अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट ने मजबूरन व्यवहारिक फैसला दिया!
0 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार कहा था कि कोर्ट को फै़सले करते समय केवल कानून नहीं व्यवहारिकता का भी ध्यान रखना चाहिये। ऐसा लगता है कि मंदिर मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने कानून से अधिक व्यवहारिकता और आस्था का ख़याल रखा है। हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्षों की भावनाओं का सम्मान करते हुए संतुलन बनाने का प्रयास किया है। लेकिन कड़वी और कठोर सच्चाई यह है कि अदालत इस केस को अपवाद मानकर बहुसंख्यकों को ख़फ़ा नहीं करना चाहती थी।
-इक़बाल हिंदुस्तानी
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सर्वसम्मति से आ चुका है। दोनों पक्षों ने इसे स्वीकार भी कर लिया है। एक अच्छी बात यह है कि मुस्लिम पक्ष शुरू से ही यह कहकर चल रहा था कि वे सुप्रीम कोर्ट का फैसला चाहे उनके खिलापफ ही क्यों ना हो उसको स्वीकार करेंगे। जबकि हिंदू पक्ष का साफ कहना था कि वे केवल राम मंदिर के पक्ष में आने वाले निर्णय को ही मानेंगे। लेकिन वे भी विपरीत निर्णय आने की परिस्थिति में कानून हाथ में लेकर नहीं बल्कि सरकार से शाहबानो केस की तरह संसद में कानून बनाकर मंदिर बनाने का रास्ता साफ करने की मांग कर रहे थे।
यह अलग बात है कि जो मंदिर समर्थक आज मंदिर के पक्ष में निर्णय आने पर कोर्ट के फैसले का सबसे सम्मान करने का फरमान जारी कर रहे हैं। वे ही मस्जिद के पक्ष में फैसला आने पर उसके विरोध में सड़कों पर उतरकर अराजकता फैला रहे होते। रामरथ यात्रा और कारसेवा के धोखे से मस्जिद शहीद करके वे देश को पहले भी दंगों की आग में बेझिझक झोंककर वे अपनी मंशा साफ कर चुके थे। सवाल यह है कि क्या कोर्ट के फैसले के खिलाफ अगर मुस्लिम पक्ष पुनर्विचार याचिका दाखिल करता है तो वह कोई गैर कानूनी काम कर रहा है?
हमारा कहना है-नहीं। साथ ही मुस्लिम पक्ष अगर बाबरी मस्जिद के एवज़ में कोर्ट द्वारा दी गयी पांच एकड़ ज़मीन लेने से मना करता है तो यह भी उसका कानूनी अधिकार है। सवाल यहां यह भी उठ रहा है कि क्या कोर्ट के फैसले की आलोचना हो सकती है? खुद सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जजों ने इस फैसले पर उंगली उठाई है। हालांकि आम मुसलमान तो इतना डरा हुआ है कि वह अमनचैन और अपनी जान माल सुरक्षित रखने के लिये अपनी ज़बान नहीं खोल रहा है। लेकिन समझदार उच्च शिक्षित और बुध्दिजीवी हिंदू मुसलमान व अन्य धर्मों व अन्य देशों के निष्पक्ष लोग इस फैसले पर तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं।
उन सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि बाबरी मस्जिद में1949 में मूर्तियां रखना गलत था। साथ ही कोर्ट को लगता है कि बाबरी मस्जिद को 1992 में तोड़ना भी गलत था। वह यह भी मानता है कि मस्जिद में मुसलमाना नमाज़ भी पढ़ते थे। ऐसे में कोर्ट ने मंदिर के पक्ष में कैसे फैसला कर दिया? मजे़दार बात यह है कि कोर्ट ने हिंदू पक्ष के इस दावे को भी सही नहीं माना कि मस्जिद राम मंदिर या किसी अन्य मंदिर को तोड़कर बनाई गयी थी। भारतीय पुरातत्व सर्वे की रिपोर्ट से केवल इतना साबित होता है कि मस्जिद खाली जगह पर नहीं बनी थी।
लेकिन केवल इतने से ही हिंदू पक्ष का वहां कब्जे़ का दावा सही साबित नहीं होता। कोर्ट ने यह भी माना कि 1855 से 1949 तक वहां मुसलमान लगातार नमाज़ अदा करते रहे। कोर्ट ने हिंदू पक्ष की यह दलील स्वीकार की कि मस्जिद के बाहरी अहाते में 17 गुना 21 फुट का राम चबूतरा था। जहां राम की मूर्ति और पत्थर पर चरण उकेरे हुए थे। महंत रघुवर दास चाहते थे कि वहां एक मंदिर बने। लेकिन जब मुसलमानों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया तो यह मामला सब जज के पास गया। जहां महंत की मांग सबजज ने ठुकरा दी।
