स्मार्ट फ़ोन ले लिया, लेकिन करोगे क्या?
इक़बाल हिन्दुस्तानी
आजकल दिखावे का दौर है। कुछ लोग कुछ चीजे़ं सिर्फ़ इसलिये ख़रीद लेते हैं क्योंकि उनके पास ज़रूरत से ज़्यादा पैसा आ जाता है। कुछ लोग अपने ज़रूरी ख़़र्च रोककर भी ऐसी ख़रीदारी कर ले रहे हैं। जिससे लोग उनको बड़ा आदमी मानें। अब स्मार्ट फ़ोन को ही ले लीजिये। जब शुरू शुरू में स्मार्ट फोन बाज़ार में आया तो लोगों को लगा कि यह मोबाइल का कोई नया मॉडल होगा। धीरे धीरे इसका फैशन बढ़ता गया। कई ऐसे लोगों ने स्मार्टफोन खरीद डाला। जिनको इसकी ज़रूरत ही नहीं थी। कुछ ऐसे लोग भी स्मार्ट फोन मार्केट से खरीद लाये जिनको आज तक इसको चलाना नहीं आया। कुछ ऐसे लोगों केे हाथ में भी स्मार्ट फोन देखा जा रहा है। जो इसकी स्मार्टनैस का कभी किसी तरह का इस्तेमाल ही नहीं करते।
कुछ ऐसे लोग भी स्मार्ट फोन से लैस हो चुके हैं। जिनको इसे चलाने का अपने कारोबार नौकरी या नोट कमाने की हवस में ज़रा भी टाइम ही नहीं मिलता। सवाल यह है कि जब आपको स्मार्ट फोन इस्तेमाल नहीं करना या इस्तेमाल करना आता नहीं तो उसको सीखते क्यों नहीं? ऐसा लगता है कि जिस तरह से कई लोग अपने पास बेतहाशा पैसा आने से मकान और शादी में बेहिसाब खर्च कर डालते हैं। महंगी कार ख़रीदते हैं। विदेष यात्रा पर जाते हैं। ब्रांडेड कपड़े पहनने लगते हैं। चांदी के बर्तनों में खाना खाने लगते हैं। उसी तरह से कुछ लोग अपनी वाहवाही कराने की नीयत से स्मार्ट फोन भी ले आये हैं। कुछ लोग बड़े साइज़ का मोबाइल लेते हैं तो कुछ सबसे महंगा ब्रांड लाते हैं।
स्मार्ट फोन पर खासतौर पर नेट चलाया जाता है। नेट से आप ई मेल फेसबुक ट्विटर ब्लॉग वाट्सएप इंस्टाग्राम हाईक टीवी एफएम ऑडियो वीडियो सामायिक समाचार पोर्टल गूगल सर्च यानी वर्ल्ड वाइड वैब से जुड़ जाते हैं। स्मार्ट फोन जेब में ठूंसे कई लोग आपको ऐसे मिलेंगे जिनको इनमें से कुछ भी नहीं चलाना। उनसे पूछो तो बतायेंगे कि बच्चो ने लाकर दिया है। कुछ कहंेगे कि उनको किसी ने गिफ्ट किया है। वे कभी कभी वाट्सएप पर आने वाली पोस्ट ज़रूर देखना सीख जाते हैं। उसमें भी उनको पता नहीं होता कि वो पोस्ट कौन भेज रहा है। उनको उस पर क्या रेस्पोंस करना चाहिये। उनको कोई अपने ग्रुप में जोड़ लेता है। तो वे फौरन उसको अनजाने लोगों का गैंग समझकर उससे अलग हो जाते हैं।
कुछ लोग लंबे समय तक ग्रुप में तो रहते हैं। लेकिन न तो कोई पोस्ट करते हैं और न ही किसी की पोस्ट पर कोई कमैंट करते हैं। कई लोग ग्रुप में आने वाली पोस्ट पढ़ते ही नहीं। कुछ ग्रुप खोलना भी गवाराह नहीं करते। कई लोग अपना नेट लंबे समय तक रिचार्ज ही नहीं कराते। कुछ को रोज़ नये ग्रुप बनाने का इतना भारी शौक होता है कि बिना मकसद बताये आयेदिन नये नये ग्रुप बनाते रहते हैं। अब चूंकि गु्रप का एडमिन ही जब उसका कोई उद्देश्य नहीं बताता तो उसमें उल्टी सीधी पोस्ट आने लगती है। नतीजा कई बार यह होता है कि किसी की ऐसी पोस्ट भी ग्रुप में आ जाती है जिससे पोस्ट करने वाला ही नहीं बल्कि उसको ग्रुप मंे जोड़ने वाला सीधा सादा ग्रुप एडमिन भी कानून के हाथों नप जाता है।
कई बार ऐसा भी होता है कि जब तक ग्रुप एडमिन को पता लगता है कि ग्रुप में किसी ने ऐसी कोई विवादित पोस्ट की है जिससे समाज में उसकी भयंकर प्रतिक्रिया हो सकती है। तब तक उसके खिलाफ साइबर एक्ट में रपट दर्ज कर पुलिस उसको जेल भेजने के लिये रवानगी कर चुकी होती है। कई बार तो ऐसे एडमिन को पुलिस के पहुंचने से पहले भावनाओं और धर्म के ठेकेदार ठोक पीटकर मौके पर ही सबक सिखा चुके होते हैं। स्मार्ट फोन के चक्कर में कई लोग स्मार्ट बनने से पहले ही फिसड्डी बनकर रह जाते हैं। हमारा तो मश्वरा यही है कि बिना ज़रूरत फोन लेकर स्मार्ट बनने की न सोचें तो ही बेहतर है। अगर आप वास्तव में स्मार्ट योग्य और समझदार हैं तो स्मार्ट फोन का सोच समझकर इस्तेमाल करें।
No comments:
Post a Comment