*सपा आज नहीं तो कल बंटेगी ज़रूर !*
समाजवादी पार्टी में तूफ़ान से पहले की ख़ामोशी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव फिलहाल पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के दबाव में एक दूसरे के विरोध में उठे सवालों पर चुप्पी साध गये हैं। लेकिन अलगाव और बदले की चिंगारी अंदर ही अंदर सुलग रही है। फिलहाल दोनों को सामने खड़े यूपी चुनाव में आपसी दरार के चलते होने वाले भारी राजनीतिक नुकसान की दुहाई भी दी गयी होगी। दरअसल अखिलेश के सामने जो द्वन्द्व है। वह अभी अभी नहीं आया है। यह विरोधाभास उनके साथ उनके सीएम बनने के समय से ही चल रहा है। मुलायम सिंह और शिवपाल सिंह जिस तरह की राजनीति करते हैं।
2012 में सपा उसी के बल पर सत्ता में आई थी। जातिवाद अवसरवाद भ्रष्टाचार अपराधीकरण और अल्पसंख्यक साम्प्रदायिकता के समीकरण से सपा बनी और सत्ता में कई बार आई। पहले से स्थापित एक पार्टी का ताज मुलायम सिंह ने अपने भाई शिवपाल के स्वाभाविक उत्तराधिकारी होने के बावजूद अपने पुत्रमोह में अखिलेश के सर पर रख दिया। हालांकि शिवपाल को यह बात किसी कीमत पर स्वीकार नहीं थी। लेकिन मुलायम सिंह ने उनको यह कहकर मना लिया कि असली सत्ता की चाबी तो उनके हाथ में ही रहेगी। सच यही है कि अखिलेश सीएम बन तो गये लेकिन मुलायम सिंह ही नहीं वाया शिवपाल रामगोपाल आज़म खां के उनकी सरकार की डोर इधर उधर से हिलती रही।
अब अखिलेश के सामने मजबूरी यह थी कि वे अपने पिता से विद्रोह नहीं कर सकते थे। अखिलेश ने एक सकारात्मक और रचनात्मक रास्ता इसकी तोड़ के लिये यह निकाला कि वह चुपचाप विकास और जनहित की योजनाओं पर तेज़ी से काम में जुट गये। उनपर कभी भ्रष्टाचार और अशिष्टता का भी आरोप नहीं लगा। धीरे धीरे युवा अखिलेश ने कौमी एकता दल जैसे अपराधियों के सुप्रीमो का सपा में विलय महाभ्रष्ट खनन मंत्री गायत्री प्रसाद और शिवपाल के खासमखास मुख्य सचिव दीपक सिंघल को बाहर का रास्ता दिखाकर अपनी साफ सुथरी छवि की चमक और बढ़ानी शुरू कर दी। हालांकि बाद में उनको अपने कई फैसले अपने पिता और पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह के आदेश पर बेमन से बदलने पड़े।
लेकिन इससे जनता में यह संदेश जाने लगा कि अखिलेश ठीक लड़का है। उनको उनके पिता और चाचा काम करने के लिये फ्रीहैंड नहीं दे रहे। अब अखिलेश और शिवपाल की नज़र इस बात पर है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट बांटने का ज़िम्मा किसको मिलता है। जाहिर बात है कि अगर शिवपाल इस काम को करेंगे तो वह जीत से ज्यादा अपने उन खास वफादार कार्यकर्ताओं को सपा का टिकट देना पसंद करेंगे जो चुनाव जीतकर अगर शक्ति परीक्षण की बारी आई तो उनका आंख बंद कर समर्थन करें। इस मुद्दे पर अखिलेश ने भी अभी से पेशबंदी शुरू कर दी है। अखिलेश जानते हैं कि उनकी साफ सुथरी निष्पक्ष और विकास पुरूष की छवि तभी काम आ सकती है।
जबकि उनके चुने हुए साफ सुथरे योग्य और निष्पक्ष प्रत्याशी सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे। यह बात साफ है कि इस लड़ाई में शिवपाल और अखिलेश में से एक ही जीत सकता है। मुलायम भाई और बेटे के बीच चाहे जितना समझौता कराने की नाकाम कोशिश कर लें। लेकिन आज नहीं तो कल इसी विचार और सिध््दांत को लेकर अखिलेश और शिवपाल अलग अलग दल बनायेंगे। समाजवादियों का इतिहास और तमिलनाडू में द्रमुक अन्ना द्रमुक व महाराष्ट्र में शिवसेना के दो फाड़ होने की मिसाल हमारे सामने यूपी के भविष्य का खाका पेश करने के लिये साफ दिखाई दे रही है।
0इब्तिदा ए इश्क है रोता है क्या,
आगे आगे देखिये होता है क्या।