Tuesday, 13 June 2023

कर्नाटक की हार

कर्नाटक चुनाव के नतीजे के बाद संघ नई रण्नीति बना रहा है?
0‘भाजपा के लिये स्थिति का जायज़ा लेने का यह सही समय है। मज़बूत नेतृत्व और क्षेत्रीय स्तर पर प्रभावी डिलीवरी के बिना, प्रधान मंत्री मोदी का करिश्मा और हिंदुत्व एक वैचारिक गोंद के रूप में, पर्याप्त नहीं होगा। सकारात्मक कारक, हिंदुत्व विचारधारा और पीएम मोदी का नेतृत्व राज्य स्तर के शासन के प्रभावी होने पर भाजपा के लिये वास्तविक सम्पत्ति है। प्रधानमंत्री मोदी के केंद्र में सत्ता संभालने के बाद पहली बार भाजपा को विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार के आरोपों का बचाव करना पड़ा।’ ये वे कुछ खास खास बातें हैं जोकि संघ के प्रमुख अख़बार ने रेखांकित की हैं। कर्नाटक की हार से भाजपा के माथे पर चिंता की रेखायें साफ उभरी    
न्ज़र आ रही हैं। उधर कांग्रेस का मनोबल सातवें आसमान पर है।
     -इक़बाल हिंदुस्तानी
कर्नाटक दक्षिण का द्वारा कहा जाता है। यहां पिछली बार बहुमत ना मिलने के बाद भी कांग्रेस जेडीएस की गठबंधन सरकार गिराकर भाजपा ने जोड़तोड़ से अपनी सरकार बना तो ली थी लेकिन राज्य के चुनाव आने पर वह फिर से वापसी नहीं कर सकी। हालांकि कम लोगों को पता है कि राज्य के चुनाव का केंद्र के चुनाव से कोई सीधा सरोकार नहीं होता है। मिसाल के तौर पर राजस्थान एमपी और छत्तीसगढ़ तीनों में पिछली बार कांग्रेस की सरकार चुनकर आई थी। इन तीनों राज्यों मेें लोकसभा की कुल 65 सीट हैं। इनमें से 62 सीट अगले साल हुए संसदीय चुनाव में भाजपा ने जीती थीं। कहने का मतलब यह है कि राज्यों के और केंद्र के चुनाव अलग अलग मुद्दों पर होते हैं। यही वजह है कि भाजपा के लाख कोशिश करने पर भी केंद्रीय सत्ता की नाक के नीचे दिल्ली विधानसभा का ही नहीं नगर निगम का चुनाव भी आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से जीत चुकी है। मोदी ने कई राज्यों के चुनाव में अपनी छवि दांव पर लगाकर यहां तक कहा कि मतदाता उनको वोट दंे जिससे वे डबल इंजन की सरकार बनवाकर राज्य का भरपूर विकास कर सकें। लेकिन क्षेत्रीय नेतृत्व कमज़ोर विवादित आपसी गुटबंदी और करप्शन के आरोपों के कारण कई राज्यों की भाजपा सरकार वापस जीतकर नहीं आ सकीं। संघ और भाजपा को अब यह समझ आने लगा है कि वे हिंदुत्व व मोदी की छवि के नाम पर राज्यों में एक दो बार तो चुनाव जीत सकते हैं। लेकिन बार बार या हमेशा ऐसा नहीं कर सकते। हालांकि अभी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिये कोई बड़ी चुनौती नज़र नहीं आ रही है। लेकिन बिहार पंजाब और महाराष्ट्र में गठबंध्न टूटने का कुछ ना कुछ असर ज़रूर होगा यह भी तय माना जा रहा है। भाजपा की दुविधा यह है कि एक तरफ वह अपना आज़मया हुआ हिंदू ध्रुवीकरण का परंपरागत कार्ड एक बार फिर से खेलना चाहती है तो दूसरी तरफ उसको पसमांदा मुसलमानों का वोट भी अपनी ओर खींचना है। ऐसा करना भाजपा की मजबूरी इसलिये भी है कि जो हिंदू वोट एंटी इनकम्बैंसी की वजह से उससे छिटकेगा उसकी क्षतिपूर्ति करने का उसके पास कोई दूसरा तरीका फिलहाल नहीं है। आदिवासी और दलित वोट मिलने के आसार उसके दिन ब दिन कम होते जा रहे हैं। संघ की नीतियों पर समझौता ना करने से दलित और आदिवासी उसको शक की निगाह से देख रहे हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी और महाराष्ट्र के कई तनावग्रस्त क्षेत्रों में हिंदू सकल समाज के नाम पर आक्रोश रैली निकालकर भाजपा की शह पर एक वर्ग विशेष के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है। संघ परिवार बार बार एक वर्ग विशेष को अपराधी राष्ट्र विरोधी हिंदू विरोधी साबित करने की कोशिश करता रहता है। हैरत और अफसोस की बात यह है कि ये दोनों काम एक साथ कैसे हो सकते हैं? इससे भाजपा को आगामी चुनाव में इस अल्पसंख्यक समाज के जो वोट मिलने के आसार बन रहे थे। वे भी छिटक सकते हैं। भाजपा सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बेरोज़गारी भत्ता महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा नये रोज़गार अवसर निशुल्क सरकारी उपचार परिवार की मुखिया महिला को मासिक आर्थिक सहायता निशुल्क कुछ यूनिट बिजली आदि जनउपयोगी सुविधायें देने की विपक्षी स्कीमों का कोई तोड़ अब तक तलाश नहीं कर सकी है। वह लगातार राम मंदिर कश्मीर की धारा 370 हटाना और एक वर्ग विशेष को काबू कर सबक सिखाने के लिये घिसे पिटे मुद्दों पर वोट मांगती रहती है। लेकिन उसे यह अहसास नहीं है कि अब हिंदू जनता का इन टोटकों से मोहभंग होने लगा है। उनको ठोस विकास रोज़गार और वास्तविक उन्नति चाहिये। हो सकता है कि हद से हद मोदी 2024 का आम चुनाव इन उपलब्ध्यिों यानी जनहित की कुछ स्कीमों के बहाने एक बार और जीत लें लेकिन उनकी सीट और वोट दोनों घटने के आसार बनते पूरे पूरे नज़र आ रहे हैं। जिससे काठ की हांडी बार बार ना चढ़ने की कहावत याद आ रही है।
 नोट- लेखक नवभारत टाइम्स डाॅटकाम के ब्लाॅगर और पब्लिक आॅब्ज़र्वर के चीफ एडिटर हैं।

No comments:

Post a Comment