Monday, 29 June 2020

सहल

@हमारा नवासा सहल...
हमारे 9 माह के नवासे सहल की पिछले दिनों अचानक तबियत बहुत खराब हो गयी तो उसको 2 दिन हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा
अब वो बिल्कुल ठीक होकर घर आ गया है...
दुआ कीजिये बच्चा स्वस्थ ही रहे!
शायद 10 साल से ज़्यादा हो गए शायरी लिखे, लेकिन जब जज़्बात दिल से निकलते हैं तो कविता नज़्म खुद ब खुद ऐसे बन जाती है...* 
जैसे सहल की तबियत खराब होने से सही होने तक ये बन गयी 😄😄
*सहल स्वस्थ हो घर लौट आया...* 
बुख़ार को उसने खूब हराया।
पहली बार अस्पताल हो आया
हंसा न खाया सबको डराया
नाना नानी का बड़ा सरमाया
*सहल स्वस्थ हो घर लौट आया...* 
मम्मी पापा को 2 रात जगाया
सबके चेहरों का रंग उड़ाया
सबने दुआ को हाथ उठाया
तब जाकर टैस्ट नॉर्मल आया
*सहल स्वस्थ हो घर लौट आया...* 
झूला वाकर घर छोड़ आया
बॉटल को भी न हाथ लगाया
केला सेरालेक तक न खाया
पापा ने भी क्यों नहीं घुमाया
*सहल स्वस्थ हो घर लौट आया...* 
लाड प्यार से जो पलता आया
हॉस्पिटल लगा जेल का साया
डॉक्टर भी उसे कभी न भाया
ए सी बच्चा गर्मी से घबराया
*सहल स्वस्थ हो घर लौट आया...* 
'कछुए' ने क्या नसीब है पाया
मम्मी पापा का प्यारा जाया
टाइम पर इलाज मिल पाया
इंफेक्शन को खोज हराया
*सहल स्वस्थ हो घर लौट आया...* 
😅😛😄😍🤣😊🤭🤓

No comments:

Post a Comment