Saturday, 16 December 2017

कानून के रखवाले?

*कानून के रखवाले ऐसा क्यों करते हैं?*

0 8 सितंबर को गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न का मर्डर होता है। अभी पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी। ख़बर आती है कि गुड़गांव ज़िले के सोहना की बार एसोसियेशन ने पहले ही अपना फै़सला सुना दिया कि इस केस के आरोपी का बचाव कोई वकील नहीं करेगा।  

  प्रद्युम्न एक मासूम बच्चा था। उसके हत्यारों को न केवल सज़ा मिलनी चाहिये बल्कि जल्दी और सख़्त सज़ा मिलनी चाहिये। इस से किसी को एतराज़ नहीं हो सकता। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह सज़ा कानून के रखवाले समझे जाने वाले वकील जांच से पहले ही खुद दे देंगे? अगर नहीं तो फिर यह फैसला किस आधार पर हो गया कि आरोपी का केस कोई वकील नहीं लेगा? यह तो वही मामला हो गया। जैसे कुछ बीमार दिमाग़ लोग आयेदिन यह रट लगाते हैं कि माफ़ियाओं और गंभीर अपराध के आरोपियोें को बिना कोर्ट में केस चलाये पुलिस एनकाउंटर में मार दिया जाना चाहिये।

यहां तक कि हमारे कुछ बड़े नेता और संवैधानिक पदों पर बैठे जनप्रतिनिधि भी यह गैर कानूनी बयान खुलेआम देते रहते हैं। क्या हमारी पुलिस और राजनेता इतने ईमानदार और निष्पक्ष हैं कि वे केवल वास्तविक अपराधियों को ही इस चोरदरवाजे़ से ठिकाने लगायेंगे? सवाल यह है कि क्या हम यह मान लें कि हमारा सिस्टम नाकाम हो चुका है? जिससे वकील और पुलिस किसी के दोषी साबित हुए बिना ही उसको सज़ा देने लगे हैं?इससे पहले खुद मीडिया ऐसे चर्चित मामलों की ऐसे रिपोर्टिंग करता है। मानो उसको पक्का पता लग गया हो कि आरोपी ही असली मुजरिम है।

खासतौर पर आतंकवाद के मामलों में पुलिस जिनको पकड़ती है। मीडिया उनको दोषी साबित होने से पहले ही आतंकी घाषित कर देता है। जबकि90 प्रतिशत से अधिक मामलों में ऐसे आरोपी बेकसूर पाये जाते हैं। उसके बाद मीडिया उनकी और उनके परिवार की बर्बादी व तबाही के बाद न तो उनके बाइज़्ज़त छूटने की ख़बर देता है न ही अपनी गलती मानता है। ठीक इसी तरह जब प्रद्युम्न केस में पुलिस ने फर्जी तौर पर बस कंडक्टर को पकड़ा और थर्ड डिग्री देकर उससे ज़बरदस्ती यह कबूल कराया कि उसी ने प्रद्युम्न की हत्या की है तो सोहना के वकीलों ने उस गरीब और मजबूर इंसान के पक्ष में केस लड़ने दो टूक मना कर दिया।

इसके बाद 9 नवंबर को सीबीआई ने इस केस में सीसीटीवी और छात्र के दोस्तों के बयान के आधार पर जिस छात्र को आरोपी बनाया। वह संयोग से एक वकील का ही पुत्र निकला। सही मायने में तो बार संघ को अपने फैसले पर अटल रहते हुए दूसरे आरोपी वकील पुत्र का केस भी नहीं लड़ना चाहिये था। लेकिन नहीं सोहना के वकील साहेबान अब वकील पुत्र की पैरवी करने को तुरंत तैयार हो गये। इतना ही नहीं सोहना के वकीलों ने मर्डर के आरोपी को बेकसूर बताते हुए उसे छोड़ने की मांग करते हुए उसके समर्थन में जोरदार प्रदर्शन भी किया।

हम दावे से यह नहीं कह सकते कि प्रद्युम्न का असली हत्यारा कौन है? हम यह भी मानते हैं कि जिस वकील पुत्र को सीबीआई ने अभियुक्त बनाया है। उसको वकील के द्वारा कानूनी बचाव का भी हक है। लेकिन यह हक तो उस बस कंडक्टर का भी था। ऐसा कैसे हो सकता है कि जिस बस कंडक्टर को पुलिस ने हत्यारा बताकर पकड़ा और थर्ड डिग्री दी। वह तो जांच से पहले अपराधी हो गया और जिस वकील पुत्र को सीबीआई ने पकड़ा वह जांच से पहले ही बेकसूर हो गया? ऐसे हमारा सिस्टम कैसे चलेगा?             

0 तहज़ीब सिखाती है जीने का सलीक़ा,

  तालीम से जाहिल की जहालत नहीं जाती।।                 

No comments:

Post a Comment