Monday, 11 March 2019

हिन्दू अल्पसंख्यक?

8 राज्यों में हिंदुओं से अन्याय क्यों?

0 2011 की जनगणना के अनुसार हिंदू पंजाब में 38.40 मणिपुर में 31.39 अरूणाचल में29.00 कश्मीर में 28.44 मेघालय में 11.53नागालैंड में 8.75 मिजोरम में 2.75 और लक्षदीप में 2.5 प्रतिशत है। कायदे से यहां बहुत पहले ही हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा दे दिया जाना चाहिये था। लेकिन दुख की बात है कि यह मामला लंबे समय से कोर्ट में लटका हुआ है।     

          -इक़बाल हिंदुस्तानी

   सुप्रीम कोर्ट ने अल्पसंख्यक आयोग से 3 माह में 8 राज्यों में हिंदुओं के अल्पसंख्यक होने के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है। कोर्ट का सवाल है कि जिन राज्यों में हिंदुओं की आबादी वहां रहने वाले दूसरे समुदायोें से कम है तो उनको क्यों नहीं अल्पसंख्यक का दर्जा देकर वे सब लाभ दिये जायें जो संविधान द्वारा अल्पसंख्यकों को दिये गये हैंकोर्ट ने यह भी जानना चाहा है कि क्या राज्य विशेष में आबादी के आधार पर अल्पसंख्यक दर्जा केंद्र के स्तर से अलग किया जा सकता हैदरअसल संविधान में अल्पसंख्यकों को जो दर्जा दिया गया है।

उसको हमारे राजनेताओं ने आज तक ठीक से या तो समझा नहीं है या फिर वे जानबूझकर उसको ठीक से लागू ही नहीं करना चाहतेयह निर्विवाद सच है कि बहुसंख्यकों के पास हर राज्य और देश में एक तरह का संख्या बल होता है। यह संख्या बल इतना शक्तिशाली और मनमाना होता है कि अगर वहां संविधान और लोकतंत्र ठीक से लागू न हो तो वे अल्पसंख्यकों को बराबरी का अधिकार तो दूर उनका जीना भी मुश्किल कर सकते हैं। सही मायने में अल्पसंख्यकों को विशेष अधिकार की नहीं बल्कि सुरक्षा समानता और सम्मान की ज़रूरत ही अधिक होती हैै।

भारत में केंद्र के स्तर पर देखा जाये तो लगभग80 प्रतिशत आबादी के साथ हिंदू सम्प्रदाय बहुसंख्यक है। दूसरी तरफ मुसलमान सिख ईसाई पारसी जैन यहूदी और बौध्द जैसे छोटे छोटे अन्य समुदाय हैं। जिनकी जनसंख्या 14प्रतिशत से लेकर एक प्रतिशत से भी कम तक है। एक तरह से इनको कानून समाज विकास रोज़गार सरकारी सुविधाओं और संसाधनों के मामले में किसी भी तरह के पक्षपात अन्याय या उपेक्षा से बचाने के लिये संविधान ने एक तरह का सुरक्षा कवच दिया है। लेकिन हमारे राजनेताओं ने इनको अपने वोटबैंक और सियासत के हिसाब से गलत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

मिसाल के तौर पर मुसलमानों को जहां सेकुलर दलों की सरकारों ने आर्थिक शैक्षिक और व्यवसायिक तौर पर पिछड़ा बनाये रखा वहीं उनको मज़हबी दकियानूसी और कट्टरपंथी मामलों में लकीर का फ़कीर बनाकर तुष्टिकरण किया गया। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण शाहबानों केस में राजीव गांधी की सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट का तर्कसंगत मानवीय और लैंगिक समानता के आधार पर दिया गया एतिहासिक फैसला बदला जाना है। इसका न केवल खुद मुसलमानों को सीधा नुकसान हुआ बल्कि इस पक्षपात तुष्टिकरण और कट्टरपंथ के सामने सरकारों के झुकने से हिंदुओं में असंतोष और आक्रोष पैदा हुआ।

जिसको संघ और भाजपा ने राजनीतिक धार देकर सत्ता पाने देश के माहौल को असहिष्णु बनाने और मुसलमानों को देश की सबसे बड़ी समस्या प्रचारित करने में काफी हद तक सफलता भी हासिल कर ली। हिंदुओं की बड़ी संख्या को यह सवाल चुभना स्वाभाविक है कि दुनिया की एक मात्र सर्वाधिक हिंदू आबादी वाले देश में भी अल्पसंख्यकों को उनसे अधिक और विशेष अधिकार क्यों और कैसे दिये जा सकते हैंमिसाल के तौर पर कब्रिस्तानों की चारदीवारी इमामों को वेतन और मदरसों को अनुदान कुछ ऐसे ही चर्चित मुद्दे रहे हैं। जिनसे हिंदू मुस्लिम के बीच दीवार और दरार बनाने में सियासत को पंख लग गये हैं।

इसके साथ ही प्रतीकात्मक तौर पर सेकुलर नेताओं की रोज़ा अफ़तार ईदगाह पर जाकर मुसलमानों को मुबारकबाद और हज सब्सिडी कुछ ऐसे चुनावी मुद्दे बना दिये गये हैं। जिनसे मुसलमानों को कोई फायदा नहीं हुआ लेकिन हिंदुओं के दिलों में ये बात बैठा दी गयी कि देखिये आपके ही देश में आपके साथ कितना सौतेलापन और अन्याय हो रहा हैसंविधान की मूल स्थापनाओं से टकराने वाले अल्पसंख्यकों के धार्मिक आस्थाओं के मुद्दों पर भी धर्मनिर्पेक्ष दलों ने दोहरा रूख अपनाया। जिससे प्रगतिशील उदार और सहिष्णु हिंदू समाज धीरे धीरे कट्टर साम्प्रदायिक और संकीर्ण होता चला गया।

हमारा मानना है कि धर्म जाति क्षेत्र और भाषा के आधार पर न्याय सबको दिया जाये लेकिन तुष्टिकरण किसी का भी नहीं होना चाहिये। केंद्र के स्तर पर भले ही हिंदुओं को बहुसंख्यक होने की वजह से कोई विशेष लाभ न दिया जाये लेकिन जिन आठ राज्यों में वे जनसंख्या के हिसाब से वास्तव में अल्पसंख्यक हैं। वहां उनको अल्पसंख्यक का दर्जा देकर समानता सम्मान और हर तरह की सुरक्षा दी ही जानी चाहिये।                                 

0 बेवजह सरहदों पर इल्ज़ाम है बंटवारे का,

  लोग मुद्दतों से एक घर में जुदा रहते हैं।।                   

No comments:

Post a Comment