0यूपी में चुनाव से एक माह पहले ऐसा लग रहा था कि भाजपा सरकार एक बार फिर आराम से जीतकर वापस आ जायेगी। फिर चुनाव पास आते आते यह लगा कि अगर 19 प्रतिशत मुसलमान और 21 प्रतिशत दलित एक साथ बसपा के साथ आये तो उनके साथ योगी सरकार से विभिन्न कारणों से नाराज़ अन्य 5 से 10 परसेंट अन्य हिंदू जुड़ने से मायावती योगी के सामने बड़ी चुनौती बन सकती हैं। लेकिन चुनाव का पहला चरण आते आते तस्वीर यह बनी कि यूपी में अचानक 10 से 11 परसेंट यादव वोटबैंक वाली सपा भाजपा के सीधे मुकाबले में आकर खड़ी हो गयी। इसकी वजह यह रही कि संघ परिवार के मीडिया ने सोची समझी रण्नीति से जानबूझकर यह कमज़ोर समीकरण खड़ा करना चाहा था लेकिन मुसलमानों किसानों व जाटों ने इसे पलट दिया है।
-इक़बाल हिंदुस्तानी
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 39.67 सपा को 21.82 तो बसपा को 22.23 परसेंट वोट मिले थे। दिलचस्प बात यह थी कि 2012 2014 2017 और 2019 के चार चुनाव एक के बाद एक बुरी तरह हारने के बावजूद बसपा के साथ उसका दलित और उसमें भी जाटव वोट पूरी तरह उसका कोर वोटबैंक बना हुआ था। उधर सपा का यादव वोट जो पहले ही दलित वोटबैंक का आधा था। उसका काफी बड़ा हिस्सा भाजपा के साथ चले जाने का अनुमान लगाया जा रहा था। इसका परिणाम यह हुआ कि जिस पश्चिमी यूपी में यादव जाति का वोट ना के बराबर है। वहां सपा केवल मुसलमान वोट के सहारे चुनाव मैदान में उतरती थी। आपको यह जानकर हैरत होगी कि 2017 के चुनाव में सपा यूपी की 400 में से आधी से कम यानी 150 सीटों पर ही भाजपा से सीधे लड़ रही थी। इसकी वजह यह थी कि उसने गठबंधन में 100 से अधिक सीटें कांग्रेस को दी थी। जिनमें से वो 6.3 परसंेट वोट के साथ मात्र 7 सीटें जीत सकी थी। ऐसे ही बसपा ने जिन 100 सीटों पर अपने मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे। उनमें से मात्र 5 उम्मीदवार ही जीते थे। इसकी वजह यह थी कि जिन मुस्लिम बहुल सीटों पर सपा के पास मुस्लिम वोट के अलावा भाजपा की हिंदू लहर के जवाब में कोई दूसरा वोट पहले ही मौजूद नहीं था। उन पर बसपा के 100 मुस्लिम उम्मीदवारों के द्वारा काफी अच्छी तादाद में मुस्लिम वोट बांटने के बावजूद खुद हारने और सपा के अपने विरोधी उम्मीदवार को पूरा मुस्लिम वोट ना लेने देकर उसको भी हरा देने से चमत्कारिक तौर पर भाजपा की बल्ले बल्ले हो गयी। ऐसे ही पूर्वांचल की 50 से अधिक सीटों पर शिवपाल यादव की प्रसपा ने अधिकांश यादव प्रत्याशी उतारकर सपा के लिये हम तो डूबंेगे सनम तुम को भी ले डूबेंगे की कहावत लागू कर दी थी। हालांकि अपवाद के तौर पर जिन सीटों पर सपा बसपा के सवर्ण उम्मीदवार थे। उनमें से कुछ के अपनी अपनी जाति के वोटबैंक को अपने साथ काफी हद तक ले आने और उधर मुसलमान या दलित वोट एकमुश्त मिल जाने से वे कुछ सीटों पर भाजपा पर भारी पड़ गये थे। लेकिन उस चुनाव में पीएम मोदी द्वारा कब्रिस्तान शमशान कैराना पलायन मुज़फ्फरनगर दंगे