Thursday, 29 August 2019

कश्मीर की 370

कश्मीर को 370 से क्या हासिल हुआ?

0मुख्यधारा के मीडिया के एकतरफ़ा प्रचार के सामने शायद ही आपको यह पढ़कर विश्वास आये कि कश्मीर से अभी तक अनुच्छेद 370 न तो पूरी तरह हटा है और न ही वहां यह पूरी तरह अब तक लागू था। अभी केवल इसके भाग 2और 3 ही हटाये गये हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस की केेंद्र सरकारें इसको 90 प्रतिशत से अधिक पहले ही निष्क्रिय कर चुकी थीं। देखना यह है कि कश्मीर की ज़मीन नहीं कश्मीरियों का दिल सरकार कैसे जीतती है।          

        

  कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 का भाग एक राष्ट्रपति को यह अधिकार देता है कि वे उसमें संशोधन या कमी बेशी कर सकते हैं। मोदी सरकार ने इसी के तहत इस धारा के भाग दो और तीन समाप्त कर दिये हैं। धारा 370 पूरी तरह से अभी ख़त्म नहीं की गयी है। जितना कुछ किया गया है। उसके लिये भी कश्मीर की संविधान सभा से प्रस्ताव आना ज़रूरी था। लेकिन वहां की संविधान सभा 1957 में ही भंग हो चुकी है। ऐसे में यह प्रस्ताव वहां की निर्वाचित विधानसभा से आ सकता था। लेकिन वहां चुनी हुयी सरकार भी नहीं है।

    मोदी सरकार ने इसके लिये गवर्नर के प्रस्ताव का सहारा लिया है। लेकिन यह प्रस्ताव कोर्ट में टिकना कठिन ही है। सवाल यह है कि फिर इससे पहले के संशोधन कांग्रेस की केंद्र सरकारों ने कैसे कियेतो इसके लिये नेहरू ने वहां के निर्वाचित मुख्यमंत्री और लोकप्रिय नेता शेख अब्दुल्लाह को अपने हिसाब से न चला पाने की वजह से एक दशक से अधिक जेल में डाल दिया था। बाद में शेख के बहनोई गुलाम मुहम्मद बख़्शी को चापलूसी की वजह से सीएम बनाकर उनसे अपने मनमाफिक एक के बाद एक प्रस्ताव पास कराकर 370 को 90प्रतिशत से अधिक ख़त्म कर दिया गया।

    कम लोगों को पता होगा कि 370 पूरी तरह लागू रहते केंद्र के जो 97 अधिकार वहां प्रतिबंधित थे। उनमें से कांग्रेस सरकारों ने तिगड़म और शॉर्ट कट से कश्मीर में 370 में संशोधन कर 94 लागू कर दिये। ऐसे ही राज्य और केंद्र के समवर्ती सूची के 395 में से 260कानून लागू कर दिये गये। इतना ही नहीं राज्य के अधिकार क्षेत्र वाले 47 कानूनों में से भी 26कांग्रेस की सरकारों ने धीरे धीरे लागू कर दिये। इससे कश्मीरियों में असंतोष पनपने लगा था। लेकिन उनकी नाराज़गी उस समय अधिक बढ़ी जब कांग्रेस ने वहां के चुनाव में धांधली करनी शुरू की। जो लोग जीते उनको हारा हुआ घोषित कर दिया गया।

    इसके बाद कई बार कश्मीर की निर्वाचित सरकारें राजनीतिक कारणों से बर्खास्त की गयीं। इस दौरान बढ़ती लूटखसोट से कश्मीरियों का नेशनल कांफ्रेंस से भी मोहभंग होने लगा। बची खुची कसर फारूक़ अब्दुल्लाह ने कश्मीर में विलेन बन चुकी कांग्रेस से गठबंधन करके पूरी कर दी। इसके बाद हमारे पड़ौसी दुश्मन पाकिस्तान को कश्मीर के युवाओं को अलगाववाद और आतंकवाद की तरफ खींचने का मौका मिल गया। जहां तक धारा 370 का सवाल है। उससे कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा ज़रूर मिला। लेकिन इस धारा से कश्मीरियों का कोई लाभ होता नज़र नहीं आया।

    आज अगर मोदी सरकार ने इसे ख़त्म करने की प्रक्रिया शुरू कर कश्मीर का विकास करने की नीयत का एलान किया है तो हम सबको उनपर विश्वास करके कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। यह बात एक हद तक सच है कि धारा370 की वजह से कश्मीर में बाहरी लोगों के ज़मीन न ख़रीद पाने की वजह से भी वहां विकास नहीं हो पा रहा था। लेकिन देश के अन्य11 राज्यों की तरह कश्मीर में ज़मीन ख़रीदना अभी भी शेष भारतीयों के लिये आसान नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि जम्मू कश्मीर केंद्र शासित होने के बावजूद अनुच्छेद 239 ए की धारा 13 के अनुसार सातवां शेड्यूल कहता है कि राज्य के पास 61 और केंद्र के पास 52विषय रहेंगे।

