*मुसलमानों को नई तंज़ीम नहीं नई सोच की ज़रूरत है !*
0पहले बाबरी मस्जिद फिर सीएए एनआरसी तीन तलाक़ मोब लिंचिंग हिजाब काॅमन सिविल कोड मांस पर पाबंदी कोरोना को लेकर तब्लीगी जमात को घेरना आयेदिन उन पर गोहत्या आतंकवाद व यूएपीए के आरोप लगाकर जेल भेज देना दोष साबित होने से पहले ही आरोपियों के घरों पर बुल्डोज़र चला देना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा छीनने की कवायद ताजमहल और कुतुब मीनार को हिंदू मंदिर बताना बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा व कर्नाटक के हुबली मैदान की ईदगाह पर पूजा करने की मांग डा. कफ़ील आज़म खां उमर ख़ालिद सद्दीक़ कप्पन जैसे अनेक लोगों को लंबे समय तक जेल में रखने के बाद अब मदरसों के सर्वे की उनको नई चुनौती से निबटना है। इसके लिये उनको खुद को बदलना होगा।
*-इक़बाल हिंदुस्तानी*
मुसलमानों की समस्याओं को हल करने के लिये हाल ही में बरेली में आॅल इंडिया मुस्लिम जमात का गठन किया गया है। इससे पहले देवबंद में जमीयत उलेमा हिंद ने मदरसों के सर्वे का विरोध करते हुए बिना रजिस्ट्रेशन और बिना मान्यता चल रहे मदरसों के सर्वे में उनके संचालकों की ज़रूरी औपचारिकतायें पूरी करने में मदद करने का ऐलान किया था। उनका यह भी कहना है कि सर्वे से उनको कोई परेशानी नहीं है। लेकिन सरकार की नीयत पर उनको भरोसा नहीं है। सरकारों के अब तक के क्रियाकलापों को देखते हुए उनकी आशंका सही भी हो सकती है। लेकिन सवाल यह है कि सरकार को सर्वे करने के अधिकार से कैसे रोका जा सकता है? अगर मदरसे सही हैं उन्होंने किसी नियम कानून को नहीं तोड़ा है तो डर कैसा? जिस तरह से देश में विपक्षी दलों के नेताओं और भाजपा व संघ का विरोध करने वालों के यहां रोज़ ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स छापे डाले जा रहे हैं। उसी तरह मुसलमानों को भी भाजपा सरकारों का विरोध करने की कीमत चुकानी पड़ रही है। मदरसों के मामले में मुसलमानों को भी यह सोचना होगा कि अगर सरकार उनमें मज़हबी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी ज़रूरी करना चाहती है तो इससे मुसलमानों का ही भला होगा। अगर कोई इंसान मदरसे से केवल इस्लामी शिक्षा ही लेकर निकलता है तो वह अधिक से अधिक किसी मस्जिद में इमाम या मुअज़्ज़न यानी अज़ान देने वाला ही बन सकता है। जिसका वेतन पांच से दस हज़ार तक ही होता है। उसका नाश्ता खाना भी अकसर उस मस्जिद के आसपास के घरों से ही आता है। तब उस मौलाना का गुज़र बसर होता है। ऐसे में ज़ाहिर है कि उसकी शादी उसके बीवी बच्चो का खर्च उनकी आला तालीम और इलाज और ज़िंदगी की दूसरी ज़िम्मेदारियां पूरी नहीं हो सकती। ऐसे में मदरसे से फारिग़ आलिमोें के सामने एक
रास्ता यह और होता है कि वे भी कोई मदरसा खोलकर बच्चो को दीनी तालीम देना शुरू कर दें। लेकिन उन बच्चो के सामने भी फिर रोज़गार की समस्या खड़ी होगी जिसका कोई हल मदरसा चलाने वालों के पास नहीं है। एक पत्रकार के तौर पर हमने 40 साल में देखा है कि मुसलमानों का जितना पैसा मस्जिद मदरसा तब्लीगी जमात हज कुरबानी मुशायरा महंगी शादी दहेज़ बाइक मोबाइल कवाब पार्टी कव्वाली उर्स वगैरा में खर्च होता है। उतना स्कूल काॅलेज यूनिवर्सिटी धर्मार्थ अस्पताल धर्मशाला आंखों के आॅपे्रशन का कैम्प खेलकूद सांस्कृतिक