दूसरी लहर: लोग कोरोना से नहीं लॉकडाउन से डरे हुए हैं ?
0भारत सरकार की कोविड प्रसार और उसकी गति पर नज़र रखने वाली कमैटी के सदस्य और आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर साइंस विशेषज्ञ मणींद्र अग्रवाल का मानना है कि कोरोना वायरस के स्वरूप में अगर कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ तो मई के पहले सप्ताह से कोविड केस अपने चरम पर पहंुचकर घटने लगेंगे। इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि लोग कोरोना से अधिक लंबे लॉकडाउन से डरे हुए हैं। यानी इस बार जान से अधिक रोज़ी रोटी की चिंता है।
-इक़बाल हिंदुस्तानी
महाराष्ट्र और दिल्ली राज्यों में लॉकडाउन लगने के बावजूद जिस तरह से कोरोना पॉज़िटिव केस ढाई लाख से तीन लाख आंकड़े को छूने की तरफ बढ़ रहे हैं। उससे ऐसा लगता है कि जल्दी ही भारत अमेरिका का एक दिन में सबसे अधिक केस मिलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है। पहली बार देश में 13 हज़ार164 कोरोना नमूनों की सरकार के स्तर पर जीनोम सीक्वेंसिंग हुयी है। इस जांच से सामने आया है कि देश में 10 प्रतिशत संक्रमित जनसंख्या डबल म्यूटेशन वालों की है। 8.77प्रतिशत मामलों में ब्रिटिश ब्राजील और साउथ कोरिया के वेरियेंट पाये गये हैं।
इससे पहले महाराष्ट्र में 361 नमूनों की जब जीनोम सीक्वेंसिंग के तहत इसी तरह की जांच की गयी थी तो पता चला था कि वहां 60प्रतिशत से अधिक केस डबल म्यूटेशन के पाये गये थे। ऐसा माना गया था कि इसी वजह से वहां सारे उपाये करने के बावजूद कोरोना मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग का कोई आंकड़ा अधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली राजनीतिक और मुंबई आर्थिक राजधानी होने की वजह से दुनिया के लोगों का इन दोनों महानगरों में बहुत अधिक आना जाना भी कोरोना केस इन दोनों जगह पर तेजी से बढ़ने की एक वजह हो सकती है।
लेकिन जिस तरह से हाल ही में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ पंजाब व अन्य एक दर्जन से अधिक राज्यों में अचानक कोरोना के मामले बढ़े हैं। उससे यह तय करना मुश्किल होता जा रहा है कि आखि़र अचानक कोरोना के केस बेतहाशा बढ़ने की वास्तविक वजह क्या है? विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार और जनता की यह भूल ही मानी जायेगी कि उन्होंने फरवरी में कोरोना के केस घटकर 8500 रह जाने पर यह मान लिया कि कोरोना अब खत्म हो चुका है। जबकि वे यह तथ्य भूल गये कि उन दिनों औसत 5 लाख टैस्ट हो रहे थे। आज यही टैस्ट बढ़कर 15 से 20लाख के बीच पहंुच गये हैं।
इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि इस बार कोरोना के केस अधिकांश महानगरों और बड़े शहरों में अधिक हैं। इसकी वजह यह मानी जा रही है कि चूंकि डबल म्यूटेशन वाले कोरोना वायरस की पहली लहर सीध्ेा इन बड़े शहरों में हवाई अड्डे होने से विदेशों से यहां पहुंची है तो इन शहरों पर अधिक और पहले कहर बरपा रहा है। इसके साथ ही यह तथ्य भी सामने आ रहा है कि सर्दी जाने के बाद जब गर्मी या बरसात आने से मौसम बदलता है तो अकसर संक्रामक रोग फैलते हैं। आम तौर वायरल फीवर खांसी जुकाम नज़ला बदन दर्द डैंगू मलेरिया टाइफाइड और इससे मिलते जुलते लक्ष्णों वाले मौसमी रोग होने पर बड़े नगरों और सम्पन्न नागरिकों को जागरूकता की वजह से डॉक्टर और अस्पताल ब्लड टैस्ट कराने की सलाह देते हैं।
