अंकित की हत्या पर प्यार के दुश्मन क्योें बोले?
0हमारे देश में कट्टरपंथी लोग हमेषा से ही प्यार के दुश्मन रहे हैं। वे अंतरधार्मिक ही नहीं अंतरजातीय और सगोत्राीय विवाह तक खिलाफ़ खुलकर विरोध करते रहे हैं। ख़बर यह है कि जब दिल्ली में अंकित सक्सेना को एक मुस्लिम लड़की से शादी करने के आरोप में कट्टरपंथी वधु पक्ष ने मार डाला तो उस मुस्लिम लड़की ने ही रपट दर्ज कराकर अपने हत्यारे परिवार को जेल की हवा खिला दी। यह बात तो समझ में आती है। लेकिन इस मामले में वे लोग किस मुंह से आवाज़ उठा रहे हैं। जो हमेशा अंतरधार्मिक शादियों और प्यार करने वालों को खुद हमला करके मौत के घाट तक उतारने को तैयार रहते हैं? अंकित की जान जाने के लिये एक तरह से ऐसे कट्टरपंथी भी ज़िम्मेदार हैं जिन्होंन नफ़रत के ये बीज बोये।
दिल्ली का अंकित सक्सेना एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था। बताया जाता है कि उसने उस लड़की से कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। ऐसा करना उन दोनों का निजी मामला था। हमारा संविधान और कानून उनको अपनी मर्जी से ऐसा करने का अधिकार भी देता है। इसमें समाज या उनके परिवार को बाधा बनने का न केवल नैतिक अधिकार नहीं था बल्कि कानूनन भी उनको ऐसा करने से रोकने का किसी को हक नहीं था। लेकिन लड़की के परिवार ने अंकित की जान ले ली।
हालांकि उस मुस्लिम लड़की की हिम्मत और अपने हिंदू प्रेमी के प्रति सच्चे प्यार की सराहना करनी होगी कि उसने अपना पति खोने का पहाड़ जैसा ग़म उठाने के बावजूद उसके हत्यारे अपने परिवार को जेल भेजने का साहस दिखाया है। उम्मीद की जानी चाहिये कि यह बहादुर लड़की अपने पति के हत्यारों को सज़ा दिलाये बिना चैन से नहीं बैठेगी। हालांकि यह ऑनर किलिंग की पहली या आखि़री घटना नहीं है।
लेकिन हैरत इस बात की है कि सुप्रीम कोर्ट के बार बार आदेश देने के बावजूद हमारे देश में खाप पंचायतों समेत कुछ कट्टरपंथी संगठन खुलेेआम ऐसे प्रेमी युगलों को हमला कर डराते धमकाते ही नहीं बल्कि कई बार बेदर्दी से मौत के घाट तक उतार देते हैं। यह भी अजीब विडंबना है कि ऐसे मामलों में हमारी सरकार से लेकर समाज तक ही नहीं कानून के रखवाले माने जाने वाले पुलिस वाले भी पहले तो ऐसे प्रेमी जोड़ों को सुरक्षा नहीं देते और इसके बाद उल्टा उनके खिलाफ ही फर्जी केस दर्ज कर प्रेमी का उत्पीड़न करते हैं और प्रेमिका को डरा धमकाकर उसके परिवार के हवाले कर कानून की हत्या करते हैं।
केरल की हादिया का मामला तो और भी दुखद और चिंतनीय है। इस केस में केरल हाईकोर्ट ने न केवल कानून की भावना से बाहर जाते हुए हादिया की शादी कैंसिल करके उसके पति के साथ अपनी मर्जी से रहने के साफ साफ बयान के बावजूद उसको जबरन उसके परिवार के हवाले कर दिया बल्कि उसके पति के खिलाफ लड़की के परिवार के मात्र आरोप लगाने से उसके आइएसआइएस से जुड़े होने की एनआईए से जांच कराने के आदेश तक कर दिये। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल देकर दो टूक कहा कि हादिया को अपने पति के साथ रहने का हक कोई तीसरा नहीं छीन सकता।
यह भी हैरत की बात है कि जो कट्टरपंथी आज तक हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के के बातचीत करने प्यार करने या शादी करने को जबरन रोकते रहे हैं। वे आज अंकित सक्सेना के हिंदू होने और उसकी प्रेमिका मुस्लिम होने से ही उसकी हत्या पर आसमान सर पर उठा रहे हैं। वे यह भी दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार मुस्लिम तुष्किरण की वजह से अंकित को न्याय नहीं दिला पायेगी। उनसे पूछा जाना चाहिये कि दिल्ली पुलिस तो केंद्र सरकार के अंडर मंे है तो इसमें आम आदमी पार्टी सरकार का क्या रोल है?
ऐसे ही यूपी में तो भाजपा की सरकार है। यहां कासगंज में एक हिंदू युवक चंदन गुप्ता 26जनवरी को तिरंगा यात्रा निकालता हुआ मारा गया। इसके लिये कौन ज़िम्मेदार है? अगर दिल्ली में भी भाजपा सरकार आ जायेगी तो यह गारंटी यूपी की तरह कौन दे सकता है कि इस तरह की घटनायें नहीं दोहराई जायेंगी? हम भी अंकित और चंदन की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा कर चुके हैं। हम उनके हत्यारों को सज़ा देने की भी मांग करते रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि कट्टरपंथी धर्म देखकर हंगामा करने की घटिया वोटबैंक की सियासत करना बंद कब बंद करेंगे?
अंकित के पिता ने यह सवाल पूछकर ऐसे लोगों के मंुह पर बिल्कुल ठीक समय पर जोरदार तमाचा मारा है। मगर पता नहीं सभी वर्गो के ऐसे संकीर्ण घृणा से भरे और मूर्ख कट्टरपंथियों को कब अक़्ल आयेगी? अब हिंदू जनता भी भाजपा सरकारों से यह पूछने ही वाली है-
न इधर उधर की बात कर यह बता काफ़िला क्यों लुटा,
मुझे रहज़नों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है।।
No comments:
Post a Comment