इन बच्चियों पर खून नहीं खौलता ?
हमारे देश में देशभक्ति, गाय और मज़हब को लेकर छोटी-छोटी बातों पर लोग सड़कों पर उतर आते हैं। लेकिन बिहार और यूपी में जब बेसहारा बच्चियों के साथ रेप की ख़बरें आयीं तो ऐसे सब लोगों को सांप सूंघ गया जो अल्पसंख्यक बहुसंख्यक के सवाल पर खूब चीख़ते चिल्लाते रहते हैं। ऐसा तो नहीं इस मामले से वोटबैंक की राजनीति परवान न चढ़ रही हो?
अगर प्राइवेट सामाजिक संस्था टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस सोशल ऑडिट न करती तो शायद ये डरावनी और शर्मनाक सच्चाई कभी सामने नहीं आती कि सरकार जिन अनाथ बच्चियों के लिये एनजीओ के द्वारा शेल्टर होम चला रही है। वहां न केवल उनको जीने की बुनियादी सुविधायें तक उपलब्ध नहीं है बल्कि उनके साथ शक्तिशाली लोग अपनी शारिरिक भूख मिटा रहे हैं। इसके लिये उनका सौदा करके खुली इंसानी जिस्मों की दलाली की जा रही है। पहले बिहार के मुज़फ्फरपुर में सेवा संकल्प और विकास समिति के बैनर तले चलाये जा रहे बालिका आश्रय स्थल में 42 में से 34 बच्चियों के साथ नाजायज जिस्मानी रिश्ते जबरन बनाने की ख़बर की पुष्टि हुयी।
इसके बाद इसी सामाजिक संस्था की पहल पर 11 साल की अनाथ और बंधक बनी एक लड़की ने यूपी के देवरिया में विंध्यावासिनी आश्रय स्थल की संचालिका गिरिजा त्रिपाठी को तब जेल पहुंचवा दिया जब वह उसको घर के काम के लिये बुलाकर खुद फोन पर बात करने में खो गयी थी। बच्ची ने मौका देखकर वहां से भागकर सीधे थाने पहुंचकर पुलिस को सारी कहानी बता दी कि किस तरह से रोज़ उसके अनाथालय के बाहर रात को रंग बिरंगी कारें आती हैं। उनमें उसके आश्रय स्थल की लड़कियों को जबरन भेजा जाता है।
सुबह सवेरे जब ये बेसहारा लड़कियां वापस आश्रम लौटती हैं तो बुरी तरह लुटी पिटी और भयभीत रोती हुयी आती हैं। ऐसे ही हरदोई की भी आश्रय संचालिका को पकड़ा गया तो उसके आश्रम की 19 लड़कियां गायब मिलीं। उधर टाटा की सामाजिक संस्था ने बिहार में मोतिहारी, भागलपुर, मुंगेर और गया के बालिका आश्रय स्थलों पर भी ऐसे ही शक जताये हैं। लेकिन बदनामी के डर से कथित सुशासन बाबू इनकी जांच कराने को तैयार नहीं हैं। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने 60 दिनों के भीतर देश के कुल 9062 बालिका आश्रय स्थलों की जांच का फर्मान जारी किया है।
लेकिन ये सब सांप निकल जाने के बाद लाठी पीटने जैसी सरकारी औपचारिकता ही मानी जायेगी। उधर इन सब मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने बेहद नाराज़गी और हैरानी जताते हुए सरकार से पूछा है कि देश में इस साल अब तक 38,947 रेप हो चुके हैं। क्या देश में बलात्कार के अलावा कुछ और नहीं हो रहा है? हालांकि इन मामलों पर शुरू में ना नुकुर और लीपापोती के बाद बिहार सरकार ने मजबूरन कड़ी कार्यवाही की है। लेकिन यूपी में आरोप लगते ही पुलिस ने इन मामलों में तेजी से सख़्त कानूनी कार्यवाही की है। हो सकता है कि देश के और भी अनेक आश्रय स्थलों पर ये घिनौना और शर्मनाक जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा हो।
यह भी कहने की ज़रूरत नहीं है कि इस घटिया और नीच धंधे को चलाने के लिये सरकार की शह और पुलिस की मिलीभगत भी कई जगह रही होगी। लेकिन हमारा सवाल दूसरा है। जो लोग अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक के नाम पर, बात बात पर अपने धर्म, आस्था, अंधविश्वास, राजनीतिक समर्थन, वोटबैंक और अंतरधार्मिक, अंतरजातीय विवाह व देशभक्ति के नाम पर मॉब लिंचिंग, सड़क पर हिंसा-दंगा और कानून हाथ में लेकर अराजकता पर उतर आते हैं, उनका इन बच्चियों की आबरू बेचे जाने पर ज़रा भी खून नहीं खौला?
हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम,
वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता।।
No comments:
Post a Comment