Monday, 11 December 2017

निकाय चुनाव

निकाय चुनाव क्या कहते हैं?

0 यूपी के निकाय चुनाव के नतीजे आये कई दिन बीत गये। लेकिन अभी तक यह चर्चा रूकने का नाम नहीं ले रही कि जहां जहां ईवीएम से चुनाव हुए वहां वहां ही बीजेपी अधिक सीटें जीती है। जबकि इस आरोप में दम नहीं है। ऐसा लगता है सच कुछ और ही है।  

          -इक़बाल हिंदुस्तानी

  यूपी के नगर निगम चुनाव इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से हुए थे। संयोग से इसमें बीजेपी 16 में से 14मेयर जिताने में सफल रही। जबकि नगरपालिका के जो 198 चेयरमैन के चुनाव बैलेट पेपर से हुए थे। उनमें से बीजेपी 77 जीत सकी। ऐसे ही नगरपंचायत के 438 पदों में से बीजेपी123 चेयरमैन बना सकी। इसी तरह से निगम पार्षद के चुनाव में बीजेपी को45 प्रतिशत और पालिका सदस्यों के चुनाव में 17 प्रतिशत ही वोट मिले हैं। जहां तक चेयरमैनी में ज़मानत ज़ब्त होने का सवाल है तो भाजपा के सबसे कम यानी 38 प्रतिशत प्रत्याशियों की ज़मानत ज़ब्त हुयी है।

सोशल नेटवर्किंग साइट पर मोदीभक्तों ने जिस तरह सियासी लाभ के लिये झूठ फैलाने की परंपरा शुरू की थी। अब वो कला मोदी विरोधियों ने भी बखूबी सीख ली है। सबसे पहले बात करते हैं। नगर निगम के चुनाव में भाजपा को इतनी ज़बरदस्त सफलता क्यों मिलीतो इसका जवाब है कि जब 2012 में राज्य में सपा की सरकार थी। तब भी 12 में से 10 मेयर भाजपा के चुने गये थे। तब चुनाव ईवीएम से भी नहीं हुआ था। इसके अलावा इस निकाय चुनाव में जो आंकड़े सामने आये हैं। उनमें एक और खेल किया जा रहा है।

निगम के अलावा पालिका परिषद और नगर पंचायतों के कुल नतीजों की तुलना भाजपा को प्राप्त सीटों से की जा रही है। इसमें चालाकी यह है कि इन चुनाव में सभी दलों से अधिक जीतने वाले निर्दलीयों की संख्या छिपाई जा रही है। सच यह है कि सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों से इस बार आज़ाद उम्मीदवार कहीं अधिक तादाद में जीते हैं। अगर देखना है तो यह देखा जाना चाहिये कि क्या सपा बसपा और कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा से अधिक जीतकर आये हैं। जवाब मिलेगा नहीं। इस आंकड़े को इस तरह से भी समझ सकते हैं।

निगम पार्षदों के चुनाव में भाजपा 45सपा 15 बसपा 11 और कांग्रेस अपने8 प्रतिशत प्रत्याशी जिता सकी है। मतलब साफ है कि भाजपा के मुकाबले अन्य विरोधी दल मिलकर भी मात्र 34 प्रतिशत प्रत्याशी जिता सके हैं। अगर पालिका परिषद के सभासदों का आंकड़ा देखेें तो भाजपा के 17प्रतिशत के मुकाबले सपा 9 बसपा 5और कांग्रेस 3 प्रतिशत ही सदस्य चुनवाने में कामयाब रही है। ज़मानत ज़ब्त उम्मीदवारों का हिसाब जोड़ें तो कांग्रेस के 87 प्रतिशत बसपा के 73प्रतिशत और सपा के 52 प्रतिशत के मुकाबले भाजपा के सबसे कम यानी38 प्रतिशत उम्मीदवार ही ज़मानत गंवाने वालों में शामिल है।

यानी एक तरह से भाजपा को हारने के बावजूद इन तीनों विरोधी दलों के मुकाबले अधिक वोट मिले हैं। हालांकि निकाय चुनाव की विधानसभा या लोकसभा के चुनाव के साथ तुलना हर मामले में नहीं की जानी चाहिये। लेकिन खुद भाजपा ने गुजरात में अपने नवनिर्वाचित मेयरों को चुनाव प्रचार के लिये भेजकर इसको जनादेश का नमूना बताया है। सच तो यह है कि इन चुनावों में देश प्रदेश में कोई सरकार नहीं चुनी जाती जिससे लोग सियासी दलों से ज़्यादा निर्दलीयों पर दांव लगाते हैं। दूसरे भाजपा के लिये इतनी चिंता की बात ज़रूर है कि 8माह पहले उसे मिला 39 प्रतिशत वोट घटकर 31 प्रतिशत रह गया है।                   

0 एक उम्र वो थी कि जादू में भी था यक़ीन,

  एक उम्र ये है कि हक़ीक़त पर भी शक है।।                   

No comments:

Post a Comment