और ईद दिवाली पर बिजली बराबर ना आने के झूठे आरोपों से चुनाव का इतना अधिक साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण हो गया था कि भाजपा के अलावा अन्य सभी दल हिंदू विरोधी से नज़र आने लगे थे। इसका नतीजा यह हुआ कि भाजपा के सवर्ण हिंदू वोट बैंक में बड़ी संख्या में गैर यादव पिछड़ी जातियां गैर जाटव दलित जातियां भी जुड़ने से उसका वोट दोगुना होकर लगभग सपा बसपा के वोट के बराबर हो गया। 2017 के चुनाव परिणाम आने के बाद मुसलमानों को यह लगा कि उन्होंने भाजपा को हराने के एक सूत्री प्रोग्राम के चलते सपा और बसपा के मज़बूत उम्मीदवारों को जिताने के चक्कर में अपना वोट बांटकर उल्टा भाजपा का ही भला कर दिया है। दूसरी तरफ चुनाव बाद जिस तरह से मायावती ने मुसलमानों को बुरा भला कहा और एक के बाद एक विवादित बयान दिये। उससे भी मुसलमानों को समझ आने लगा कि बहनजी का रूख़ सपा की बजाये भाजपा के प्रति नरम है। इतना ही नहीं मायावती ने 2019 के लोकसभा चुनाव में शून्य से 10 सीट पर पहुंचकर भी सपा पर झूठा आरोप लगाया कि उसकी वजह से बसपा को नुकसान हुआ। जबकि सच यह था कि सपा को दलित वोट ट्रांस्फर ना होने से एक भी सीट का लाभ नहीं हुआ था। मायावती ने सपा से गठबंधन तोड़ते हुए यह भी नहीं सोचा कि सपा का मुस्लिम वोट जो उसको मिला है। अगर वह विधानसभा चुनाव में भी साथ रहेगी तो गारंटी से दलित मुस्लिम व कुछ अन्य वोट लेकर सपा से भी अधिक विधयक जिता सकती हैं। ऐसे में यह शक विश्वास में बदलने लगा कि बहनजी के तार कहीं और जुड़े हैं। खासतौर पर मुसलमानों को लगने लगा कि घोटालों की जांच होने पर लालू यादव की तरह बहनजी जेल जाने से डरकर भाजपा के इशारे पर ऐसी चालाकी से सियासत कर रही हैं। जिससे मुसलमान वोट बंट जाये और उसका नुकसान सपा को तो लाभ भाजपा को हो? ऐसे में इस बार मुसलमान ने 2017 की ज़बरदस्त हार से सबक सीखते हुए यह तय किया कि चाहे सपा हारे या जीते लेकिन वह सपा गठबंधन के साथ ही रहेगा। उसने उन सीटोें पर भी बसपा और उसके मुस्लिम उम्मीदवारों को नकार दिया जो मुसलमानों का आधे से कम वोट लेकर ही गारंटी से जीत सकते थे। इसके साथ किसान आंदोलन ने खासतौर पर जाटों को भाजपा के खिलाफ मोेर्चा खोलकर सपा के साथ लोकदल के गठबंधन से सपोर्ट करने से कुछ अन्य पिछड़ी जातियों को भी योगी सरकार के खिलापफ एकजुट कर दिया। जाट एक ऐसी शक्तिशाली जाति है। जिसके सपा के साथ आने से कुछ अन्य जातियां भी योगी सरकार से जो पहले से खफा चल रही थीं, गोलबंद होने लगीं। जिसमें राजभर मौर्य और सैनी आदि शामिल हैं। कोरोना के दौरान जिस तरह से योगी सरकार ने तानाशाही दिखाई और महंगाई व बेरोज़गारी आवारा पशुओं के कारण लोग लगातार परेशान होते गये उससे धीरे धीरे यूपी में मुख्य विरोधी दल सपा बनती गयी। इसका नतीजा यह हुआ कि सपा गठबंधन अब तक हुए चुनावी चरणों में काफी आगे चलते हुए भाजपा को बाकी चुनाव मंे भी कांटे की टक्कर देता नज़र आ रहा है।