दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘भविष्य के भारत’ पर विचार रखते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जो कुछ कहा वो उनके विरोधियों के लिये ही नहीं बल्कि अब तक चली आ रही भाजपा की रणनीति के लिये भी नया है। सवाल यह है कि क्या संघ की कथनी की तरह करनी पर भी इसका कोई बदलाव नज़र आयेगा या ये सब मोदी सरकार की नाकामियोें से पार पाने को सुनियोजित चुनावी रणनीति है?
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आज देश में सबसे शक्तिशाली संगठन है। उसकी 57 हज़ार यूनिट में प्रतिदिन 15 से 20 लाख लोग एकत्र होते हैं। उसके 36 से अधिक प्रकोष्ठ हैं। आप उसे पसंद करें या नापसंद लेकिन उसके वजूद से इनकार नहीं कर सकते। हालांकि संघ को उसके विरोधी साम्प्रदायिक और कट्टर फासिस्ट संस्था मानते हैं। लगभग सारे ही विपक्षी दल उससे दूरी बनाकर रखते हैं। संघ अब तक जो कुछ कहता रहा है। इस बार उससे कुछ अलग हटकर उसने संविधान और तिरंगे झंडे को सर्वोच्च बताया है।
संघ ने मुसलमानों को भी हिंदूराष्ट्र के अस्तित्व के लिये ज़रूरी माना है। इसका मतलब यह भी समझा जा सकता है कि जब मुसलमानों को विरोधी और आतंकी बनाकर नहीं डराया जायेगा तब तक हिंदू एक होकर भाजपा को सपोर्ट नहीं कर सकता। संघ ने आज़ादी के आंदोलन मेें कांग्रेस सहित विभिन्न गैर हिंदूवादी विचारधाराओं का भी योगदान स्वीकार किया है। उसने आरक्षण को भी जातीय भेदभाव ख़त्म होने तक जारी रखने की ज़रूरत बताई है। हालांकि संघ ने समलैंगिकता तक को मान्यता दे दी है। लेकिन कश्मीर की धारा 370, 35 ए और हिंदू राष्ट्र के अपने दूरगामी मकसद को अभी भी नहीं छिपाया है।
राजनीति का हिंदूकरण और हिंदुओं का सैन्यकरण करके देश को हर हाल में हिंदूराष्ट्र बनाने का उसका मिशन जारी रहेगा। संघ ने अपने इस संवाद में विपक्षी दलों को सवाल और शंकाएं दूर करने के लिये आमंत्रित किया था। लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के संघ के प्रोग्राम में जाने को लेकन पिछले साल हुयी आलोचना से कोई भी सेकुलर नेता संघ के सम्मेलन में शरीक नहीं हुआ। हालांकि यह एक तरह से वैचारिक छुआछूत ही है। अगर हम अपने विरोधी देश से अपने तमाम सैनिकों के बलिदान के बाद भी बात कर सकते हैं तो संघ से भी एक न दिन उसके विरोधियों को बात करके ही मानसिक और तार्किक स्तर पर उसको मात देनी होगी।
हालांकि संघ ने जो कुछ कहा है उसके पीछे उसकी यह रण्नीति हो सकती है कि कैसे कट्टर हिंदुओं के साथ ही उन उदार और सेकुलर हिंदुओं को भी अपने साथ जोड़ा जाये जो उसकी साम्प्रदायिक कट्टर और संकीर्ण नीतियों की वजह से उससे आज तक दूरी बनाकर चल रहा है। संघ के सामने आज सबसे बड़ा सवाल यह है कि उसका राजनीतिक प्रकोष्ठ भाजपा अपने पूर्ण बहुमत से सत्ता में है। भाजपा की देश के आधे से अधिक राज्यों में भी पहली बार सरकारें बन चुकी हैं। भाजपा का ही स्पीकर प्रेसीडेंट और वाइस प्रेसीडेंट भी है। फिर भी भाजपा की मोदी सरकार जनता की समस्याओं का कोई हल नहीं तलाश कर सकी है।
यहां तक कि राम मंदिर समान नागरिक संहिता और कश्मीर की धारा 370 तक हटाने में मोदी सरकार नाकाम रही है। कालाधन बेरोज़गारी भ्रष्टाचार बैंको का एनपीए विदेश नीति पाकिस्तान कश्मीर हिंसा माओवाद नोटबंदी जीएसटी गिरता रूपया बढ़ता तेल एलपीजी किसान आत्महत्या रेलवे एयर इंडिया और सरकारी स्कूलों व अस्पतालों की खस्ताहाली यहां तक कि थाने और तहसील से लेकर आयकर व बिक्रीकर कार्यालयों की लालफीताशाही रिश्वतखोरी व मनमानी में कोई अंतर नहीं आया है। जहां तक भाजपा द्वारा हिंदूवादी नीतियां लागू कर देश को हिंदू राष्ट्र बनाना था।
दूसरी तरफ दलित एक्ट, संविधान और आरक्षण को खत्म न कर पाने से उल्टा सुप्रीम कोर्ट का सवर्णों के पक्ष में आया फैसला पलट देने से उससे दलित तो खुश होेकर वोट देगा नहीं लेकिन यह संभावना ज़रूर बन रही है कि सवर्ण कांग्रेस की तरह उससे भी मोहभंग होने से 2019 के चुनाव में या तो उसके खिलाफ वोट करेंगे या फिर नोटा पर मतदान करेंगे नहीं तो किसी को भी वोट न देकर चुपचाप अपने घर बैठेंगे।
संघ को यह डर सता रहा है कि 2004 में तो वाजपेयी की गठबंधन सरकार हारने पर दो बार यूपीए की सरकार बनने से वह यह कहकर बच निकला था कि एनडीए सरकार दो दर्जन घटकों की सरकार थी। जिससे वे अपने हिंदुत्व के वादे पूरे नहीं कर सके। लेकिन आज जब भाजपा की 282 सांसदों की अपनी बहुमत की सरकार है। जिसमें संघ का एक आज्ञाकरी स्वयंसेवक पीएम बना हुआ है। आज तक वाजपेयी सरकार के दौर की तरह यह चर्चा कभी जनता के बीच नहीं आई कि मोदी ने संघ की कोई बात मानने से मना किया हो। कहने का मतलब यह है कि वर्तमान मोदी सरकार एक तरह से पूरी तरह से संघ की ही सरकार है।
सरकार और वो भी पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने से पहले संघ यह दावा किया करता था कि अगर कभी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन गयी तो वह देश की कायकल्प कर सकता है। लेकिन आज हकीकत सबके सामने आ गयी है। राफेल घोटाले से लेकर नोटबंदी घोटाले तक और निचले स्तर पर प्रशासन का करप्शन बदस्तूर न केवल जारी है। बल्कि पहले से भी अधिक बेशर्मी और खुलेआम चालू है। ऐसे में संघ खुद में बदलाव दिखाकर कांग्रेस की तरह तमाम कमियों और बुराइयों के बावजूद अपनी सरकार के प्रति विरोधियोें का गुस्सा व नफरत कम कर यथास्थिति की सरकार लंबे समय तक चलाने का सपना देख रहा है।
लेकिन हमें नहीं लगता कि संघ की कथनी करनी एक हो सकती है? या संघ अपनी साम्प्रदायिक व कट्टर हिंदूवादी सोच सच मेें छोड़ने को गंभीर है।
मस्लेहत आमेज़ होते हैं सियासत के क़दम,
तू नहीं समझेगा सियासत तू अभी नादान है ।
No comments:
Post a Comment