प्रोग्राम विकलांगों की मदद विधवा व अनाथ बच्चो की देखभाल गरीब मगर काबिल बच्चो की कोचिंग साम्प्रदायिक एकता व भाईचारे के लिये मिलन प्रोग्राम या चैरिटी के कामों में खर्च नहीं होता। आज वक़्त की मांग है कि मुसलमान डबल सी यानी कैरेक्टर व कंडक्ट मतलब किरदार व अख़लाक़ और डबल ई यानी एजुकेशन व इकाॅनोमी मतलब तालीम व पैसा कमाने पर पूरा ज़ोर दें। उनको तालीम में भी आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा पर तवज्जो देनी होगी। उनको परिवार नियोजन भी अपनाना होगा। उनको बैंक और बीमा के क्षेत्र में जो सुविधायें दूसरे समाज के लोग ले रहे हैं। उनका कथित वर्जित सहारा भी कट्टरपंथी लोगों की दकियानूसी बातें अनसुनी करके लेना होगा। आज दरअसल पैसा और शिक्षा दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। 1968 में डाॅ अब्दुल जलील फ़रीदी ने मुसलमानों की भलाई के नाम पर मुस्लिम मजलिस बनाई थी। उनके नाम पर मुस्लिम लीग भी बनी। ओवैसी ने उनकी रक्षा के लिये एमआईएम बनाई लेकिन वे उनका राजनीतिक नुकसान ही अधिक कर रहे हैं। ऐसी अनेेक कथित मुस्लिम तंज़ीमों पार्टियों और कमैटियों का यहां नाम गिनाया जा सकता है। जिनकी लिस्ट बहुत लंबी है। लेकिन उनसे कभी भी मुसलमानों ना केवल भला नहीं हुआ बल्कि उल्टा नुकसान ही ज़्यादा हुआ है। मुसलमान जब तक धार्मिक कट्टर पुरातनपंथी दकियानूसी संकीर्णतावादी पिछड़ी हुयी सोच से बाहर निकलकर अपने हमवतन दूसरे समाज के लोगों के साथ हर मैदान में कंध्ेा से कंधा मिलाकर चलते हुए मुख्य धारा में शामिल नहीं होगा। तब तक उसको आज की प्राॅब्लम से कोई दूसरा नहीं बचा सकता। यह माना कि कुछ सरकारें उसके साथ पक्षपात अन्याय और अत्याचार कर रही हैं। लेकिन आज के माहौल मेें इन समस्याओं से मुसलमानों को उनका अपना कोई संगठन नहीं बचा सकता। वे अगर आंदोलन करेंगे तो उनको पुलिस प्रशासन परमीशन नहीं देगा। अगर वे बिना इजाज़त विरोध प्रदर्शन करेेंगे तो हिंसा के आरोप लगने पर उन पर सख़्त कानूनी कार्यवाही होगी। ऐसी सरकारों को चलाने वाले दल उनका वोट भी नहीं चाहते। बाबरी मस्जिद एक्शन कमैटी को याद कीजिये। उसने मस्जिद मंदिर के मसले को
लेकर केवल कोर्ट में पूरी मज़बूती से लड़ने की बजाये सड़कों पर जो नादानी और दुस्साहस किया उसका दूसरे पक्ष की प्रतिक्रिया से नतीजा यह हुआ कि दंगे हुए हज़ारों लोग मारे गये। कई रोज़गार खो बैठे। कई बेघर हो गये। अनेक जेल चले गये। और तो और जिस बाबरी मस्जिद के नाम पर यह सब नुकसान उठाया वह भी अंत में शहीद हो गयी और अंजाम यह हुआ कि वहां आज इस सबके बाद भी मंदिर बन रहा है। मथुरा काशी के बारे में हो सकता है कि मुसलमान बाबरी मस्जिद के मामले से सबक लें। यह माना जा सकता है कि भाजपा सरकारों की अधिक शक्ति उस हिंदू जनसमर्थन में है जो मुसलमानों से झूठ व नफ़रत फैलाने के बाद डरकर उसे अलग थलग करने मंे कोई बुराई नहीं समझ रहा है। लेकिन विश्वास कीजिये आज भी इस देश में भाजपा को 38 प्रतिशत वोट मिलता है। जिसमें से मुश्किल से 8 से 10 प्रतिशत मुसलमानों के खिलाफ होगा। एक समय आयेगा जब यह सब बदलेगा तब तक मुसलमानों को खुद को बदलकर हिंदू भाइयों का दिल जीतना है।
*0 लेखक पब्लिक आॅब्ज़र्वर के संपादक और नवभारत टाइम्स डाॅटकाम के ब्लाॅगर हैं।*
No comments:
Post a Comment