*दाना मांझी और क्या करता ?*
इक़बाल हिन्दुस्तानी
उड़ीसा के कालाहांडी के दाना मांझी की बेबसी मीडिया के लिये बड़ी ख़बर बन गयी। इसी राज्य की एक और ख़बर ज्यादा चर्चित नहीं हुयी। जबकि वह मांझी की आपबीती से भी वीभत्स है। बालेश्वर ज़िले के एक अस्पताल में एक बूढ़ी महिला की मौत हो गयी।
उसके शव को ठिकाने लगाने के लिये एक एएसआई ने दो मज़दूरों को भाड़े पर लिया। इन मज़दूरों ने अपने काम को आसान बनाने के लिये उस महिला की डैडबॉडी की हड्डियां तोड़ डालीं। इसके बाद इस बूढ़ी औरत की लाश को आराम से एक बोरे में बंद किया। बोरे को बांस में लटकाकर दोनों टांगकर ले गये। इस मामले में एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। लेकिन दाना मांझी के मामले में ऐसी किसी बड़ी कार्यवाही की ख़बर अब तक नहीं आई है।
जिससे समाज में यह संदेश जाये कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। दाना मांझी के मामले को लेकर अलबत्ता पूरे देश में एक बहस ज़रूर शुरू हो गयी है। कुछ लोगों का दावा है कि सबसे पहली ड्यूटी उस पत्रकार की बनती थी, जिसने यह ख़बर अपने कैमरे में कै़द की। यहां तक कि उस पत्रकार को कुछ लोग देश की छवि ख़राब करने का ज़िम्मेदार ठहराने से भी नहीं चूके। अलबत्ता उसकी किसी ने बाद में भी मदद की हो। यह ख़बर अब तक केवल बहरीन से आई है। उसमें कहा गया है कि वहां के पीएम सलमान ने दाना मांझी को अपने दूतावास के द्वारा कुछ रकम मदद के तौर पर भेजी है। यह कितनी है। अभी यह नहीं पता लगा है।
अगर हम यह बात एक मिनट को मान भी लें कि उस रिपोर्टर की पहली मानवीय और नागरिक ज़िम्मेदारी बनती थी कि वह दाना मांझी की मदद करता। लेकिन यहीं एक सवाल और पैदा होता है कि क्या 12 किलोमीटर के इस अजीब ओ गरीब सफर में और अन्य सैंकड़ों लोगों वाहन मालिकों और सरकारी कारिंदों ने उसको अपने कांधे पर अपनी मृत पत्नी का शव ढोते नहीं देखा होगा? देखा होगा। ज़रूर देखा होगा। लेकिन वे सब भी उसी समाज का हिस्सा हैं। जिसका वह पत्रकार रहा है। आज का हमारा समाज जो दूसरों की जान लेने तक से अपने किसी स्वार्थ के लिये नहीं हिचकता। वो दाना मांझी की सहायता को भला क्यों आगे आने लगा? सब कमियों और ख़राबियों का ठीकरा सरकार के सर पर फोड़ने वाला संवेदनहीन और अंतर्मुखी नागरिक खुद कितना काहिल बन चुका है।
इस नंगे सच को देखने को कोई तैयार नहीं है। हालांकि सरकार ने इस मामले में और रूटीन मामलों की तरह जांच का आदेश दे दिया है। लेकिन उसने ऐसा कोई मैकेनिज़्म तलाशने की कोई कोशिश नहीं की है। जिससे भविष्य में किसी और दाना मांझी को अपनी पत्नी या परिजन की लाश अपने कांधे पर न ढोनी पड़े। दरअसल सरकार भी उसी समाज से चुनी गयी है। जिसकी बेशर्मी और बेहायाई की हम पहले ही काफी चर्चा कर चुके हैं। यह बात हमारी समझ में नहीं आती कि हम यह कैसी उन्नति प्रगति और विकास कर रहे हैं। जिसमें मानवता संवेदनशीलता और परेशान हाल इंसान की मदद को प्राथमिकता देने का कोई कॉन्सेप्ट ही नहीं है।
हालांकि दाना मांझी ने यह साफ कर दिया है कि उसने किसी से मदद ही नहीं मांगी। उसका यह भी कहना है कि पत्नी की मौत के बाद उसका दिमाग काम ही नहीं कर रहा था कि अब क्या करे? इसलिये पत्नी को कांधे पर लादकर चलने के अलावा उसके पास कोई दूसरा चारा ही नहीं था। लेकिन हम सबको खुद से सवाल तो पूछना ही चाहिये कि हम पहले पत्रकार हैं या इंसान ?