महंत ने इसके खिलाफ ज़िला जज के यहां अपील की। यह अपील भी नहीं मानी गयी। अपील ठुकराने के साथ ही जिला जज ने यह टिप्पणी भी कर दी कि ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंदुओं द्वारा पवित्र मानी जाने वाली जगह पर मस्जिद बनाई गयी। लेकिन घटना 356साल पहले हुयी थी, और इतने सालों बाद उसे अनहुआ नहीं किया जा सकता। अब यही किया जा सकता है कि यथास्थिति बरकरार रखी जाये।’’ जब अंतिम अपील अवध केे न्यायिक कमिश्नर के यहां की गयी तो उन्होंने भी निचली अदालतों के जजों के निर्णयों को ठीक बताया।
अपील अस्वीकार करने के साथ ही उन्होंने बाबर को आततायी बताते हुए उसके द्वारा मंदिर तोड़े जाने का उल्लेख करते हुए लिखा कि मस्जिद परिसर में मंदिर बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती, क्योेंकि जहां वे मंदिर बनाना चाहते हैं, वह मस्जिद के बहुत ही पास है। इसका मतलब यह हुआ कि सभी जज मानते थे कि राम जन्म स्थान पर मंदिर बनना चाहिये। लेकिन चूंकि वह जगह मस्जिद के पास है, और ऐसा करने से कानून व्यवस्था को ख़तरा हो सकता है, इसलिये मंदिर निर्माण की इजाज़त किसी जज ने नहीं दी।
आज ऐसा लगता है कि सुप्रीम कोर्ट ने 1885के मुक़दमों में दिये गये फैसलों को नज़र में रखकर मंदिर बनाने की अनुमति यह सोचकर दे दी कि भले ही मस्जिद किसी मंदिर को तोड़कर नहीं बनी थी। लेकिन अब वहां मस्जिद का अस्तित्व समाप्त हो चुका है। अब वहां रामलला की मूर्ति रखी है। जिसको हिंदू भगवान राम का जन्मस्थान मानते हैं। वहां तीन दशक से अधिक से निरंतर पूजा भी चल रही है। रामलला की मूर्ति हटाने और वहां फिर से मस्जिद बनाने के फैसले से पूरे देश में दंगे फसाद शुरू हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अनुमान तभी सामने आ गया था।
जब चीफ जस्टिस की बैंच ने इस केस की सुनवाई करते हुए एक तरफ यह कहा कि वे आस्था या किसी की धार्मिक भावनाओं के हिसाब से फैसला नहीं देेंगे। लेकिन दूसरी तरफ यह भी कहा कि यह मुकदमा 1500 गज़ ज़मीन के विवाद का टाइटिल सूट नहीं है। प्रधान न्यायध्ीश गोगोई ने यहां तक कह दिया कि यह केस लोगों के मन, हृदय और घाव भरने का है। साथ ही बैंच ने यहां तक माना कि इस केस का निर्णय करते समय हमें जनसमुदाय और उनकी भावनाओं पर पड़ने वाले असर का भी ध्यान रखना होगा।
वास्तव में कोर्ट ने ऐसा ही किया उसने बहुसंख्यकों की भावनाओं का कानूनी सीमा से बाहर जाकर भी प्राथमिकता के आधार पर ख़याल रखा। साथ ही संविधान और धर्मनिर्पेक्षता का सम्मान बनाये रखने को अल्पसंख्यकों को भी पांच एकड़ ज़मीन अयोध्या में ही किसी आबादी वाले स्थान पर देने का आदेश सरकार को देकर सभी नागरिकों को समान समझने की नसीहत कर दी। 1994में सुप्रीम कोर्ट इस्माईल फारूकी मामले में यह पहले ही तय कर चुका था कि इस्लाम में नमाज़ पढ़ना बुनियादी फर्ज़ है।
लेकिन वह मस्जिद या किसी खास जगह ना होकर कहीं खुले में किसी भी ज़मीन पर हो सकती है। यही वजह है कि कोर्ट ने मस्जिद की जगह अलग से दी है। लेकिन हिंदुओं की आस्था वहां उसी स्थान पर भगवान राम का जन्म स्थान मानने से रामलला का मंदिर बनाने को मजबूरी में कोई दूसरा विकल्प ना होने से कानून को नज़रअंदाज़ करके दी है। अगर यह पहला और अंतिम अपवाद वाला मामला होने की मोदी सरकार गारंटी दे तो मुसलमानों को भी इस केस को भूलकर हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारा और देश में अमनचैन के लिये इस कुरबानी नाइंसापफ़ी और बहुसंख्यकवाद की जीत को भारी मन से कबूल करके आगे बढ़ जाना चाहिये।
0 अंधेेरे मांगने आये थे हमसे रोशनी की भीख,
हम अपना घर ना जलाते तो और क्या करते।।
No comments:
Post a Comment