     राज्य के इन 61 सब्जैक्ट में अहम ज़मीन का मामला भी शामिल है। केंद्र के मुख्य विषयों में बड़ा मुद्दा पुलिस और कानून व्यवस्था शामिल है। मोदी जी ने वादा किया है कि कश्मीर के हालात सुधरते ही उसको फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दे दिया जायेगा। अब सवाल आता है कि मोदी सरकार का यह फैसला कोर्ट में टिकेगा या नहींतो इसके बारे में हम वेट ही कर सकते हैं। लेकिन कुछ समय पहले राज्य का हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट धारा370 को स्थाई बताकर उसे हटाने से मना कर चुके हैं। जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो उसकी हायतौबा को समझा जा सकता है।

    वह धमकी चाहे जो दे लेकिन इस समय उसके हालात इतने नाजुक हैं कि अगर वह जंग की बात सोचता भी है तो उसका दिवाला निकलने में देर नहीं लगेगी। उसको अफ़गानिस्तान के तालिबान ने भी कश्मीर से उनका कोई लेना देना न होने की बात कहकर उसकी औकात बता दी है। साथ ही दुनिया के लगभग सभी मुस्लिम मुल्क उसकी आतंकवादी छवि होने की वजह से उसके साथ कश्मीर मुद्दे पर न केवल खड़े होने से बच रहे हैं बल्कि खुलकर कई देश हमारे साथ आ गये हैं। अमेरिका ने तो उसे गच्चा दे ही दिया है। उसका खास चीन भी उसे संयम बरतने की सलाह दे रहा है।

    संयुक्त राष्ट्र संघ भी इस मामले में अपनी कोई भूमिका होने से पाकिस्तान का रोना सुने बिना ही पल्ला झाड़ रहा है। कुल मिलाकर हालात हमारी सरकार हमारे देश और कश्मीर की भलाई के पक्ष में अधिक नज़र आ रहे हैं। यह सच हमें स्वीकार कर लेना चाहिये कि पहले1947 में कश्मीर के आज़ाद रहने के एलान के बावजूद पाकिस्तान ने क़बाइलियों की शक्ल में धोखे से अपने सैनिक वहां भेजकर अवैध कब्ज़ा करना चाहा। जब वहां के राजा हरिसिंह ने भारत के साथ रहने का लिखित दस्तावेज़ हस्ताक्षर कर दिया तो भी पाकिस्तान कश्मीर की बड़ी आबादी मुस्लिम होने की वजह से उसे जोर ज़बरदस्ती से पाकिस्तान में मिलाने की नाकाम चालें चलता रहा।

     लेकिन उसको हर बार मुंह की खानी पड़ी। सवाल यह भी है कि अगर पाक इस्लाम धर्म के नाम पर बना था तो बंग्लादेश उससे 24 साल बाद ही अलग क्यों हो गयासवाल यह भी है कि कश्मीर के तीन हिस्से रहे हैं। जम्मू हिंदू बहुल है। लद्दाख़ बौध बहुल है। इन दोनों क्षेत्रोें में आतंकवाद और अलगाववाद की कोई प्रॉब्लम नहीं रही है। लेकिन अकेली कश्मीर घाटी ही मुस्लिम बहुल है। वहां कुछ लोग भारत के साथ कुछ आज़ाद तो कुछ पाकिस्तान के साथ रहने की वकालत करते रहे हैं। पाकिस्तान भी इनको ही भड़काने हथियार उठाने या विदेशी आतंकियों को शरण देने के लिये तैयार कैसे और क्यों कर सका है?

    वहां से कश्मीरी पंडितों को इस्लामी कट्टरता आने के बाद बड़ी बेदर्दी से निकाला गया। वहां आईएसआईएस के झंडे भी लहराये जाते हैं। जो कोई भी सरकार सहन नहीं कर सकती। कश्मीर समस्या का इसका मतलब एक धार्मिक कोण भी मौजूद रहा है। जब तक हम रोग की असली जड़ को स्वीकार नहीं करेंगे। तब तक न तो उसकी ठीक से जांच हो सकती है और न ही उसका अच्छा और लगातार इलाज हो सकता है। एक तरह से कश्मीर के नासूर की सर्जरी शुरू हो गयी है। अब हम सबको दुआ करनी चाहिये कि मरीज़ भला चंगा हो जाये।                                                   

0 न हमसफ़र से न हमनशीं से निकलेगा,

  हमारे पांव का कांटा हमीं से निकलेगा ।।                   

No comments:

Post a Comment