प्रयास करते नज़र आ रहे हैं। समझ में नहीं आता कि हम रामराज में जी रहे हैं या जंगल राज में? इस घटना के बाद ऐसे दो परिवार और सामने आये हैं जिन्होंने यह बताया है कि उनके साथ भी कुछ समय पहले ऐसी घटनायें की गयीं थीं। लेकिन उन्होंने अपने परिवार की प्रतिष्ठा और लोकलाज की वजह से रेप का मामला दर्ज न कराकर केवल लूट का केस दर्ज कराया था। दूसरी तरफ हमारे पुलिस प्रशासन का का रूख़ अकसर ही ऐसी वीभत्स घटनाओं को दबाना छिपाना व पीड़ित को उल्टे डराना धमकाना और अपराध को हल्का करके मजबूरी में दर्ज करने का ही बना हुआ है। योगी सरकार आने के बाद भी पुलिस के इस जनविरोधी और असंवेदनशील रूख में कोई खास अंतर आया हो ऐसा व्यवहार में नहीं लगता है। यह कितनी गंभीर बात है कि ज़ेवर कस्बे का एक भाई अपने परिवार को रात को लेकर बुलंदशहर के एक अस्पताल में भर्ती अपनी गर्भवती बहन की सुरक्षित डिलीवरी के लिये कार से निकलता है। उसके वाहन के सामने वही परंपरागत नुकीली चीज़ फंैकी जाती है। जिससे हर बार हाईवे के वाहनों के टायर अचानक फट जाते हैं। जैसे ही वे लोग कार से बाहर आते हैं। वैसे ही पास के खेत में घात लगाये बैठे आधा दर्जन से अधिक बदमाश सड़क पर उनको घेर लेते हैं। पहले उनसे धन और कीमती सामान लूटते हैं। जो वो यह सोचकर चुपचाप बिना किसी विरोध के दे देते हैं कि जान बची तो लाखो पाये। इसके बाद बदमाश जब परिवार की महिलाओं को बुरी नीयत से खींचकर खेत में ले जाने लगते हैं तो परिवार का नौजवान मर्द सहन नहीं कर पाता और जमकर विरोध करता है। बदमाश पहले उसे डराने के लिये ज़मीन पर उसके पांव के पास गोली मारते हैं। लेकिन वह अपने परिवार की मां बहन भाभी और पत्नी की इज़्ज़त बचाने को आखि़री दम तक लड़ता है। नतीजा यह होता है कि बदमाश उसको गोली मारकर मौके पर ही मौत की नींद सुला देते हैं। अब आप सपा के राज को गुंडा राज बताने वाले योगी राज की भाजपा सरकार की पुलिस का अमानवीय चेहरा देखिये। पुलिस इस घटना की ख़बर मिलने के दो घंटे बाद मौके पर पहंुची। उसने मामले को दबाने की भरपूर कोशिश की। पुलिस ने बाद में पीड़ित परिवार को मीडिया से छिपा दिया। पुलिस ने यह भी दावा किया कि केवल लूट हुयी है। बलात्कार के आरोप संदिग्ध हैं। इसके बाद केवल एक महिला के साथ रेप होने का पुलिस ने दावा किया। इसके बाद खुद पुलिस ने इसे आपसी रंजिश का मामला ठहराकर घटना की गंभीरता को कम करना चाहा। पुलिस ने यहां तक दावा किया कि पीड़ित परिवार ने शुरू में अपने कुछ पड़ौसियों पर ही इस हादसे का शक जताया था। यह बात हम सब जानते हैं कि खुद पुलिस किस तरह ऐसे मामलों में पीड़ितों को अकसर मजबूर करती है कि वे तहरीर घटना की वास्तविकता के हिसाब से नहीं बल्कि पुलिस के बताये अनुसार लिखें। इसके बाद पुलिस ने बलात्कार पीड़ित महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के बाबा आदम के सदियोें पुराने तरीके आज़माकर बाकायदा प्रैस वार्ता कर यह दावा किया कि प्राथमिक जांच में रेप की पुष्टि नहीं हुयी है। हालांकि मामला पूरे देश में चर्चा में आ जाने से पुलिस ने मामले की फोरंेसिक जांच का इंतज़ार करने का दावा किया है। सबको पता है कि कुछ दिन तक यह मामला मीडिया की वजह से चर्चा में रहेगा। इसके बाद बुलंदशहर हाईवे रेप और निर्भया दिल्ली गैंग रेप की तरह सरकार पुलिस प्रशासन ही नहीं खुद समाज भी इस केस को भूल जायेगा। आपको याद होगा अरूणा शानबाग जैसे चर्चित मामले में भी फैसला आने में पूरे 38 साल लग गये थे। और तो और जिस निर्भया का गैंग रेप मामला पूरे देश को हिला चुका है। उसको हल करने में भी पांच साल का टाइम लगता है। जबकि यह एक तरह से प्राथमिकता के आधार पर तय किया जाने वाला स्लैक्टि व रेयर आॅफ दि रेयरिस्ट केस था। हर बार चुनाव में सरकार बदलने और कानून बदलने के साथ हम लोग इस खुशफहमी का शिकार हो जाते हैं कि अब ऐसे हादसे फिर कभी नहीं होेंगे। हम हर बार यह याद दिलाते हैं कि ऐसे हादसे सत्ता नहीं व्यवस्था बदलने से रूकेंगे। लेकिन हमारी आवाज़ नक्कारखाने मंे तूती की आवाज़ बनकर रह जाती है। कुछ दिन ऐसी हर भयावह घटना के बाद खूब शोर मचता है। शासकों के कड़क बयान आते हैं। विपक्ष इन घटनाओं को जंगल राज बताकर कड़े शब्दों में निंदा करता है। सामाजिक और मानव अधिकार संगठन चिंता जताते हैं। लेकिन बदलता कुछ भी नहीं। एक तरह से हम सब ऐसी ही नई और दूसरी तीसरी गंभीर घटना का शिकार बनने को अभिषप्त है। सवाल यह भी उठता है कि अगर लोग इस तरह की वारदातों से बचने को डरकर रात में सफर करना बंद करदें तो क्या बदमाश दिन में इस तरह ही लूट और बलात्कार का दुस्साहस नहीं करेंगे? या हम लोग स्कूलोें अस्पतालों आॅफिसों बाज़ारों यहां तक कि थानोें और अपने अपनेे घरों तक में भी सुरक्षित रह गये है?
0हादसों की ज़द पर हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें,
ज़लज़लों के ख़ौफ़ से क्या घर बनाना छोड़ दें??
No comments:
Post a Comment