आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की गिनती आजकल देश के प्रमुख शक्तिशाली लोगों में होती है। उनका स्थान सत्ताधारी भाजपा के मुखिया से भी बड़ा समझा जाता है। यहां तक कि पीएम मोदी भी उनका इतना सम्मान करते हैं कि शायद ही उनकी कोई बात टालते हों। दशहरा पर भागवत ने कहा कि मॉब लिंचिंग और आर्थिक मंदी भारत में नहीं हैं। उनका कहना था कि इन दो शब्दों के प्रयोग से भारत में भ्रम फैलाया जा रहा है। जबकि वास्तविकता इसके विपरीत है।
संघ प्रमुख भागवत की छवि अब तक स्पश्टवादी वक्ता की रही है। यहां तक कि वे अपनी ही भाजपा सरकार को आईना दिखाने में भी नहीं चूकते हैं। लेकिन इस बार संघ के स्थापना दिवस और दशहरा पर वे मोदी सरकार का उन मुद्दों पर बचाव करते नज़र आये जिनपर मोदी सरकार लाचार और नाकाम नज़र आ रही है। भागवत ने यह तो माना कि देश में कभी कभी कहीं कहीं कुछ लोगोें की भीड़ कानून हाथ में लेकर किसी निर्दोष व्यक्ति को किसी अपराध के संदेह में ही पीट पीटकर मार डालती है। लेकिन उनका कहना था कि ऐसी हत्याओं को मॉब लिंचिंग नहीं कहा जा सकता।
भागवत का कहना है कि मॉब लिंचिंग विदेशी शब्द हैै। सवाल यह है कि जब भीड़ कानून हाथ मंे ले रही है, हत्या भी कर रही है तो उसको भीड़ हत्या कहंे या मॉब लिंचिंग इससे क्या अंतर पड़ता है? ऐसे ही भागवत ने यह भी सफाई दी कि भीड़ द्वारा किसी एक सम्प्रदाय या जाति के लोगोें की ही हत्या नहीं हो रही जिससे इसके लिये किसी वर्ग विशेष को पीड़ित और किसी खास तबके को हत्यारा नहीं कहा जा सकता। जो असली बात थी वह भागवत छिपा गये। उन्होंने यह नहीं बताया कि 2014 के बाद मोदी सरकार और अधिकांश राज्यों में भाजपा की सरकारें बनने के बाद भीड़ द्वारा हत्या की घटनायें बहुत अधिक होने लगी हैं।
भागवत ने यह भी स्वीकार नहीं किया कि हां कुछ विशेष वर्ग और जातियों के लोग इस तरह की भीड़ हत्याओं का अधिक शिकार हो रहे हैं। उनको यह भी नहीं पता कि ऐसी भीड़ हत्याओं में एक विशेष विचारधारा के लोग ही अधिकांश आरोपी पाये जाते हैं। वे बेचारे यह भी नहीं जानते होंगे कि ऐसी घृणा और उग्रता से भरी भीड़ जब किसी की पीट पीटकर हत्या करती है तो पीड़ित से जयश्रीराम का नारा लगवाती है। साथ ही भीड़ हत्या के आरोपियों के खिलाफ कानून अपना काम अकसर या तो करता ही नहीं या फिर देर से और आधा अधूरा करता है।
इतना ही नहीं जब भीड़ हत्या के आरोपी ज़मानत पर छूूटकर जेल से बाहर आते हैं तो उनका स्वागत करने संघ परिवार के लोग फूल मालायें लेकर अकसर पहंुच जाते हैं। वहां वे उन आरोपियों का स्वागत नायकों की तरह कर भारत माता की जय के नारे लगाते हैं। कई मामलों में तो वे आरोपियों को कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराते हैं। भागवत जी ये सब नहीं जानते हों यह हो नहीं सकता। ऐसे में सवाल उठता है कि भीड़ हत्या को अगर मॉब लिंचिंग ना भी कहा जाये तो क्या वे जायज़ हो जायेंगी? क्या वे एक सभ्य समाज की पहचान बन सकती हैं?
क्या उनपर लीपापोती कर सरकार को बचाने का सोचा समझा काम भागवत जी नहीं कर रहे हैं? भागवत जी को मानना होगा कि मॉब लिंचिंग शब्द के इस्तेमाल से नहीं बल्कि भीड़ हत्यायें लगातार होने और उनके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही ना होने और उनको बचाते नज़र आने वाले कट्टरपंथी हिंदुओं व कई राज्यों की सरकारों के कारण देश दुनिया मेें बदनाम हो रहा है। भागवत अगर मोदी और राज्यों की भाजपा सरकारों से भीड़ हत्या के खिलाफ सख़्ती करने का ज़रा सा इशारा कर दें तो कल से ही भीड़ हत्यायंे कम या ख़त्म होती नज़र आने लगेंगी।
ऐसे ही भागवत सरकार और रिज़र्व बैंक द्वारा मंदी की आहट महसूस कर उससे निबटने के आधे अध्ूारे उपायों के बावजूद उल्टी बात कह रहे हैं कि मंदी की चर्चा करने से कारोबारी रोज़गार की तलाश करने वाले नौजवान और आम जनता में बिना वजह की चिंता फैल रही है। भागवत जी बिल्ली को देखकर कबूतर अगर आंख बंद भी करले तो उसके लिये ख़तरा टलता नहीं है। इसी तरह से यह कहना है कि देश में कोई आर्थिक मंदी नहीं है। या पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी आ रही है। जिसका थोड़ा बहुत असर भारत पर भी पड़ रहा है। या फिर यह सफाई देना कि यह आर्थिक मंदी नहीं आर्थिक सुस्ती है।
इस तरह की शब्दों की जादूगरी से जनता को अधिक समय तक भ्रम में नहीं रखा जा सकता। भागवत ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था में एक सिस्टम होता है कि कभी वह बहुत तेज़ चलती है और कभी सुस्त हो जाती है। दरअसल सुस्ती को ही मंदी कहा जाता है। लेकिन भारत की मंदी मोदी सरकार की कुछ गलत आर्थिक नीतियों के चलते भी आई है। साथ ही भागतव यह स्वीकार नहीं कर रहे कि मोदी सरकार के पास कोई बड़ा अर्थ विशेषज्ञ नहीं है।
अर्थव्यवस्था के जानकार जो सुझाव मोदी सरकार को मंदी से निबटने को दे भी रहे हैं। मोदी सरकार अपने अहंकार और नासमझी में उनको दरकिनार कर देती है। भागवत मोदी और संघ परिवार को आज नहीं तो कल यह स्वीकार करना ही होगा कि धर्म भावनाओं और एक वर्ग विशेष के खिलाफ घृणा और भय फैलाकर चुनाव तो जीता जा सकता है। लेकिन सफल सरकार और अर्थव्यवस्था मज़बूत नहीं की जा सकती है। उसके लिये दिखावटी नहीं असली भाईचारा सदभाव और विशेषज्ञों की सहायता लेनी ही पड़ती है।
इलाज ए दर्द ए दिल तुमसे मसीहा हो नहीं सकता,
तुम अच्छा कर नहीं सकते, मैं अच्छा हो नहीं सकता ।।
No comments:
Post a Comment