कुछ प्राइवेट क्लीनिक और हॉस्पिटल तो अपने यहां तब तक किसी भी तरह के रोगी को घुसने ही नहीं देते जब तक कि वे कोरोना की जांच रिपोर्ट साथ ना लायें। ज़ाहिर सी बात है कि ऐसे में मरीज़ चाहे जिस रोग का हो अगर उसकी कोरोना की जांच ज़बरदस्ती कराई जायेगी तो जिनको है। उनका कोरोना तो पकड़ में आये या ना आये लेकिन जब जांच अचानक कई गुना बढ़ जायेंगी तो कोरोना का आंकड़ा भी डरावना हो जायेगा। यह भी कहा जाता है कि हमारे यहां कोरोना की जांच किट पूरी तरह विश्वसनीय और सटीक नहीं है। इस वजह से भी कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर अगर विश्वास ना भी किया जाये तो कम से कम आश्चर्य भी नहीं किया जा सकता।
इसकी अब एक वजह यह भी सामने आ रही है कि कोरोना का नया वायरस संक्रमण के बाद एक से 30 से 40 की जगह अब 80 से 90लोगों तक को संक्रमित कर रहा है। दूसरी बात यह थी कि दुनिया के अन्य देशों में कोरोना की दूसरी तीसरी लहर ने कहर जब बरपा करना शुरू कर दिया था तो हमारा यह मानना मूर्खों के स्वर्ग में रहना था कि हमारे यहां ऐसा नहीं होगा?तीसरी बात हम सबने कोरोना से बचाव को मॉस्क, फिज़िकल डिस्टेंसिंग और हाथों को बार बार साबुन से वाश करने या सेनिटाइज़ करने की ज़रूरत भी लगभग बंद कर दी थी।
इसके साथ ही कोरोना से बचाव को बनी वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड हम अपने देशवासियों को प्राथमिकता के आधार पर ना लगाकर विश्व गुरू बनने के चक्कर में पूरी दुनिया को निर्यात करने में लगे थे। इसका नतीजा यह हुआ कि जहां हमारे यहां अभी मात्र लगभग 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ दी जा सकी हैं। वहीं हमने लगभग 6करोड़ से अधिक वैक्सीन दूसरे मुल्कों को भेज दी है। इसके साथ ही एक गल्ती यह हुयी कि सरकार ने विदेशी वैक्सीन देश में आने को समय रहते अनुमति नहीं दी। हालांकि अब यह आपातकालीन व्यवस्था के तहत किया जा रहा है।
कुछ लोगों को यह भी भ्रम है कि वैक्सीन लगी होने के बावजूद लोगों को कोरोना हो रहा है तो इसका क्या लाभ है? दरअसल दुनिया की कोई भी वैक्सीन किसी को 100 प्रतिशत सुरक्षा का दावा नहीं करती। वैक्सीन कंपनियां 72 से 92प्रतिशत तक कोरोना से बचाव की बात पहले ही स्पश्ट कर चुकी हैं। लेकिन इतना ज़रूर है कि जिस किसी ने भी एक या दोनों डोज़ वैक्सीन की ली है। उनकी इम्युनिटी काफी हद तक बढ़ जाती है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि ऐसे लोगों को कोरोना संक्रमण होने के बावजूद जान जाने का खतरा काफी हद तक टल जाता है।
बेशक उनको कोरोना हो सकता है। लेकिन वैक्सीन की वजह से उनकी रोग से लड़ने की क्षमता इतनी बढ़ जाती है कि वे कोरोना को हराकर अपने जीवन की जंग अकसर जीत लेते हैं। स्वास्थ्य की जानी मानी लेंसैट मैग्जीन की नई ख़बर यह आ रही है कि अब कोरोना सरफेस खांसी छींक या ड्रॉपलेट से अधिक हवा के द्वारा एक से दूसरे में अधिक फैल रहा है। इसका इलाज फिर वही डबल मॉस्क, दो गज़ दूरी और हैंडवाश के साथ ही जल्दी से जल्दी सबको वैक्सीन लगाना ही है। लेकिन बिना ज़रूरत बाहर घूम रहे भीड़ वाली जगह पर निश्चिंत और राजनेताओं की चुनावी रैली व जनसभाओं के साथ कुंभ मंदिर मस्जिद जैसे धार्मिक स्थलों में थोक में जा रहे लोगांे को देखकर लगता है। उनको कोरोना से बिल्कुल डर नहीं लग रहा है। अलबत्ता वे लॉकडाउन के ज़रूर भय खा रहे हैं कि कहीं पिछले साल की तरह पूरे देश में लंबी तालाबंदी ना हो जाये लेकिन वे भूल रहे हैं कि अगर वे मॉस्क और शारिरिक दूरी का पालन नहीं करेेंगे तो कोरोना का शिकार तो बन ही सकते हैं। साथ साथ बढ़ते जनदबाव संक्रमण और मौत के आंकड़ों की स्पीड बेकाबू होने से धीरे धीरे सरकार भी दिल्ली और महाराष्ट्र की तरह एक बार फिर ना चाहते हुए भी लॉकडाउन के लिये मजबूर हो सकती है।
No comments:
Post a Comment