Monday, 30 December 2019

यहूदी

सारे यहूदियों से नफ़रत क्यों ?

0सईद मौलाई ईरान के जुडोका हैं। उनको जान बचाने के लिये ईरान से भागकर जर्मनी में शरण लेनी पड़ी है। उनका कसूर यह है कि उन्होंने इस्राईल के यहूदी जुडोका के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलने का फ़ैसला करने का दुस्साहस किया था। ईरान सरकार चाहती थी कि मौलाई अपने प्रतिद्वन्द्वी के यहूदी होने की वजह से पहले की तरह ईरानी परंपरा पर चलते हुए मैच खेलने से दो टूक मना करें। मौलाई का सवाल है कि खेल से धर्म का क्या मतलब?दूसरे उनका मानना है कि सारे यहूदियों से नफ़रत करना मानवता के खिलाफ़ है।

       

  दरअसल सईद मौलाई ईरान के मात्र एक खिलाड़ी नहीं बल्कि एक महान विचार के पैरोकार हैं। उनको पता था कि आज तक उनके देश की परंपरा रही है कि अगर उनका किसी विश्व स्तरीय मैच में मुक़ाबला इस्राईली यानी किसी यहूदी से तय हो जाये तो उनको उस मैच का बहिष्कार करना है। लेकिन मौलाई ने अपने देश की घृणित और अमानवीय परंपरा से उल्टा कदम उठाकर ईरान सरकार उसके कट्टरपंथियों और समाज के संकीर्ण तबके को सकते में डाल दिया। हालांकि मौलाई अपने देश के उस इतिहास से भी परिचित रहे होेंगे जिसमें अब तक ऐसा दुस्साहस किसी अन्य खिलाड़ी ने कभी नहीं दिखाया है।

   जानकार बताते हैं कि 2004 में ईरानी अर्श मीर ने इस्राईल के जुडोका एहुद बक्स से खेलने से साफ मना कर दिया था। एहुद के बिना खेले मैच हार जाने के इस कट्टर फैसले को जहां ईरान सरकार और शियाओं के एक वर्ग ने हाथो हाथ लिया वहीं पूरी दुनिया में खेल के बीच मज़हब के आधार पर इस तरह के घिनौने कदम की तीखी निंदा भी हुयी । इससे पहले 2016 में ईरान की इस घृणित परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मिस्र के इस्लाम अल शाहबी ने इस्राईली खिलाड़ी के साथ मैच तो खेला लेकिन मैच हारकर खेल की परंपरा के के अनुसार इस्राईल के खिलाड़ी से हाथ मिलाने से मना कर दिया।

    इस घटना की वहां मौजूद दर्शकों के साथ पूरी दुनिया में मैच देख रहे करोड़ों लोगों ने कड़ी निंदा की थी। लेकिन शाहबी अपनी इस घटिया हरकत से मिस्र के एक कट्टरपंथी वर्ग में हीरो बन गया। सवाल यह है कि आज के वैश्वीकरण उदारीकरण और प्रगतिशील दौर में क्या किसी देश या कौम को यह शोभा देता है कि वह पूरे यहूदी समुदाय या किसी देश का बहिष्कार करे?क्या किसी से उसके धर्म के कारण नफरत और दुश्मनी की जानी चाहियेक्या यह सभ्य और सुसंस्कृत समाज की पहचान मानी जा सकती है?

    अगर हां तो भारत में उन कट्टर हिंदुओं को भी सारे मुसलमानों से नफ़रत करने का आधार मिल जायेगा जो यह अमानवीय और पूर्वाग्रहग्रस्त सोच रखते हैं कि सारे मुसलमान खराब होते हैंऐसे ही उन यूरूपीय गोरों को भी अपनी श्रेष्ठता साबित करने का अवसर मिल जायेगा जिनका आज भी यह मानना है कि सारे काले घृणित और शासित होने के लिये पैदा हुए हैं। इसके बाद हमारे देश में ब्रहम्णों के एक वर्ग को यह कहने का भी मौका मिलेगा कि हिंदू समाज में उनकी जााति ही सर्वश्रेष्ठ होती है।

    उनको ही बड़े पदों कोर्ट और शासन में रहने का जन्मजात अधिकार है। अमीरों के भी एक बड़े वर्ग को यह गुमान है कि गरीब के अधिकार उनके बराबर नहीं होने चाहिये। ऐसे ही शिक्षित और अशिक्षित और पुरूष और महिला के बीच असमानता मानने वाले लोग अपने पक्षपात अन्याय और शोषण को सही ठहराने लगेंगें। हमारा कहना है कि ईरान के शिया मुसलमान हों या पाकिस्तान के कट्टरपंथी सुन्नी अफगानिस्तान के तालिबान चीन के हिंसक कम्युनिस्ट आयरिश ईसाई मियांमार के बौध और भारत के तेज़ी से बढ़ते हिंदू कट्टरपंथी व कट्टर सोच के अधिकांश मुसलमान उन सबको अपनी पिछड़ी दकियानूसी संकीर्ण सोच बदलकर सबको साथ लेकर चलना चाहिये।                                                   

0 मज़हब को लौटा ले और उसकी जगह दे दे,

  तहज़ीब सलीके़ की और इंसान क़रीने के ।।

No comments:

Post a Comment