3 तलाक़ क़ानून सामाजिक सुधार है!
0मोदी सरकार की नीयत चाहे जो रही हो लेकिन एक बार में तीन तलाक़ जुर्म बनाने का कानून मुस्लिम समाज की एक बड़ी बुराई रोकने में कामयाब साबित होगा। यह ठीक है कि भाजपा की सियासत और उसकी सरकारों के कई फै़सले मुस्लिम विरोधी भी होते हैं। मगर इस वजह से उसके अच्छे कामों का विरोध नहीं किया जाना चाहिये।
इत्तेहाद मुस्लिम कौंसिल और बरेली मरकज़ के मुखिया मौलाना तौक़ीर रज़ा खां उन गिने चुने मुस्लिम विद्वानों में से एक हैं। जिन्होंने तीन तलाक़ कानून का निडरता और दूरअंदेशी से खुलकर समर्थन किया है। हालांकि मौलाना रज़ा खां भी मोदी और भाजपा सरकारों के गलत व मुस्लिम विरोधी कई फ़ैसलों की पूर्व में जमकर आलोचना और विरोध करते रहे हैं। लेकिन मुसलमानों को यह समझना चाहिये कि विरोध केवल विरोध के लिये नहीं होना चाहिये। एक बार में एक साथ तीन तलाक़ जिसको तलाक़ ए बिद्दत यानी बुरी तलाक़ कहा जाता है।
मुस्लिम समाज में लंबे समय से विवाद का मुद्दा बनी हुयी थी। हालत यह थी कि किसी पति द्वारा गुस्से नशे और किसी गलतफहमी में बहककर आवेश में दी गयी इंस्टैंट तीन तलाक़ भी मौलानाओं ने मान्य बता रखी थी। जबकि इस तरह की तीन तलाक़ एक साथ एक सांस में देकर मियां बीवी का रिश्ता ख़त्म करने का कोई उल्लेख कुरान पाक में नहीं मिलता है। कम लोगों को पता होगा कि सुप्रीम कोर्ट और मोदी सरकार ने तीन माह में तीन तलाक पूरी कर मुस्लिम पति पत्नी को इस्लामी तरीके से अलग होने से अभी भी नहीं रोका है।
यानी अगर किसी मुसलमान को अपनी बीवी से अलग होना है तो वह अच्छी तरह से ठंडे दिमाग़ से सोच समझकर तीन माह में तलाक़ की प्रक्रिया पूरी कर अभी भी उसको छोड़ सकता है। इसका एक फ़ायदा यह होगा कि अगर वह फिर से अपनी बीवी को अपनाना चाहे तो उसको हलाला की ज़लालत से नहीं गुज़रना होगा। वह उससे सीधे निकाह कर सकता है। तीन माह में तलाक पूरी होने से पति पत्नी को समझौता करने का भी पूरा समय मिलेगा। ऐसा होने से जल्दबाज़ी गुस्से या भावनाओं में बहकर होने वाली एक साथ तीन तलाक़ से बरबाद होने वाले परिवार बच सकेंगे।
अब सवाल यह आता है कि सरकार ने तीन तलाक़ के खिलाफ जो कानून बनाया है। उसमें सिविल मामले को क्रिमनल क्यों बनाया है?यानी एक बार में तीन तलाक़ देने वाले को तीन साल की सज़ा का प्रावधान क्योें रखा है?हमारा मानना है कि ऐसा करने से ही इंस्टैंट तीन तलाक़ देने वाले अपनी मनमानी और महिला विरोधी सोच से डरकर बाज़ आ सकेंगे। जिन लोेगों ने कानून को विस्तार से नहीं पढ़ा है। उनको यह भी नहीं पता होगा कि अगर तीन तलाक़ देने वाला पति अपनी ग़ल्ती मानकर भूल सुधार करना चाहे तो अपनी पत्नी को विश्वास में लेकर उससे समझौता करके केस ख़त्म करा सकता है।
साथ ही उसकी पत्नी चाहे तो वह ज़मानत पर बाहर भी आ सकता है। वह जब तक उसको ठीक से रखेगा और गुज़ारा भत्ता देता रहेगा वह बाहर रहेगा। जैसे ही वो उसे घर से निकालेगा या मनमानी करेगा वह पत्नी की शिकायत पर ज़मानत खारिज होने पर फिर से जेल चला जायेगा। इस दौरान तीन माह की तलाक़ का उसका विकल्प खुला है। जो लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि अगर पति जेल चला जायेगा तो पत्नी को गुज़ारा भत्ता कौन देगा?उनसे पूछा जाना चाहिये कि जो लोग बिना तलाक दिये अपनी पत्नी को घर से निकाल देते हैं। जिनमें मुसलमान भी बड़ी तादाद में शामिल हैं। उनकी पत्नी को गुज़ारा भत्ता कौन देता है?
