0 2024 के चुनाव में सबसे चर्चित मुद्दा कांग्रेस का घोषणा पत्र बन गया है। 2019 के चुनाव में जिस कांग्रेस का मेनिफेस्टो मुश्किल से 50,000 लोगों ने भी नहीं पढ़ा था उसको पीएम मोदी के लगातार हमलों की वजह से अब तक 85 लाख से अधिक बार डाउन लोड किया जा चुका है। ज़ाहिर है कि यह करोड़ों लोगों ने इस जिज्ञासा की वजह से पढ़ डाला है कि इसमें मुस्लिम लीग की छाप या मुसलमानों को क्या क्या दिये जाने का वादा किया गया है? जबकि इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है। जो गोदी मीडिया कांग्रेस व विपक्ष को पूरी बेशर्मी बेईमानी और बिका हुआ होने की वजह से एक तरह से सेंसर कर देता था वह भी मोदी के आरोपों की बदौलत कांग्रेस के 5 न्याय और 25 गारंटी को जाने अनजाने जन जन तक पहंुचाने में जी जान से लगा हुआ है। इसका नतीजा यह हुआ है कि इंडिया गठबंधन आज एनडीए को कड़ी टक्कर दे रहा है।
*-इक़बाल हिंदुस्तानी*
2014 और 2019 के चुनाव में भाजपा ने चुनाव का एजेंडा खुद तय किया था। इसके विपरीत 2024 का चुनाव इंडिया गठबंधन और खासतौर पर कांग्रेस ने अपनी पिच पर खींच लिया है। यही वजह है कि मोदी सरकार अपनी उपलब्धि के नाम पर वोट नहीं मांग पा रही है। विपक्ष ने भाजपा सरकार पर उसके कुछ बड़बोले नेताओं और उसके अब तक के दलित पिछड़ा व अल्पसंख्यक विरोधी कामों से संविधान खत्म करने आगे चुनाव ना होने और आरक्षण समाप्त करने का जोरदार अभियान चलाकर उसको बचाव की मुद्रा में आने को मजबूर कर दिया है। इससे ये तीनों समाज भाजपा के खिलाफ कुछ हद तक लामबंद होते लग रहे हैं। आज राममंदिर हिंदुत्व हिंदू राष्ट्र रामराज और विश्वगुरू यानी किसी भी धार्मिक साम्प्रदायिक और भावनात्मक मुद्दे को भाजपा चर्चित चुनावी मुद्दा बनाने में तमाम झूठ फर्जी आंकड़ों और फेक पोस्ट के बावजूद सफल होती नज़र नहीं आ रही है। यही वजह है कि पीएम जैसे सबसे बड़े पद पर आसीन मोदी अपने पद की गरिमा भूलकर लगातार चुनाव को मुस्लिम विरोधी बनाकर हिंदू वोट बैंक का ध््राुवीकरण कर जीतना चाहते हैं। शायद जीत भी जायें? लेकिन कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो 5 न्याय और 25 गारंटी दी हैं। उससे यह चुनाव हार जीत से अधिक लोकतंत्र संविधान और समान नागरिक अधिकार बचाने का अवसर बन गया है। उसने लाॅजिकल जीवन से जुड़े वास्तविक और आम आदमी के असली मुद्दों को उठाते हुए वादा किया है कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो वह 30 लाख सरकारी नौकरी देगा।
5 की जगह 10 किलो अनाज निशुल्क देगा। जाति आधारित जनगणना कराकर आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से हटाकर जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के हिसाब से आरक्षण देगा। साथ ही श्रमिक न्याय में स्वास्थ्य का अधिकार युवा न्याय के तहत हर शिक्षित बेरोज़गार युवा व गरीब महिला को हर साल एक लाख रूपये, किसानों को कानूनन एमएसपी के साथ ही कर्ज माफी मनरेगा की मज़दूरी बढ़ाकर 400 रूपये, 25 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा, 10 साल के करप्शन की जांच, सुप्रीम कोर्ट में सभी वर्गों जातियों व धर्मों के जजों की भर्ती के लिये राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन, संवैधनिक और अपील न्यायालय अलग अलग, दोनों सदन साल में 100 दिन अनिवार्य रूप से चलेंगे, स्पीकर निष्पक्षता बनाये रखने के लिये अपने दल से त्यागपत्र दिया करेंगे, सप्ताह में एक दिन विपक्ष के एजेंडे पर चर्चा हुआ करेगी, चुनाव इवीएम से होगा मगर वीवीपेट की 100 प्रतिशत गिनती कर मिलान होगा, चुनाव आयोग सूचना आयोग और सीएजी जैसी संस्थाओं को पूरी तरह स्वायत्त बनाकर सराकारी दख़ल से मुक्त किया जायेगा, नीति आयोग की जगह योजना आयोग फिर से बहाल होगा, संवैधनिक न्याय की डेढ़ दर्जन गारंटियों के तहत भयमुक्त वातावरण, मीडिया के साथ भाषण और अभिव्यक्ति की पूरी व वास्तविक आज़ादी, मानहानि अपराध नहीं लेकिन तय समय में पीड़ित को मुआवज़ा, इंटरनेट पर सरकारी रोकटोक खत्म होगी, दूरसंचार अधिनियम 2023 की समीक्षा कर विवादित प्रावधन हटाये जायेंगे!
