Saturday, 30 November 2024

रेवड़ी से जीते झारखंड और महाराष्ट्र

महाराष्ट्र लाडली बहन योजना से, 
झारखंड मईया सम्मान से जीते?
0 महाराष्ट्र में एनडीए और झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत को एक एक से बराबर कहना ठीक नहीं होगा। महाराष्ट्र न केवल बहुत बड़ा राज्य है बल्कि वह मुंबई के देश की आर्थिक राजधानी कहलाने से बहुत अधिक अहम भी है। साथ ही वहां शिवसेना और एनसीपी के बंटवारे से यह देखना भी रोचक था कि मराठी जनता किसको असली दल मानती है। हालांकि लोकसभा चुनाव में 48 में से 30 सीट जीतकर कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने अपनी बढ़त साबित कर दी थी लेकिन उसको यह नहीं भूलना चाहिये था कि सीटों में डेढ़ गुना से अधिक अंतर होने के बावजूद दोनों गठबंधन के वोटों मंे मात्र एक प्रतिशत का ही फ़र्क था। महाराष्ट्र की जीत में लाडली बहन योजना तो झारखंड में मइया सम्मान योजना इंडिया गठबंधन की जीत में बड़ी वजह बनी है।    
  *-इक़बाल हिंदुस्तानी*
    महाराष्ट्र की भारी बहुमत वाली बंपर जीत से पीएम मोदी भाजपा संघ परिवार शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट ने एनडीए को हरियाणा के बाद एक और लाइफलाइन देकर यह साबित कर दिया है कि पिछले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की बढ़त और भाजपा का संसद में बहुमत के आंकड़े से कुछ पीछे रह जाना महज़ एक अपवाद संयोग और विपक्ष का संविधान खतरे मंे बताकर दलितों आदिवासियों व कुछ पिछड़ों को अपनी तरफ मोड़ लेेने का दांव तात्कालिक क्षणिक और सियासी जुगाड़ था। हालांकि झारखंड में भाजपा का बंग्लादेशी घुसपैठिये आदिवासियों की रोटी बेटी और माटी छीन लेंगे का नारा नाकाम रहा। वहां लोगों ने भाजपा के घोर झूठे और सांप्रदायिक फर्जी दुष्प्रचार को भाव न देकर आदिवासी अस्मिता और क्षेत्रीयता को महत्व दिया है। लोगों ने भाजपा के साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण पर इस लिये भी कान नहीं दिये कि अगर वास्तव में घुसपैठ हो भी रही है तो यह केंद्र सरकार की नाकामी है। साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुखिया और राज्य के सीएम हेमंत सोरेन को केंद्र द्वारा कथित करप्शन के आरोप में जेल भेजे जाने का गुस्सा भी भाजपा के खिलाफ गया। इसके साथ ही आदिवासी जेएमएम सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे मय्या सम्मान से भी संतुष्ट नज़र आये। हालांकि यह कहना भी पूरी तरह सही नहीं होगा कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की कार्यशैली से खुश होकर मराठी जनता ने इतना ज़बरदस्त बहुमत एनडीए को दिया है। 
सच तो यह है कि महायुति का सत्ता में होना इस दौरान जनकल्याण की कई आकर्षक योजनायें जैसे महिलाओं को खुश करने वाली लाडली बहना योजना लागू करना केंद्र का उसको हर तरह से सहयोग करना बंटेंगे तो कटेंगे जैसे नारों का महाराष्ट्र के चुनाव में पहुंच जाना और पीएम का इसी नारे को थोड़ा परिष्कृत कर एक हैं तो सेफ हैं के ज़रिये खुलकर हिंदू वोट बैंक की राजनीति करना चुनाव आयोग का सत्ताधारी दल के पक्ष में पूरी बेशर्मी से झुक जाना काॅरपोरेट और खासतौर पर अडानी पर मंुबई की धारावी झुग्गी झोंपड़ी का पुनर्निर्माण का ठेका बचाये रखने के लिये अपनी तिजोरी का मंुह खोल देना सत्ताधारी दल पर अकूत धन से वोट खरीदने का आरोप गोदी मीडिया का सत्ता के पक्ष में विपक्ष पर दिन रात झूठे आरोप लगाना बदनाम करना जनविरोधी बताना देशद्रोही तक कहना ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स के ज़रिये विरोधी नेताओं उनको चंदा देने वालों और उनका साथ देने वालों को निशाने पर लेने से लेकर तरह तरह के हथकंडे अपनाकर साम दाम दंड भेद से किसी कीमत पर भी चुनाव जीतने का अभियान एनडीए के पक्ष में गया है। अगर निष्पक्षता ईमानदारी और बिना पूर्वाग्रह के देखें तो साफ नज़र आ रहा है कि सत्ताधरी दल का मुकाबला विपक्ष करने की स्थिति में नहीं था। उसको लोकसभा चुनाव में बढ़त मिलने से उसका नैतिक बल ज़रूर बढ़ गया था। 
