*बिजनौर: नेट बिन , तीन दिन !*
यूपी के बिजनौर शहर के पास कुछ दिन पहले एक गांव में दो वर्गों में टकराव हो गया था। इसमंे तीन लोगों की जान चली गयी। कुछ लोग ज़ख़्मी भी हुए। नागरिकों की सूझबूझ से पुलिस प्रशासन ने हालात को और बिगड़ने से बचा लिया। इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मुज़फ्फरनगर की तरह साम्प्रदायिकता की आग में अपनी सियासी रोटी सेंकने को अफवाहें फैलानी शुरू कर दी। नतीजा यह हुआ कि पुलिस ने बजाये ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के पूरे ज़िले का नेट ही बंद करा दिया। इससे जनता पर क्या गुज़री इसकी किसी को कोई परवाह नहीं थी। शुरू में यह सेवा 24 घंटे के लिये बाधित की गयी थी।
लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर पहले 48 और फिर 72 घंटों तक खींच दिया गया। अच्छा यह हुआ कि मीडिया के दबाव में पहले दिन ही बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा शाम को 6 से 8 बजे तक समाचार भेजने के लिये खोल दी गयी। इसके बाद अगले दिन भी ऐसा ही करने का दावा किया गया। लेकिन सरकारी नेट की सेवा पत्रकारों को मुश्किल से 45 मिनट ही मिल सकी। इसके साथ ही यह थोड़ा राहत की बात थी कि बैंकों में नेट की कनक्टिविटी इस लिये चलती रही क्योंकि उनके पास नेट की स्पेशल लीज़ लाइन या अपना नेट टॉवर था। इससे कुछ एटीएम भी काम करते रहे। दूसरी तरफ प्रशासन और निजी क्षेत्र की सभी गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प हो गयीं।
वैसे तो समझदार और ज़िम्मेदार लोगों ने यह माना कि अगर ज़िले में कुछ दिन नेट बंद करने से अमन चैन बरक़रार रह सकती है तो ऐसा करने में कोई हर्ज नहीं है। लेकिन साथ साथ यह भी सवाल उठता है कि बिजनौर से दो कि.मी. दूर पौड़ी-दिल्ली रोड पर स्थित पेदा गांव में जो कुछ हुआ। उसमें पुलिस का 100 नंबर एक घंटे तक अटैंड क्यों नहीं हुआ? सवाल यह भी है कि एक तरफ सपा सरकार दावा करती है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल ठीक है। दूसरी तरफ एक वर्ग के कुछ शरारती लड़के दूसरे वर्ग की कालेज जाती लड़की के साथ नेशनल हाईवे के बस स्टैंड पर खुलेआम छेड़छाड़ करते हैं। जब लड़की के परिजन इसका विरोध करते हैं तो उनकी पिटाई की जाती है।
इसके बाद लड़की के पक्ष के पास के उसके गांव से काफी लोग आ जाते हैं। छेड़छाड़ करने वालों की जमकर ठुकाई हो जाती है। कुछ बुजुर्ग शरारती लड़कों से माफी मंगवाकर मामला रफा दफा करा देते हैं। लेकिन मामला ख़त्म नहीं होता। छेड़छाड़ करने वाले पक्ष के लोग बड़ी तादाद में हथियारों से लैस हो कर लड़की के घर पर धावा बोल देते हैं। अचानक गोलीबारी से जब लड़की पक्ष के तीन लोग जान गंवा बैठते हैं तो बाकी छिप जाते हैं। इसके बाद उनके घर पर हमलावर पथराव शुरू कर देते हैं। इतने पर भी मन नहीं भरा तो वे लड़की के घर में घुसकर छिपे लोगों के साथ जमकर मारपीट करते हैं। हैरत की बात यह रही कि पुलिस के बीट कांस्टेबिल से लेकर बड़े अफसरों तक को एक घंटा लगातार पीड़ित पक्ष ने मदद के लिये फोन किये।
लेकिन 10 मिनट में कहीं भी पहुंचने का दावा करने वाली पुलिस पर्याप्त संख्या में नहीं पहुंची। गज़ब यह हुआ कि जो एक दारोगा और उसके साथ एक कांस्टेबिल व होमगार्ड मौके पर देर से पहुंचे भी वे हमलावरों को रोकने की बजाये हाथ बांधे खड़े तमाशा देखते रहे। हद यह है कि हमला रोकने को उस एसआई ने हवाई फायर तक नहीं किये। अखिलेश सरकार पर अल्पसंख्यक वोटबैंक का पक्ष करने का अकसर भाजपा आरोप लगाती रही है। लेकिन यहां तो मामला उल्टा ही नज़र आया। क्या पुलिस प्रशासन को नेट बंद करने से पहले अपनी कार्यशैली में सुधार की ज़रूरत नहीं है? हालांकि सरकार ने इस केस में बाद में सख़्त उठाये हैं
No comments:
Post a Comment