पुलिस खुद ही कानून तोड़ रही है?
मॉब लिंचिंग सहित ऐसे अनेक मामले आये दिन सामने आते हैं जिनमें या तो पुलिस कानून हाथ में लेने वालों का खामोश रहकर साथ देती नज़र आती है, या फिर वो कहीं कहीं अति उत्साह में अपने सत्ताधारी आक़ाओें को खुश करने के लिये गैर कानूनी कामों मंे खुद शरीक हो जाती है। आख़िर पुलिस संविधान विरोधी काम क्यों करती है?
-इक़बाल हिंदुस्तानी
यूपी के बिजनौर ज़िले के कोतवाली देहान थाने में पुलिस एक आदमी को पकड़ कर लाती है। आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका को धोखा दिया है। वह आदमी शादीशुदा है। वह आदमी मुसलमान है। पुलिस उसपर दबाव बनाती है कि या तो वह अपनी प्रेमिका को समझाये नहीं तो उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर उसको जेल भेजा जायेगा। यहां तक मामला कानून के दायरे में नज़र आता है। उसकी प्रेमिका उस आदमी से हर हाल में शादी पर अड़ जाती है। पुलिस उस आदमी से उसकी पहली पत्नी को थाने में ही तलाक तलाक तलाक कहलवाकर उसकी प्रेमिका से थाने में ही मुल्ला जी को बुलवाकर निकाह करा देती है।
पुलिस को पता होना चाहिये था कि तीन बार तलाक बोलकर अपनी पत्नी को छोड़ने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट रोक लगा चुका है। साथ ही केंद्र सरकार इसके खिलाफ संसद से विध्ेायक भी पास कर चुकी है। जो राज्यसभा से पास न होने पर केंद्र सरकार अध््यादेश जारी कर चुकी है। लेकिन पुलिस को तो अपनी जेब गर्म करने और अपने आकाओं को खुश करने के अलावा कुछ पता ही नहीं है। जब मीडिया में इस मामले की चर्चा जोरशोर से होने लगी तो एसपी ने जांच शुरू कराई। जो काम पुलिस ने कराया था। उसके लिये उस प्रेमी और उसके परिवार के खिलाफ आनन फानन में मुकदमा कायम किया गया।
लेकिन आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी। दूसरा मामला मेरठ का है। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट, सराकर और संघ कहता है कि उनकी पूरी आस्था संविधान मेें है। दूसरी तरफ एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की को पढ़ाई के बारे में एक साथ मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के लोग मिलकर जमकर पुलिस की मौजूदगी मेें पीटते हैं। इतना ही नहीं खुद 100 नंबर वैन में पुलिस उस हिंदू लड़की को पीटती है। उसका चेहरा भी खोलकर उसकी पहचान सार्वजनिक की जाती है। उसको पीटते हुए और गालियां देते हुए पुलिस वाले उसकी वीडियो भी बनाते हैं।
उस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया जाता है। शायद सोशल मीडिया पर थोड़ी हायतौबा मचाकर मानवतावादी और सेकुलर वर्ग चुप्पी साध जाता। लेकिन इस वीडियो पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की नज़र पड़ जाने से उन्होंने ट्विटर पर ही यूपी पुलिस को मामला सुप्रीम कोर्ट में ले जाने का डर दिखाया तो पुलिस हरकत में आ गयी। सीधे डीजीपी से लेकर एसएसपी तक ने मामले से पुलिस को बचाकर उन तीन दर्जन विहिप कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जो खुद पुलिस की शह पर ही कानून हाथ में ले रहे थे।
हालांकि पुलिस का दावा है कि दोषी पाये जाने पर आरोपी पुलिस वालों पर भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। लेकिन सबको पता है कि पुलिस के खिलाफ गवाह और सबूत जुटाना और उनको कोर्ट में बयान देने के लिये अपनी बात पर टिकाना कितना मुश्किल होता है। कुछ दिन बाद ये मामला रफा दफा कर दिया जायेगा। सवाल यह है कि पुलिस ऐसी क्यों है? जो पुलिस कानून का राज कायम करने के लिये है। वह करप्ट सत्ताधारियों के हाथ का खिलौना क्यों बन जाती है? जिस पुलिस को संविधान के हिसाब से जनता की सेवा करने को भर्ती किया गया है।
जिस पुलिस को जनता के खून पसीने की कमाई से दिये गये टैक्स से धन से वेतन मिलता है। जिस पुलिस को भर्ती करते समय कानून संविधान और निष्पक्षता से अपना काम करने की कसम खिालाई जाती है। वह पुलिस लव जेहाद या मॉब लिंचिंग के गैर कानूनी मामलों में कानून हाथ में लेकर प्रेमी प्रेमिकाओं को उनका धर्म अलग अलग होने की वजह से सत्ताधारी दल के दबंगों के हाथों पीटे जाने या जान से मार दिये जाने पर चुप्पी क्यों साध जाती है? गोरक्षकों के तो कई मामलों में खुद पुलिस पर पीड़ित को यातनायें देने इलाज में देरी करने या जानबूझकर उल्टा आरोपियों को बचाकर पीड़ित के खिलाफ झूठा केस दर्ज करने के आरोप भी सामने आये हैं।
हालांकि सेकुलर दलोें के राज में भी पुलिस सरकार में बैठे सत्ताधारियों के हिसाब से मामलों को कानून की सीमा से बाहर जाकर उल्टा पुल्टा करती रही है। लेकिन आज बिना संविधान खत्म किये बिना उसे बदले और उस पर अमल की कसम खाकर भी सत्ताधारी और पुलिस जिस तरह से संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ये सब अराजकता हमारे मुल्क के लिये अच्छी नहीं है। सरकार चाहे किसी की भी हो पुलिस व एडमिनिस्ट्रेषन हर हाल में निष्पक्ष रहना चाहिये। वर्ना वह दिन दूर नहीं जब जनता में सरकार और पुलिस की बची खुची छवि भी खत्म हो सकती है।
0 सोचा था कि जाकर उससे फ़रियाद करेंग,
कमबख़्त वह भी उसका चाहने वाला निकला।
No comments:
Post a Comment