बजट से राहत की उम्मीद ही ग़लत थी मोदी सरकार सही है ?
0कुछ लोग आशा कर रहे थे कि सरकार अपने वादे के अनुसार 2022 के बजट में हर किसी को घर नल से जल हर किसान की इनकम डबल हर गांव में 24 घंटे बिजली 100 स्मार्ट सिटी 2 करोड़ रोज़गार मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में छूट और बुलैट ट्रेन भी चलाने लगेगी। लेकिन जब बजट आया तो हमारी वित्तमंत्री ने कुछ लक्ष्यों को आज़ादी के अमृत वर्ष यानी 75 साल की बजाये 100 साल पूरे होने तक आगे बढ़ा दिया। इसके लिये चार नये बड़े सपने पीएम गतिशक्ति समावेशी विकास उूर्जा पारेशण पर्यावरण कार्यक्रम और निवेश के लिये वित्त व्यवस्था शामिल है। लेकिन लोग यह जानकर हैरत में हैं कि 100 लाख करोड़ के जिस मेगा ढांचागत निवेश का दावा पीएम 3 साल से कर रहे थे, उसका क्या हुआ?
-इक़बाल हिंदुस्तानी
एक फरवरी को पहली बार हमारे देश में ट्विटर पर मिडिल क्लास का दर्द ट्रेंड कर रहा था। आम आदमी तो बेचारा न बजट की बारीकियों को गहराई से समझता है और न ही उसको आज का पंूजीवादी मीडिया अपनी बात कहने का मौका देता है। वैसे बजट में कई अच्छी चीज़ें भी मौजूद हैं। मिसाल के तौर पर अगले साल सरकार 25000 कि.मी. नये रोड बनायेगी। लेकिन गांवों की लाइफलाइन बन चुकी मनरेगा का बजट सरकार ने 98000 करोड़ से घटाकर 73000 करोड़ कर दिया। यह हालत तब है जबकि कोरोना आने से पहले देश में 3 करोड़ लोग बेरोज़गार थे। जो मनमाने लाॅकडाउन के बाद बढ़कर पिछले साल पहले 4 करोड़ और अब 5 करोड़ तक माने जा रहे हैं। इतना ही नहीं सरकार ने फूड सब्सिडी का बजट भी 27 प्रतिशत कम किया है। पेट्रोल और फर्टिलाइज़र सब्सिडी भी घटी है। यह राहत की बात है कि सरकार ने शिक्षा का बजट 11000 करोड़ बढ़ाया है। 2020 में सरकार ने नई शिक्षा नीति घोषित करते हुए शिक्षा का बजट कुल बजट का 6 परसेंट करने का दावा किया था। लेकिन यह अभी भी 3 परसेंट के आसपास है। स्वास्थ्य की मद में सरकार ने यह कहकर 45 परसेंट बजट कम कर दिया है कि आगे कोरोना वैक्सीन पर इतना खर्च नहीं करना होगा जितना इस साल हो रहा है। बजट की एक सकारात्मक बात यह है कि पहली बार सरकार ने लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के लिये लगभग 2 दर्जन टेलिफोनिक उपचार सेंटर स्थापित करने का फैसला किया है। यह इसलिये भी ज़रूरी था कि जिस तरह आज नफ़रत झूठ गरीबी बेरोज़गारी और तनाव टकराव का माहौल है। उससे हर चैथा नागरिक कोरोना आने के बाद से मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। रक्षा और खेल का बजट भी बढ़ा है। मोदी सरकार ने अपने सबसे बड़े दोस्तों कारपोरेट का टैक्स 18 से 15 और 12 से कम कर 7 परसेंट कर दिया है। डिजिटल पासपोर्ट 5 जी इंटरनेट और देश के सारे गांवों में 2025 तक नेट सेवा चालू करने का भी सरकार ने दावा किया है। लेकिन 7 साल में मोदी सरकार ने अपनी छवि ऐसी बना ली है कि लोग जल्दी से उसके वादों दावों और बातों पर भरोसा करने को तैयार ही नहीं होते हैं। इसका प्रमाण हाल ही में हुआ किसान आंदोलन माना जा सकता है। सबसे बड़ा