Sunday, 3 July 2016

व्हाट्सऐप पर रोक नहीं

वॉट्सऐप पर सुप्रीम कोर्ट ने सही किया!

व्हाट्सएप पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से मना कर दिया है। सरकार की तरफ से तो ऐसी कोई कोशिश ही नहीं की गयी। कोर्ट में इस मामले में पीआईएल दाखि़ल करने वाले का कहना था कि देशहित में इस पर रोक लगानी ज़रूरी है। इसका कारण व्हाट्सएप का पिछले दिनों अपने संदेशों को ऐसी तकनीक में बदल देना है। जिससे सरकार या सुरक्षा एजेंसियां चाहें भी तो इनको बीच में पढ़ नहीं सकती। अगर व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा के हिसाब से देखा जाये तो यह ठीक ही है। लेकिन याचिका कर्ता की चिंता इस बात को लेकर थी कि ऐसा होने से सुरक्षा एजेंसियां उन संदेशों को भी बीच में नहीं पढ़ पायेंगी जिनसे देश की एकता अखंडता को ख़तरा है।
   
जाहिर बात है कि आतंकवादी और देशविरोधी शक्तियां इस सुविधा का गलत इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें कोई शक की गुंजायश नहीं है। लेकिन एक सच और है जो सुप्रीम कोर्ट ने शायद याचिका की सुनवाई के पहले दिन ही समझ लिया। वह यह कि अभिव्यक्ति के आज़ादी के जोखिम भी होते हैं। दूसरी बात यह है कि आज के दौर में हम सरकार से भी यह आशा नहीं कर सकते कि वह जानकारी मनोरंजन और अभिव्यक्ति के इतने बड़े साधन को अपने बल पर बैन कर दे। नेट न्यूट्रालिटी को कुछ मोबाइल कम्पनियों द्वारा खत्म करने को लेकर पिछले दिनों जब यह ख़बर आई कि सरकार भी उनकी राय से सहमत हो रही है तो पूरे देश में हंगामा मच गया था।
   
हालत यह हो गयी कि सरकार को तत्काल संसद में यह सफाई देनी पड़ी कि उसका ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है। उसके बाद इस मुद्दे पर लीपापोती के लिये एक परामर्श कमैटी बनी लेकिन उसकी रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। व्हाट्सएप पर रोक का मामला नेट के मामले से बहुत बड़ा मामला है। आज देश के करोड़ों लोग व्हाट्सएप की वजह से ही नेट का इस्तेमाल करना सीखें हैं। अगर व्हाट्सएप पर सरकार रोक लगा दे तो नेट का इस्तेमाल आध्ेा से भी कम रह जायेगा। दूसरी बात व्हाट्सएप का  नियंत्रण विदेश में है। जिससे सरकार इस बारे में ज़्यादा कुछ चाहकर भी नहीं कर सकती। तीसरी बात व्हाट्सएप ही नहीं नेट से जुड़ी हर सुविधा के साथ यह जाखिम है कि उसका दुरूपयोग हो सकता है।
    
फेसबुक और यूट्यूब को लेकर कई बार ऐसी ख़बरें आई हैं। जिनसे पता चलता है कि तालिबान आईएसआईएस और अलकायदा जैसे आतंकी संगठन इनका अकसर गलत इस्तेमाल कर लेते हैं। सरकार के पास जानकारी यहां तक है कि कुछ आतंकी गिरोह तो नेट के जरिये ही युवाओं को गुमराह करने और उनको आत्मघाती हमले करने के लिये उकसाते हैं। लेकिन सवाल यह है कि सरकार किस किस नेट के एप को बंद करेगी? तालिबान और आईएसआईएस ने यूट्यूब पर कुछ वीभत्स और हिंसक वीडियो अपलोड किये हैं। उनको देखकर रूह कांप जाती है। लेकिन नेट के इन संचालकों का कहना है कि किसी के वीडियो अपलोड करने से पहले वे यह नहीं जान सकते कि कौन क्या अपलोड करने जा रहा है?
   
अजीब बात यह है कि जब सरकार को इसकी शिकायत मिलती है तब तक ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं। हमें यह देखना चाहिये कि यूपी के मुज़फ्फरनगर दंगे में विदेश के एक हिंसक वीडियो को यहां का बताकर एक पार्टी के फायरब्रांड विधायक ने लोगों को उकसाया गया था। लेकिन आज तक ऐसा करने वालों का बाल भी बांका नहीं हुआ है, आखि़र क्यों? ज़रूरत इस बात की है कि अपराधी को जल्दी सज़ा मिले। 
 
हादसों की ज़द पे हैं तो क्या मुस्कराना छोड़ दें
ज़लज़लों के खौफ़ से क्या घर बनाना छोड़ दें

No comments:

Post a Comment