कांग्रेस अधिक से अधिक सीट पर लड़कर राज्य में अपना महत्व फिर से वापस लाना चाहती थी। शिवसेना ठाकरे भी इसी कोशिश में थी। उधर शरद पवार पर जब से यह आरोप लगा कि 2019 में अडानी के घर हुयी बैठक में वे नई सरकार बनाने की योजना में शामिल थे तो जानकारों का यहां तक कहना है कि वे मोदी से अपने अच्छे रिश्ते की वजह से जानबूझकर अपने भतीजे अजित पवार को दिखावे की बगावत करके एनडीए गठबंधन में भेजने को अपनी मर्जी से तैयार हुए थे। उधर दलितों की सबसे बड़ी पार्टी बहुजन अघाड़ी इंडिया गठबंधन से अलग चुनाव लड़कर एनडीए गठबंधन की जीत का रास्ता तैयार करने में लगी थी। साथ ही मुस्लिम वोटों के ठेकेदार बनकर भाजपा का खेल खेलने वाले एमआईएम के कई प्रत्याशी इंडिया गठबंधन के वोट काटकर महायुति की मदद करने में शर्म महसूस नहीं कर रहे थे। इसके अलावा कांगे्रस और उसके साथी घटक अपने विद्रोही उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोकने या एक दूसरे के वोट बैंक को नुकसान पहंुचाने से बाज़ नहीं आये। हालांकि यही काम भाजपा और एनडीए के दूसरे घटकों ने भी कम या अधिक किया है लेकिन भाजपा व महायुति के पास ऐसे बागी प्रत्याशियों को सत्ता से धमकाने या ललचाने का एक अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध था जिससे महाविकास अघाड़ी वंचित था। 
कुल मिलाकर चुनाव नतीजों का विश्लेषण टीका टिप्पणी और क्या हुआ कैसे हुआ क्यों हुआ अभी आंकड़े विस्तार से आने तक चलता रहेगा लेकिन एक बात साफ हो गयी है कि भाजपा और उसके गठबंधन एनडीए के पास जो शक्ति सत्ता और संसाधन हिंदुत्व का तड़का लगाने तक सरकारी एजंसियों के दुरूपयोग के उपलब्ध हैं वे इंडिया गठबंधन के पास न तो हैं और न ही साम्प्रदायिक कट्टर और नफरत का कार्ड विपक्ष सेकुलर होने की वजह से खेल सकता है लिहाज़ा ऐसा लगता है कि भाजपा अभी लंबे समय तक राज करती रहेगी चाहे इसके लिये उसे ‘कुछ भी’ करना पड़े। कल तक पीएम मोदी भाजपा और तथाकथित संघी मानसिकता के अर्थशास्त्री जिन जनहित की योजनाओं को राज्यों के बजट का दिवाला निकालने वाला और रेवड़ी कल्चर कहकर मज़ाक उड़ाया करते थे। आज उन योजनाओं के सहारे ही जब भाजपा एक के बाद एक राज्य का चुनाव जीत रही है तो उसको जनता को नकद सहायता देकर अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बताया जा रहा है। जबकि महाराष्ट्र में 7 लाख करोड़ का बजट घाटा पहले ही चल रहा है। 
     जब 2019 में राहुल गांधी ने पहली बार न्याय योजना के नाम से देश के सबसे गरीब 5 करोड़ परिवारों को हर साल 72000 रूपये देने का एलान किया था तो उस योजना का जमकर भाजपा ने विरोध किया था। महाराष्ट्र में इसीलिये चुनाव हरियाणा व कश्मीर के साथ नहीं कराया गया था। महाराष्ट्र में कुल 4.69 करोड़ महिला मतदाता हैं। राज्य में 21 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे रहती है। 52 लाख नई महिलायें इस बार चुनाव में पहली बार वोटर बनी हैं। वहां ढाई करोड़ से अधिक महिलाओं को 1500 रूपये के हिसाब से कुल पांच किश्तों में 7500 रूपये दिये जा चुके हैं। साथ ही चुनाव जीतने पर यह राशि बढ़ाकर 3000 करने का वादा भी किया गया है। यही वजह है कि महिलाओं के मत पुरूषों से 6 प्रतिशत अधिक डाले गये हैं। ज़ाहिर बात है कि इनमें से अधिकांश सत्ताधारी महायुति के पक्ष में गये होंगे। लेकिन यह सवाल अपनी जगह है कि जिस राज्य में 6 माह में 1267 किसानों ने आत्महत्या की हो और बेरोज़गारी चरम पर हो वहां उन पुरूषों को ऐसी कोई नकद सहायता क्या सोचकर नहीं दी गयी है? 
 नोट- लेखक नवभारत टाइम्स डाॅटकाम के ब्लाॅगर और पब्लिक आॅब्ज़र्वर अख़बार के चीफ एडिटर हैं।

No comments:

Post a Comment