सामाजिक धार्मिक नहीं विकास के मुद्दे पर लड़ें सब दल चुनाव!
0विश्व विख्यात सूचना एवं तकनीकी कंपनी इनफ़ोसेज़ के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति ने कहा है कि वह निजी जीवन में बहुत अधिक धार्मिक हैं। लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद वे न तो धार्मिक कर्मकांड करते हैं ना ही किसी के साथ धर्म के आधार पर भेदभावपूर्ण व्यवहार। यहां तक कि वह कभी एक नारियल तक व्यक्तिगत आस्था के नाम पर सार्वजनिक रूप से नहीं तोड़ते। उधर जो राजनीति केवल और केवल विकास रोज़गार शिक्षा स्वास्थ्य और आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित होनी चाहिये थी। वह आज कल कई दल और नेता पूरी तरह धार्मिक जातीय क्षेत्रीय झूठ दुष्प्रचार भय भावनात्मक ब्लैकमेल और भारी कालेधन व सत्ता के दुरूपयोग के बल पर की जा रही है।
-इक़बाल हिंदुस्तानी
यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान हो चुका है। लेकिन इस बार भी ये चुनाव विकास पर ना होकर तरह तरह के भावनात्मक मुद्दों पर केंद्रित होते नज़र आ रहे हैं। अगर ऐसा ना होता तो कुछ दिन पहले हरिद्वार में धर्म संसद के नाम पर एक वर्ग विशेष के खिलाफ़ जमकर ज़हर ना उगला जाता। हालांकि आरोपियों के खिलाफ औपचारिक रपट दर्ज हो गयी है। लेकिन सत्ता मेें बैठे दल के नेताओं के तेवर देखकर लगता नहीं कि वे इस मामले मंे कोई ठोस या सख़्त कार्यवाही करने के मूड में हैं। इतना ही नहीं छोटी छोटी बात पर ट्वीट और राष्ट्र के नाम संदेश जारी करने वाले हमारे पीएम तो इस घिनौैैनी घटना पर आज तक चुप्पी साधे हुए हैं। इसकी प्रतिक्रिया में बरेली में हज़ारों मुसलमानों ने पिछले जुमे की नमाज़ के बाद जवाबी चेतावनी जारी की कि अगर देश में हरिद्वार जैसी धर्मसंसदें होती रहीं तो वह उस दिन से डरते हैं जिस दिन मुसलमान नौजवान कहीं से न्याय ना मिलने पर खुद कानून हाथ में लेने की सोचने लगेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके खून से किसी की प्यास बुझती हो तो वे अपनी जान देने को तैयार हैं। उनका कहना था कि उनका हिंदू समाज से कोई विवाद नहीं है। वे उनके साथ मिलजुलकर रहना चाहते हैं। अगर लड़ना ही है तो हम सबको मिलकर चीन की सीमा पर उन विदेशी ताक़तों से लड़ना चाहिये जो हमारी मातृभूमि पर अवैध कब्ज़ा कर रही है। इससे पहले गिटहब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बुल्ली बाई एप पर सैंकड़ो मुस्लिम औरतों की नीलामी की घटिया हरकत उनके अश्लील फोटो डालकर की गयी। इस मामले में भी पुलिस ने रपट दर्ज कर कुछ आरोपियों को पकड़ा है। लेकिन जिस तरह से इससे पहले इसी एप प्लेटपफाॅर्म पर सुल्ली डील एप बनाकर मुस्लिम महिलाओं को ज़लील किया गया था।