झटका इस बार उस मिडिल क्लास को लगा है। जिसके काफी लोगों ने स्वार्थ में समझदार होकर भी धर्म और झूठ घृणा की राजनीति को खुला समर्थन देने में संकोच नहीं किया है। जहां तक आम आदमी का सवाल है। वह तो पहले ही बड़ी तादाद में सांप्रदायिक जातिवादी और लालच की सियासत का शिकार रहा है। सच तो यह है कि असली समस्या बजट नहीं बेलगाम पूंजीवादी नीतियां हैं। यही वजह है कि बजट बनाने से पहले सरकार पंूजीपतियांे की ही मांगों पर गौर करती है। बदले में वे सत्ताधारी पार्टी को बेतहाशा चुनावी चंदा देकर सत्ता में आने और बार बार चुनाव जीतकर सरकार बनाते रहने का पुख़्ता इंतज़ाम भी करते हैं। यही वजह है कि बजट में केवल और केवल काॅरपोरेट टैक्स कम किया गया है। यह हालत तब है। जबकि देश की कुल धन सम्पत्ति मंे से पहले ही 73 परसेंट पर इन मुट्ठीभर धन्नासेठों का कब्ज़ा हो चुका है। जहां तक आम आदमी का सवाल है। उसको हिंदू मुस्लिम में उलझाकर आपस में ही मीडिया के द्वारा व्यस्त रखा जा रहा है। हमें आम आदमी मीडियम क्लास और समाज के सभी वर्गों के उन गरीब लोगों से पूरी सहानुभूति है। जिनको बजट से इस चुनावी माहौल में कम सेेे कम से यूपी के लिये भारी राहत की उम्मीद थीं। लेकिन सवाल यह है कि जब सत्ताधारी दल को पूरा विश्वास हो कि जनविरोधी बजट के बावजूद जनता का बड़ा वर्ग उनको सरकार बनाने लायक बहुमत बिना किसी ठोस विकास के बार बार देता रहेगा तो वे अपनी नीतियों का रूख़ पूंजीपतियों की बजाये आम जनता की ओर क्यों करें? दुनिया के 100 बड़े पूंजीपतियों ने पिछले दिनों वल्र्ड इकाॅनोमिक फोरम से अनुरोध किया था कि इससे पहले कि जनता का बड़ा वर्ग पूरे विश्व में पूंजीवाद के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने लगे सरकारोें को चाहिये कि वे आम जनता को कर राहत और बड़े पूंजीपतियों पर अधिक कर लगाना शुरू करें। लेकिन हमारे देश में उल्टा हो रहा है। यहां देश आज़ाद होने के बाद जो मिश्रित अर्थ व्यवस्था शुरू की गयी थी। उसको खुद कांग्रेस की नरसिम्हा राव सरकार ने 1991 में पलट दिया। उस समय मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने स्वदेशी स्वदेशी का खूब राग अलापा लेकिन जब वह खुद सत्ता में आ गयी तो उसने आवारा पूंजी को खुलकर खेलने के लिये मैदार पूरी तरह खाली कर दिया है। वह उन सरकारी नवरत्न कंपनियों का भी निजीकरण करने पर तुली है। जिनकी साख और लाभ का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। मोदी सरकार दीवार पर लिखा यह सच मानने को तैयार ही नहीं है कि आप कुछ लोगों को हमेशा मूर्ख बना सकते हैं। सब लोगोें को कुछ समय तक मूर्ख बना सकते हैं। लेकिन आप सबको सदैव मूर्ख नहीं बना सकते। वे अब तक जिन धार्मिक प्रतीकों जातीय समीकरणों नफरती बयानों चुनावी टोटकों सबका साथ सबका विकास जैसे झूठे दावों वादों नारों से सफल रहे हैं, ज़रूरी नहीं है कि लगातार आगे भी रहेंगे यह 5 राज्यों के चुनाव परिणाम साबित कर सकते हैं।
0लेखक नवभारतटाइम्सडाॅटकाम के ब्लाॅगर व स्वतंत्र पत्रकार हैं।
No comments:
Post a Comment