पुलवामाः कुछ भी करो, देश सुरक्षित करो!
0 कश्मीर में सीआरपीएफ़ के जवानों की जान जिसने भी ली है। आज नहीं तो कल उसको इसकी कीमत चुकानी ही होगी। देश की सुरक्षा और एकता के मामले में हम सब सेना के साथ हैं। पाकिस्तान आतंकवादियों और अलगाववादियों की इस मामले में हम कोई सफ़ाई नहीं सुनेंगे। लेकिल सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऐसा क्या किया जाये जिससे हम पर ऐसे हमले फिर कभी न हों?
-इक़बाल हिंदुस्तानी
पुलवामा हमले के बाद देशवासियों की भावनाओं और सरकार की सेना को जवाबी कार्यवाही की छूट को देखते हुए यह तय है कि देश के 40 से अधिक जवानों की शहादत का बदला हर हाल में लिया जायेगा। सवाल यह है कि ऐसा क्या किया जाये जिससे यह मसला हमेशा के लिये हल हो जाये? इससे पहले उड़ी और पठानकोट पर भी ऐसे ही आतंकी हमले हो चुके हैं। बदले में हम पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर चुके हैं। इसका मतलब सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन ने सबक नहीं लिया। जब देश मंे नोटबंदी की गयी थी तब भी यह कहा गया था कि इससे आतंकवादियों और नक्सलवादियों की कमर टूट जायेगी।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान का मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा ख़त्म किया जा चुका है। सिंध्ुा घाटी की हमारे हिस्से की 3 नदियों का पानी पाकिस्तान जाने से रोकने के लिये सरकार बांध बनाने का काम तेज़ कर चुकी है। हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाले जैश ए मुहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अज़हर को विश्व आतंकी घोषित कराने की मुहिम भी हमारी सरकार ने तेज़ कर दी है। अलगाववादी कश्मीरी नेताओं की सुरक्षा व अन्य सुविधायें वापस ली जा रही हैं। कुछ को जेल भी भेजा जा चुका है। धारा 35ए ख़त्म करने की भी तैयारी चल रही है।
इससे कश्मीर घाटी में अगर कोई विरोध बढ़ेगा तो उससे निबटने को वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गये हैं। पाकिस्तान को आतंकवाद के लिये पूरी दुनिया में हर तरह से घेरने के लिये हमारी सरकार ने पेशबंदी शुरू कर दी है। सेना को जवाबी कार्यवाही करने के लिये सरकार ने खुली छूट दी है। लेकिन सरकार ने हमले के लिये चूक की ज़िम्मेदारी न तो खुद ली है और न ही किसी एजेंसी और अधिकारी पर डाली है। उधर हमारा मीडिया पाकिस्तान से जंग के लिये ज़ोरदार माहौल बना रहा है। साथ ही देशभर में कश्मीरी छात्रों नौकरीपेशा लोगांे और व्यापारियों पर कुछ जगह पर हमलों की ख़बरों के बीच पीएम मोदी ने ऐसा न करने की अपील देर से ही सही लेकिन की है।
मेघालय के गवर्नर तथागत राय ने बाकायदा कश्मीरियों के बहिष्कार की अपील कर दी है। भाजपा के मुखिया अमित शाह असम को कश्मीर न बनने देने का ऐलान चुनावी लाभ के लिये कर रहे हैं। देहरादून में संघ परिवार से जुड़े कुछ संगठनों के दबाव में कुछ कॉलेजों ने भविष्य में कश्मीरी छात्रों को प्रवेश न देने का ऐलान कर दिया है। कुछ लोगों ने कश्मीरियों को होटल और मकान किराये पर न देने के बोर्ड लगा दिये हैं। सुकमा में जब हमारे 76 जवान शहीद हुए थे। तब छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ देश में ऐसा कहीं नहीं हुआ था।
कश्मीर हमारा है तो कश्मीरी भी हमारे ही हैं। यह सोच संविधान विरोधी देशविरोधी और सरासर गलत है कि अगर किसी राज्य धर्म या जाति के किसी आदमी ने कोई गलत काम किया है तो उसके सभी लोगों को इसके लिये कसूरवार मानकर सज़ा दी जाये। साथ ही जो लोग यह समझते हैं कि वे पाकिस्तान पर हमले की मांग करके खुद को देशभक्त और हमले का विरोध करने वालों को देश्द्रोही साबित कर सकते हैं। वे भी नादान और भावुक हैं। अगर आप इतिहास पढ़कर देखें तो पाकिस्तान हमसे एक दो नहीं चार चार जंग हार चुका है। लेकिन वो अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आया है।
पाकिस्तान और भारत दोनों के पास परमाणु बम भी है। अगर भविष्य में जंग शुरू होती है तो यह नहीं कहा जा सकता कि परमाणु बम का इस्तेमाल किसी हालत मंे नहीं होगा। जर्मनी के हिरोशीमा नागासाकी पर परमाणु बम के हमले से मानवता का कितना नुकसान हुआ था। यह किसी से छिपा नहीं है। इसके बावजूद हम यह नहीं कह सकते कि पाकिस्तान से जंग होनी ही नहीं चाहिये। लेकिन जंग एक बार शुरू हो जाये तो वो कैसे ख़त्म होगी और क्या भयंकर व भयावह रूप ले लेगी यह कोई भी गारंटी से नहीं कह सकता। इसके साथ ही जान माल का नुकसान भी दोनों देशों का कम या अधिक होता ही है।
अगर ऐसी जंग हो जिसमें केवल पाकिस्तान को पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाये और हमारा कोई नुकसान न हो तो यह काम ज़रूर किया जाना चाहिये। दरअसल कश्मीर के तीन हिस्से हैं। एक कश्मीर घाटी, जहां लगभग सारे मुसलमान रहते हैं। दो जम्मू जहां लगभग सारे हिंदू रहते हैं। तीसरा लद्दाख़ जहां लगभग सारे बौध््द रहते हैं। जम्मू और लद्दाख़ में कोई प्रॉब्लम नहीं है। घाटी के भी कुछ ही ज़िलों में अलगाववादी आतंकवादी और कट्टरपंथी हावी हैं। इसका एक बड़ा कारण उनका धर्म भी है। अगर यह क्षेत्रीय अस्मिता और कश्मीरी पहचान का सवाल होता तो घाटी से तीन लाख से अधिक कश्मीरी पंडितों को जबरन डरा धमकाकर नहीं निकाला जाता।
केवल धर्म अलग होने की वजह से भारत ही नहीं दुनिया का कोई भी देश अपने किसी राज्य को अलग होने की इजाज़त नहीं दे सकता। देश के 8 राज्य ऐसे हैं जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं। अगर एक बार यह घातक देशविरोधी सिलसिला शुरू हुआ तो यह रूकने का नाम नहीं लेगा। अब तक मोदी सरकार जिस तरह से कश्मीर के सैनिक समाधान का प्रयास करती रही है। उससे हालात दिन ब दिन बिगड़ते ही गये हैं। कश्मीर को संविधान के दायरे में कुछ अतिरिक्त स्वायत्ता देकर इसका बातचीत से राजनीतिक हल किया जाये तो शायद कोई रास्ता निकल सकता है। नहीं तो बातचीत हो या जंग पूरा देश मोदी सरकार के साथ खड़ा है।
0 न इधर उधर की बात कर यह बता काफ़िला क्यों लुटा,
मुझे रहज़नों से गिला नहीं तरी रहबरी का सवाल है।।
No comments:
Post a Comment