*मुलायम अखिलेश का नाटक ?*
यूपी चुनाव का पहला दौर शुरू हो चुका है। लेकिन अभी तक कुछ लोग यह मानने को तैयार नहीं हैं कि सपा में साइकिल को लेकर मुलायम और अखिलेश में जो रस्साकशी चली वह नाटक नहीं हकीकत थी। शुरू में पत्रकार राहुल कंवल ने ट्वीट कर दावा किया था कि उन्होंने यूपी के सीएम अखिलेश के सलाहकार हावर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर स्टीव जॉर्डिंग का वह ई मेल पकड़ा है। जिसमें उन्होंने राज्य की जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिये अखिलेश को सोची समझी रण्नीति के तहत अपने पिता और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के साथ यह ड्रामा करने के लिये बाकायदा प्लान बनाकर दिया था। हालांकि सोशल नेटवर्किंग पर यह ईमेल जारी होते ही स्टीव जॉर्डिंग ने इसका खंडन कर दिया।
इसके बावजूद सपा और अखिलेश के विरोधियों ने यह कहकर इस खंडन को मानने से साफ मना कर दिया कि अगर वास्तव यह नाटक है तो स्टीव और अखिलेश इसे स्वीकार कैसे कर सकते हैं? जानकारों का अभी भी दावा है कि मुलायम सिंह राजनीति के मंझे हुए कलाकार हैं। उन्होंने एक तीर से कई शिकार किये हैं। अनुमान और आरोप है कि पहला दांव मुलायम सिंह ने अखिलेश को अपनी जगह सीएम बनाकर चला था। वे तभी जानते थे कि जिसके सर पर सीएम का ताज सजेगा वही कल पार्टी का सुप्रीमो भी बनेगा। वह चाहते तो अपने साथ कदम से कदम मिलाकर आज तक चले आ रहे अपने छोटे भाई शिवपाल को मुख्यमंत्री बना सकते थे।
लेकिन उन्होंने शिवपाल को यह कहकर धोखे में रखा कि अखिलेश नाम का ही मुख्यमंत्री रहेगा। जब पार्टी के मुखिया वह रहेंगे तो सरकार उनकी मर्जी के बिना कुछ नहीें कर पायेगी। यह बात साढ़े चार साल तक सही होती भी नज़र आई। लेकिन जब चुनाव करीब आये तो एक सोची समझी चाल के तहत मुलायम सिंह ने अपने बेटे अखिलेश की छवि चमकदार बनाने के साथ उनकी सरकार की कमियों से नज़र हटाने को एक शानदार नाटक करना शुरू कर दिया। मुलायम सिंह एक तरफ अपने भाई शिवपाल को यह भरोसा दिलाते रहे कि अखिलेश उनकी पकड़ से बाहर नहीं जा सकते तो दूसरी तरफ अपने को सियासत का चाणक्य समझने वाले अमर सिंह को भी पहली बार ऐसा गच्चा दिया कि अमर सिंह अभी तक अपने बाल नोच रहे हैं।
कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मुलायम सिंह अगर जीते जी सपा की कमान भी अखिलेश को सौंपते तो शिवपाल विद्रोह कर सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नाटक रचा जिससे यह लगे कि वह अखिलेश के हाथों मात खा गये। *क्या मुलायम सिंह यह मामूली सी बात नहीं जानते होंगे कि सपा का नाम और चुनाव चिन्ह विवाद होने पर उसी को मिलेगा जिसके साथ सपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधि और सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आध्ेा से अधिक पार्षद होंगे।* एक बार को यह दलील अगर मान भी ली जाये कि सपा के सांसद और विधायक इसलिये सीएम अखिलेश के पाले में चले गये होंगे क्योेंकि उनको आगे सियासत करनी है। टिकट चाहिये और मंत्री पद भी अखिलेश ही दे सकते हैं।
लेकिन सपा के राष्ट्रीय पार्षद बिना किसी सैटिंग के कैसे मुलायम को छोड़कर अखिलेश के साथ चले गये? एक बात और जो शक नहीं नाटक का यकीन दिलाती है। वह यह है कि मुलायम सिंह ने चुनाव आयोग में अखिलेश के 4700 से अधिक शपथ पत्रों के मुकाबले मात्र एक अपना ही शपथ पत्र क्यों दिया? जबकि वह जानते थे कि चुनाव चिन्ह कानून 1971 के तहत बहुमत वाले को पार्टी का नाम व चिन्ह मिलता है?
No comments:
Post a Comment