Monday, 21 March 2016

"भारतमाता की जय"

100 बार कहेंगे ‘भारतमाता की जय’!

0क्या आप एक बार कहेंगे भारतमाता के सब बच्चे बराबर हैं? 
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बयान दिया कि युवाओं को भारतमाता की जय का नारा लगाना चाहिये। उनकी सोच है कि इससे जनता में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना बढ़ेगी। उनको यह भी लगता है कि ऐसा करने से जेएनयू जैसी घटनायें नहीं होंगी। सरसरी तौर पर देखें तो यह बात ठीक भी लगती है। भागवत ने इसके लिये न तो कोई कानून बनाने की बात कही और न ही यह चेतावनी दी कि जो यह नारा नहीं लगायेगा वह देशभक्त नहीं माना जायेगा। लेकिन एमआईएम प्रमुख ओवैसी जो देश के कट्टरपंथी मुसलमानों के नेता बनने का सपना देख रहे हैं, अपने आप ही ऐलान करने लगे कि उनकी गरदन पर कोई छुरी रखकर भी उनसे भारतमाता की जय नहीं कहला सकता।
 
हालांकि राज्यसभा में जाने माने गीतकार जावेेद अख़्तर ने ओवैसी को उनकी जगह बताते हुए तीन बार भारतमाता की जय का नारा लगाकर मुसलमानों की तरफ से माकूल जवाब दे दिया है। लेकिन जिसका डर था वही बात हो गयी। महाराष्ट्र विधानसभा में एमआईएम के एक विधायक को शिवसेना के विधायक ने जबरन ऐसा नारा लगाने को कहा और जब ऐसा नहीं हो सका तो पता नहीं कौन से नियम के तहत उस एमआईएम विधायक को सदन से निलंबित कर दिया गया। हमारा कहना है कि हम 100 बार भारतमाता की जय का नारा लगा सकते हैं। इसमें बुराई क्या है? भारत हमारी मातृभूमि है। देश एक तरह से मां ही तो है।
   
लेकिन  जब उसको देवी बनाकर पूजा करने और ज़ोर ज़बरदस्ती से नारा लगवाने की बात आती है तो वंदेमातरम की तरह उसका एक वर्ग विरोध करने पर उतर आता है। हमारा सवाल यह भी है कि भारतमाता की जय बोलना क्या देशभक्ति का एकमात्र पैमाना बनाया जा सकता है? जो संघ परिवार इस नारे पर इतना ज़ोर दे रहा है और इसको न बोलने वालों को ग़द्दार और देश से निकालने की असंभव बात कह रहा है, क्या वे खुद भारतमाता की परिभाषा जानते हैं? क्या देश सिर्फ एक ज़मीन का टुकड़ा है? उसमें रहने वाले उस भारतमाता के बच्चे नहीं हैं? क्या संघ उन बच्चो को बराबर मानता है? नहीं। वो तो केवल हिंदुओं की बात करते हैं।
 
अल्पसंख्यकों खासतौर पर मुसलमानों को लेकर संघ की क्या सोच है यह बात अब किसी से छिपी नहीं रह गयी है। इससे पहले गुजरात चुनाव के दौरान ज्वाइंट कमैटी ऑफ मुस्लिम ऑर्गनाइज़ेशन फॉर इंपॉवरमेंट नाम की दस तंजीमों की संयुक्त कमैटी का चेयरमैन सैयद शहाबुद्दीन को बनाया गया था । शहाबुद्दीन की मांग थी कि अगर भाजपा मुसलमानों को लेकर वास्तव में गंभीर है तो 20 ऐसी विधानसभा सीटों पर चुनाव में मुसलमानों को टिकट दें जहां मुसलमानों की आबादी 20 प्रतिशत तक है। साथ ही मोदी से दंगों के लिये माफी मांगने की बिना शर्त बात कही गयी थी। इस तरह की अच्छी पहल कांग्रेस सिखों से माफी मांगकर कर चुकी है।
 
हालांकि दंगों के लिये माफी मांगने या खेद जताने के इस प्रस्ताव पर भी सारा मुस्लिम समुदाय एकमत नहीं है लेकिन यह एक अच्छी शुरूआत हो सकती थी। दरअसल राजनीति के जानकार दावा करते हैं कि मोदी ऐसा कभी नहीं करेंगे और ना ही उन्होंने ऐसा अब तक किया है क्योंकि ऐसा करने से उनका कट्टरपंथी हिंदू समर्थक उनसे नाराज़ हो जायेगा। उनका कहना है कि यह पेशकश इसलिये भी स्वीकार नहीं होगी क्योंकि भाजपा पर आरएसएस का नियंत्रण है और वह किसी कीमत पर नहीं चाहेगी कि जो काम वह अपनी सोची समझी नीति के हिसाब से कर रही है उससे मोदी ज़रा भी पीछे हटे सबको पता है कि भाजपा राममंदिर, मुस्लिम पर्सनल लॉ, अल्पसंख्यक आयोग, कश्मीर की धारा 370, वंदे मातरम, मुस्लिम यूनिवर्सिटी, हिंदू राष्ट्र, धर्मनिर्पेक्षता और आतंकवाद को लेकर विवादास्पद राय रखती है। इसी साम्प्रदायिक सोच का नतीजा है कि वह आतंकवादी घटनाओं में पकड़े गये बेक़सूर नौजवानों को आयोग द्वारा जांच के बाद भी रिहा करने के सरकार के प्रयासों का जोरदार विरोध करती है। वह सबको भारतीय ना मानकर हिंदू मानने की ज़िद करती है। वह दलितों के आरक्षण में मुसलमान दलितों को कोटा देनेेेे या पिछड़ों के कोेटे में से अल्पसंख्यकों को कोटा तय करने या सीधे मुसलमानों को रिज़र्वेशन देने का विरोध करती है जबकि सच्चर कमैटी की रिपोर्ट चीख़ चीख़कर मुसलमानों की दयनीय स्थिति बयान कर रही है।
 
भाजपा के नियंत्रणकर्ता आरएसएस के गुरू गोलवालकर के विचार बंच ऑफ थॉट्स में धर्म के आधार पर देशभक्ति का निर्धारण तक किया गया है। भाजपा से हिंदूवादी राजनीति को छोड़ने की आशा करना ठीक ऐसा ही होगा जैसे किसी बार के संचालक से वहां शराब ना पिलाने की मांग करना या नाई से बाल काटने से परहेज़ करने की अपील करना। इतिहास गवाह है कि 1984 में भाजपा लोकसभा की मात्र 2 सीटों तक सिमट कर रह गयी थी लेकिन हिंदूवादी राजनीति करने के लिये जब उसने रामजन्मभूमि विवाद को हवा दी तो वह दो से सीधे 88 सीटों पर जा पहुंची। इसके बाद उसने उग्र हिंदूवाद की लाइन पकड़कर पार्टी को पहले डेढ़ सौ और अब 282 सीटों तक पहुंचा कर अपने बल पर सत्ता तक पहुंचा दिया है।
 
उसके होंठों की तरफ़ न देख वो क्या कहता है,
उसके क़दमों की तरफ़ देख वो किधर जाता है ं

No comments:

Post a Comment