Saturday, 27 August 2016

वी आई पी बनाम कानून

*वीआईपी कानून से ऊपर क्यों?*


लोकतंत्र में तो सब को बराबर माना जाता है। क्या वीआईपी खुद को अंग्रेजों के रूप में राजा और आम आदमी को आज भी गुलाम मान रहे हैं?  
   
हमारे देश में लोकतंत्र है। लोकतंत्र संविधान से चलता है।  संविधान की नज़र में सब नागरिक बराबर हैं। इसीलिये कहा जताा है कि कानून सबके लिये बराब है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। कुछ दिन पहले एक केंद्रीय मंत्री यूपी के गाज़ियाबाद की एक कॉलोनी में अपनी बहन से राखी बंधवाने गये थे। जब वे इस कॉलोनी के गेट पर पहंुचे तो बैरियर बंद था। कॉलोनी के सुरक्षाकर्मी ने अपनी ड्यूटी ईमानदारी और साहस से निभाते हुए मंत्री के काफिले से उनका परिचय पूछा। जब तक मंत्री का सुरक्षाकर्मी मंत्री जी का परिचय देता। तब तक मंत्री जी का एक अन्य सुरक्षा अधिकारी इस सवाल से तुनक गया कि एक निजी कॉलोनी का मामूली होमगार्ड होता कौन है इतने बड़े वीआईपी को रोकने वाला?
   
उसने खुद ही कॉलोनी का बैरियर उठाना चाहा तो जाहिर बात है। जिस गॉर्ड की गेट पर ड्यूटी थी। उसने उसको गेट खोलने से रोका। इतनी बात पर कहासुनी हुयी और इसके बाद कॉलोनी के सुपरवाइज़र सहित अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रहे गार्ड की मंत्री जी के सुरक्षा अधिकारी ने पिटाई कर दी। पहले तो ‘कानून सबके लिये बराबर है‘वाली कहावत को असल ज़िंदगी में लागू करते हुए कॉलोनी के निवासियों की एसोसियेशन के सचिव ने मंत्री के सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी। लेकिन जब पुलिस मंत्री का पक्ष लेती नज़र आई और उसने मामला दबाव बढ़ने पर मात्र एनसीआर में दर्ज कर लीपापोती की तो सचिव महोदय ने गल्ती मान अपनी तहरीर ही वापस ले ली।
   
सवाल यह है कि अगर यह मामला इससे उलट मंत्री जी के सुरक्षा अधिकारी के साथ उस कॉलोनी के गार्ड या सुपरवाइज़र ने किया होता तो क्या तब भी पुलिस इसी तरह से पेश आती? हम एक पत्रकार होने के कारण दावे से कह सकते हैं ‘‘बिल्कुल नहीं‘‘। मंत्री जी का नाम सुनते ही पुलिस बिना तहरीर बिना रपट बिना जांच के सत्य जाने ही उस गार्ड और सुपरवाइज़र को पीटते हुए घसीटते हुए बिना देरी के थाने ले जाती। वहां उनकी जमकर थर्ड डिग्री से ख़बर ली जाती। उनको ऐसा सबक सिखाया जाता कि वे भविष्य में किसी भी वीआईपी से पंगा लेने की सपने में भी फिर से नहीं सोचे।
  
उनकी नौकरी भी ज़रूर जाती। इसके साथ ही अगर उनके बारे में जानने के लिये उस सोसायटी का कोई पदाधिकारी थाने आने की गलती करता तो गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम कर उसको भी सिफारिश करने का दुष्परिणाम भोगना पड़ता। सवाल यह भी है कि अगर आप मंत्री हैं तो क्या आप और आपका स्टाफ कानून से उूपर है? पुलिस और सारी व्यवस्था केवल आपकी ज़र ख़रीद गुलाम है? एक मंत्री अपनी बहन से राखी बंधवाने कहीं जाये इसमें किसी को कोई ऐतराज़ नहीं हो सकता। लेकिन वह सरकारी कारों के काफिले से जा ही क्यों रहा था? अगर यह गैर कानूनी न भी हो तो क्या यह अनैतिक नहीं है? कांग्रेस और भाजपा की सरकार में फिर अंतर ही क्या रह जाता है?
   
ऐसा एक बार नहीं कई बार साबित हो चुका है। जिन मामलों में भाजपा के पदाधिकारी मंत्री सांसद और सरकार से जुड़े अन्य वीआईपी कभी विमान लेट करा देते हैं तो कभी रेल घंटों लेट करा देते हैं। साथ ही उनके आसपास सफर करने वाले आम लोगों का टिकट होने के बावजूद सुरक्षा कारणों का हवाला देकर नीचे उतार दिया जाता है। आखि़र क्यों? क्या हम राजशाही में जी रहे हैं? क्या गोरे अंग्रेज़ चले गये अब काले अंग्रेज़ों ने उनके गैर बराबरी के तौर तरीकों को अपना लिया है?
 
ये दौलत आदमी की मुफलिसी को दूर करती है
मगर कमज़र्फ़ इंसां को और भी मग़रूर करती है।*

No comments:

Post a Comment