Monday, 28 March 2016

कन्हैया

कन्हैया को हीरो किसने बनाया?
इक़बाल हिन्दुस्तानी

उसकी सोच की तुलना जनवादी भगत सिंह से की जा सकती है! कानून से पहले ही मीडिया ने कन्हैया का ट्रायल जारी रखा हुआ है। कांग्रेस के एक नेता ने उसकी सोच की तुलना आज़ादी के सिपाही भगत सिंह से कर दी। इस पर यह सवाल उठ रहा है कि एक ‘देशद्रोही’ की तुलना एक क्रांतिकारी से कैसे की जा सकती है? एक मोदी भक्त अनुपम खेर यहां तक कह रहे हैं कि ज़मानत पर जेल से बाहर आया कोई आदमी कैसे हीरो बन सकता है? खेर तो खैर अधिकांश फिल्मों में विलेन का रोल करते रहे हैं। अब आम आदमी की नज़र में भी विलेन जैसी बातें करने लगे हैं। खेर को इतना भी नहीं पता कि जब तक कन्हैया पर आरोप साबित न हो जायें वह बेकसूर ही माना जायेगा।
 
इसके बावजूद पहले उसकी उसके समर्थकों और पत्रकारों की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में संघ परिवार के लोगों ने पिटाई की। अब एक गुमनाम पोस्टर छापकर कन्हैया को मारने वाले को 11 लाख का इनाम देने का ऐलान किया गया है। इससे पहले यूपी का एक भाजपा नेता कन्हैया की जीभ काटकर लाने वाले को 5 लाख का पुरस्कार देने की बात कह चुका है। यह अच्छी बात है कि बीजेपी ने उस नेता को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कन्हैया ने अब तक ऐसा कुछ भी न तो किया है और न ही कहा है जो जानकारों के मुताबिक देशद्रोह की श्रेणी में आता हो। उसने भारत विरोधी नारों को भी गलत बताया है। नारे उसने लगाये भी नहीं। इसके बावजूद कन्हैया और जेएनयू को वामपंथी सोच का होने की वजह से लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
 
सरकार और संघ परिवार से असहमति और विरोध देश का विरोध और देशद्रोह कैसे माना जा सकता है? अब खुद मोदी सरकार ने यह मान लिया है कि इस विवादित कानून की समीक्षा की जा रही है । संघ परिवार का देश के तिरंगे में भी विश्वास नहीं रहा तभी पांच दशक तक संघ के कार्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया गया। उसकी सोच के समर्थक गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी। एक वर्ग विशेष के खिलाफ लगातार साज़िश रचने, उनका बहिष्कार करने और उनको तरह तरह से अलग थलग करने का आरोप भी संघ पर बार बार लगता है। ईसाई मिशनरी भी धर्म परिवर्तन के बहाने उसके निशाने पर रहते हैं।
 
गरीबों मज़दूरों कमज़ोरों किसानों नौजवानों दलितों और अल्पसंख्यकों की समस्यायें दूर कर उनको देश की प्रगति व उन्नति में पर्याप्त हिस्सेदारी देने की बजाये संघ हिंदुत्व का राग अलापता रहता है। उसके एजेंडे में शिक्षा का भगवाकरण और संविधान का हिंदूकरण करना सबसे अहम रहा है। दूसरी तरफ कन्हैया चूंकि वामपंथी विचारधारा से जुड़ा है। इसलिये अब संघ के निशाने पर वामपंथ ही है। उसको पता है कि उनकी सही मायने में सेकुलर गरीब समर्थक और वास्तव में समाजवादी वैकल्पिक नीतियां उसके अस्तित्व के लिये चुनौती हैं। संयोग से पहले केजरीवाल फिर नीतीश कुमार और अब कन्हैया के रूप में संघ परिवार को चुनौती देने वाला जो तीसरा नेता सामने आया है वह समाजवादी सेकुलर व वामपंथी सोच से ही जुड़ा है।
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की संघ की मंशा पूरी न होने देने के लिये मुसलमान या अल्पसंख्यक नहीं बल्कि कन्हैया जैसे सेकुलर और निष्पक्ष हिंदू ही बड़ी तादाद में उसका विरोध कर रहे हैं। देश की जनता को धर्म के नाम पर कुछ समय तक ही बहकाया जा सकता है। संघ परिवार इस सच को देख नहीं पा रहा है कि मोदी सरकार बने दो साल भी नहीं हुए उससे पटेल नाराज़ मराठा नाराज़ जाट नाराज़ किसान नाराज़ मज़दूर नाराज़ छात्र नाराज़ व्यापरी और उद्योगपति निराश युवा ख़फ़ा और मीडियम क्लास हताश होता जा रहा है। क्या ये सब हिंदू नहीं हैं? बजट में जो टोटके और ढकोसले मोदी सरकार ने इन वर्गों को बहलाने और बहकाने को पेश किये हैं उनसे बिना ठोस परिणाम सामने आये ये सब भाजपा को माफ करने वाले नहीं हैं।
 
इसलिये संघ परिवार एक बात साफ तौर पर समझ ले कि अब वह सत्ता में है और उसको सबकी भलाई का काम कर के दिखाना होगा। अब वह भावनाओं की राजनीति और हिंदू ध््राुवीकरण का साम्प्रदायिक कार्ड बार बार नहीं चला पायेगा। यही वजह है कि कन्हैया मोदी सरकार को एक मामूली छात्र नेता से वामपंथी होने की वजह से अपनी सरकार के लिये ख़तरे की घंटी नज़र आ रहा है। लेकिन एक सच और भी है। जितना ही कन्हैया और केजरीवाल जैसे मोदी विरोधियों को ध्मकाया डराया या कानून के जाल में फंसाया जायेगा वे और बड़ी चुनौती बनते जायेंगे। कन्हैया ने चेतावनी के लहजे में दो टूक कहा भी है कि वे भारत के संविधान को मानते हैं, नागपुर के भगवा संविधान को नहीं।  
 
ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं,
तुमने मेरा कांटों भरा बिस्तर नहीं देखा।

No comments:

Post a Comment