साथ ही जो पति अपनी पत्नी के साथ हिंसा करते हैं। जो पति पत्नी को गैर कानूनी या नाजायज़ काम के लिये मजबूर करते है। जो पति अपनी पत्नी पर दहेज़ लाने के लिये आयेदिन अत्याचार और उत्पीड़न करते हैं। जो पति अपने बच्चे की हत्या या बलात्कार तक कर देते हैं। जो पति अपने सुसराल वालों पर आपसी विवाद में आपे से बाहर होकर जानलेवा हमले कर देते हैं। उनके खिलाफ जब रपट दर्ज होती है। जब वे जेल चले जाते हैं। उस दौरान पत्नी को गुज़ारा भत्ता कौन देता है?
क्या पत्नी पति के हर अत्याचार बलात्कार अप्राकृतिक कुकर्म साली या सलज के साथ अवैध संबंध हिंसा हराम काम या नाजायज़ मांग पर इसलिये चुप रहती है कि अगर उसने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने उसके पति को जेल भेज दिया तो फिर वह गुज़ारा भत्ता किससे और कैसे लेगी? नहीं सोचती ना?तो जो तीन तलाक़ उसकी ज़िंदगी को जीते जी दोज़ख़ बना रहा हो उसके बच्चों को दर दर की ठोंकरें खाने को मजबूर कर रहा हो और उसके माता पिता को भारी मुसीबत में डालने जा रहा हो उस पर वह इस डर से चुप क्यों रहे कि उससे रिश्ता ख़त्म करने वाले पति को जेल हो गयी तो उसको गुज़ारा भत्ता कौन देगा?
ऐसे और भी कई मामले और अपराध पति करता है। जिससे वह जेल चला जाता है। उस हालत में पत्नी को गुज़ारा भत्ता कौन देता है?सच तो यह है कि यह कानून लागू होने के बाद जब कुछ बिगड़े हुए पति तीन तलाक़ देते ही तीन मिनट के अंदर जेल में दिखाई देंगे तो बाकी के ऐसा करने से पहले सौ बार सोचेंगे। जो लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि हिंदू अपनी पत्नी को बिना तलाक दिये ही छोड़ देते हैं। उनका तो कुछ नहीं बिगड़ता या बहुत लंबे समय तक कानूनी कार्यवाही चलने के बाद उनको सज़ा मिलती है। हमारा मानना है कि समाज सुधार के लिये बुरी नहीं अच्छी बातों से नसीहत लेनी चाहिये।
जो कट्टरपंथी अभी भी यह दावा कर रहे हैं कि वे सरकार के इस कानून को नहीं मानेंगे और एक साथ तीन तलाक़ पर ही पति पत्नी का रिश्ता ख़त्म करा देंगे। वो भूल रहे हैं कि1986 के शाहबानो केस के बाद राजीव सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट देने के बावजूद जो तलाक़शुदा पत्नियां आईपीसी की धारा 125 के तहत कोर्ट गुज़ारा भत्ता अपने पति से दिलवाने के लिये जाती है। कोर्ट उनको गैर इस्लामी बताये जाने के बावजूद गुज़ारा भत्ता दिला रहा है। इतना ही नहीं जो मुस्लिम पति अपनी गल्ती या खुदगर्जी में अपनी पत्नी को अब तक जबरन तलाक देकर घर से निकाल देते थे।
उनके खिलाफ उनके सुसराल वाले फर्जी दहेज़ एक्ट का अकसर केस दर्ज कराकर पति के पूरे परिवार को जेल की हवा खिला देते थे। जो कानून से सबक नहीं सिखा पाते वो खुद दो दो हाथ कर लेते हैं। इसका मतलब साफ है कि एक बार तीन तलाक के खिलाफ कानून बन गया है तो कोई मौलाना कोई मौलवी और कोई कट्टरपंथी एक साथ तीन तलाक़ देने वाले पति को बचा नहीं पायेंगे। हमारा कहना है कि कुछ समय बाद पूरा मुस्लिम समाज इस कानून को स्वीकार कर लेगा और अपने समाज के हित में पायेगा।
0 हाथ से हाथ छुड़ाना कोई ज़रूरी तो नहीं,
साथ रहकर भी कई लोग बिछड़ जाते हैं ।।
No comments:
Post a Comment