निजता के अधिकार की सुरक्षा होगी, शांतिपूर्वक एकत्र होने सभा करने विरोध करने और संगठन बनाकर आंदोलन करने की छूट होगी, भोजन पहनावा प्यार शादी देश में कहीं भी यात्रा निवास और काम करने का सबको समान अधिकार, जो कानून इन पर्सनल मामलों मंे दखल देते हैं उनको खत्म किया जायेगा, दलबदल तत्काल सदस्यता खत्म करेगा, पुलिस व जांच एजेंसी मनमानी अत्याचार और अन्याय नहीं कर सकें ऐसे प्रावधान लाये जायेंगे जिससे मनमानी तलाशी फर्जी ज़ब्ती बिना ठोस वजह के कुर्की गिरफतारी थर्ड डिग्री लंबी हिरासत पूछताछ में अत्याचार से मौत रोकने, ज़मानत के लिये एकसमान आसान कानून, जेल अपवाद होगी, जेलों में बड़े पैमाने पर सुधार होंगे, बुल्डोज़र न्याय के नाम पर अन्याय बंद होगा, प्रैस अध्निियम 1978 में व्यापक संशोधन करके हर तरह की सेंसरशिप अख़बारों पर मालिकों का एकाधिकार रोकना पत्रकारों की स्वतंत्रता व सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम होगा। हालांकि एनडीए भाजपा और पीएम मोदी लगातार कांग्रेस और विरोधी दलों पर हिंदू विरोधी और मुस्लिम समर्थक होने का बेबुनियाद आरापे लगा रहे हैं लेकिन इसके पक्ष में कोई ठोस सबूत ना दे पाने की वजह से लोगों पर इस झूठ का कोई खास असर नहीं हो रहा है।
हिंदुओं को सर्वश्रेष्ठ बताना फिर उनको पीड़ित दर्शाना और मुसलमानों से फर्जी ख़तरा दिखाकर डराना व रक्षा के नाम पर खुद को नायक के तौर पर पेश करना इस बार हर बार की तरह वोट लेने का आज़माया हुआ हथकंडा पूरी तरह काम नहीं कर रहा है। यही वजह है कि पीएम हार की कल्पना से ही बौखलाकर अपने खास दोस्त अडानी अंबानी पर भी कांग्रेस को टैंपू में भरभरकर नोट देने और इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का भय दिखा रहे हैं। हम यह तो मानते हैं कि आज भी लाॅजिकल से अधिक इमोशनल मुद्दे काम करते हैं जिससे भाजपा एक चुनाव और जीत सकती है लेकिन अच्छी बात यह है कि लोग असल मुद्दों यानी बेरोज़गारी महंगाई और भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार से सवाल पूछने लगे हैं। जिससे उसके वोट और सीटें पहले से घट सकते हैं।
0 ना इधर उधर की बात कर यह बता काफ़िला क्यों लुटा,
मुझे रहज़नों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है।।
*नोट- लेखक नवभारत टाइम्स डाॅटेकाम के ब्लाॅगर और पब्लिक आॅब्ज़र्वर के संपादक हैं।*
No comments:
Post a Comment