उस पर दिल्ली पुलिस ने आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की थी। जिस तरह पीएम मोदी ने भारत के एक सेकुलर देश होते हुए बनारस में विश्वनाथ मंदिर कोरिडोर का उद्घाटन किया और मुसलमानों को छोड़कर जितने भी धार्मिक स्थलों का इतिहास बताया उनमें हिंदू जैन और सिख समाज को ही शामिल किया गया। इससे पहले यूपी में जिस तरह से चुनाव की घोषणा होने से कई माह पहले से ही सत्ताधारी दल चुनाव प्रचार के लिये मीडिया में बड़े बड़े विज्ञापन दे रहा है। उससे भी यह मिथक स्थापित करने की काफी हद तक सफल कोशिश की जा रही है कि एक धर्म विशेष के लोग अपराधी गुंडे माफिया और आतंकी होते हैं। साथ ही यह प्रचार भी जोरशोर से किया जा रहा है कि पहले की कांग्रेस सपा बसपा या सेकुलर दलों की सरकारें हिंदू विरोधी और घोर मुस्लिम समर्थक थीं। हालत यह है कि जिस सरकार को सभी धर्म के लोगों से टैक्स मिलता है। वही सरकार उस कर के पैसे से एक धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ मीडिया में ज़रदस्त प्रचार अभियान चला रही है। संविधान और कानून एक होते हुए भी सभी के साथ एक सा व्यवहार नहीं हो रहा है। लगातार यह झूठा दुष्प्रचार किया जा रहा है कि मुसलमानों की आबादी इतनी तेज़ी से बढ़ रही है कि वे जल्दी ही देश में बहुसंख्यक हो जायेंगे। जबकि खुद सरकारी आंकड़े इसको झुठलाते हैं। बार बार ऐसे उर्दू शब्दों का प्रयोग कर यह आरोप लगाया जाता है कि सपा बसपा के राज में सारा विकास और रोज़गार मुसलमानों का मिल रहा था। जबकि इसके पक्ष में वर्तमान सत्ताधारी नेता कोई सबूत आज तक पेश नहीं कर पाये हैं। यह धारणा बनाने की भी कोशिश की जा रही है कि राम मंदिर भाजपा बनवा रही है। जबकि सबको पता है कि ऐसा कोर्ट के आदेश पर हो रहा है। यह आरोप भी लगाया जा रहा है कि पहले सपा बसपा और कांग्रेस मंदिर बनने से रोक रही थी। यह दावा भी किया जा रहा है कि अगर सपा की सरकार यूपी में बनी तो मंदिर का निर्माण रूक जायेगा? साथ ही यह प्रोपेगंडा भी चल रहा है कि अगर भाजपा सत्ता में वापस नहीं लौटी तो सपा की सरकार मुसलमानों को खुली लूट और मनमानी की छूट दे देगी। हमारी समझ से यह बात बाहर है कि अगर भाजपा ने वास्तव में विकास किया है। नौजवानों को रोज़गार दिया है। कानून व्यवस्था को सुधारा है। सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी बंद कर दी है। सड़कें बन रही हैं। बिजली पर्याप्त आ रही है। सरकारी अस्पताल और स्कूल पहले से बेहतर काम कर रहे हैं। जनहित की योजनायें पहले से अगर बेहतर चल रही हैं तो इसके लिये करोड़ों रूपये के विज्ञापन देने और एक धर्म विशेष के लोगों को विलेन बनाकर हिंदू समाज के लिये झूठा ख़तरा बताने की ज़रूरत क्यों पड़ रही है? क्या भाजपा हिंदू समाज को इतना नासमझ नादान और भोला समझती है कि उसको पांच साल में यह पता ही नहीं चला कि सरकार कितना अच्छा काम कर रही है? अगर अच्छा काम हो रहा होगा तो जनता को खुद ही दिखाई देगा महसूस होगा। आज का माहौल देखकर ऐसा लगता है जिस तरह से मुसलमानों को भाजपा का ख़तरा दिखाकर सेकुलर दलों ने लंबे समय तक उनको वोटबैंक बनाकर सत्ता का सुख भोगा उसी तरह से आज भाजपा मुसलमानों से डराकर और हिंदुओं का धार्मिक तुष्टिकरण कर उनको वोटबैंक बना रही है।
*0लेखक नवभारतटाइम्सडाॅटकाम के ब्लाॅगर व स्वतंत्र पत्रकार हैं।*
No comments:
Post a Comment