Monday, 6 April 2020

कोरोना और जहालत

कोरोना को हराना है तो जहालत को भगाना है !

0संडे की शाम तक देश में कोरोना के कुल3819 मामलों में से 1023 केस तब्लीगी जमात के सामने आये हैं। जमात के निज़ामुद्दीन मरकज़ की इस मामले में कमियां ग़ल्तियां और नालायकी रही है। इसमें कोई दो राय नहीं लेकिन मंदिर गुरूद्वारों से और सरकार के स्तर पर भी ऐसी कई चूक हुयी हैं। इसलिये जमात के बहाने मुसलमानों को टारगेट करना भी ठीक नहीं कहा जा सकता है। इस समय हम सबको आपस में नहीं बल्कि एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ना चाहिये।    

          -इक़बाल हिंदुस्तानी

   कोराना से लड़ने के लिये भारत जैसे बड़ी आबादी और ना के बराबर स्वास्थ्य सुविधाओं वाले देश के पास लॉक डाउन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीें था। हो सकता है कि लॉक डाउन करने में हमारी सरकार से कोई देरी या इसका ऐलान करने में जल्दबाज़ी और पूरी तरह सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों से सलाह मश्वराह ना किया गया हो। लेकिन यह भी सोचा जाना चाहिये कि कभी कभी हम ऐसे मोड़ पर आकर खड़े हो जाते हैं। जहां से जिस तरफ भी जायेंगे कुछ कमियां भूल और गल्तियां बाद में पता चलती हैं। लेकिन यह ऐसा नाजुक समय होता है। जबकि सरकार और उसके मुखिया के सामने दो ही विकल्प होते हैं।

    उसको किसी एक तरफ जाकर निर्णय लेना होता है। इसमेें असफलता और दूसरा विकल्प चुनने पर पहले से भी अधिक नुकसान की आशंका सदा बनी रहती है। इस तरफ या उस तरफ कोई भी फैसला होने के बाद उसके बुरे नतीजे आने या नाकामी के बाद यह कहना बहुत आसान होता है कि दूसरा रास्ता अपनाया जाना चाहिये था। बहरहाल हमें यह भी सममझना चाहिये कि जिस तरह की जनता होती है। उसके नेता भी उसी तरह के होते हैं। जनता की जो प्रथमिकतायें होती हैं। सरकार भी उसी दिशा में काम करती नज़र आना चाहती है।

    अगर जनता भावुक और अति धार्मिक है तो सरकार भी स्कूल अस्पताल की बजाये मंदिर मस्जिद और विशाल मूर्तियां लगवाने में अधिक रूचि लेगी। साथ ही यह भी देखा जाना चाहिये कि सरकार के पास जो सूचनायें उपलब्ध होती हैं। वह उसी की रोश्नी में कोरोना जैसे बड़े महामारी के संकट से निबटने के फैसले करती है। यह अलग बात है कि सरकार अगर वनमैन शो है। उसका मुखिया अपनी कैबिनेट या लॉक डाउन के प्रभाव के बारे में विपक्ष या अन्य एक्सपर्ट से चर्चा नहीें करता है तो यह एक संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग कहा जा सकता है।

   जहां तक जनता का सवाल है। कोरोना जैसे एतिहासिक अभूतपूर्व और भयावह संकट से दो दो हाथ करने के लिये बिना जनता के सहयोग के सरकार सफल नहीं हो सकती है। ऐसा देखने में आया है कि जनता का बड़ा वर्ग कोरोना की बजाये अपनी रोज़ी रोटी और भूख से अधिक डर गया है। यही वजह थी कि लॉक डाउन के फौरन बाद दो चार दिन लाखों गरीब मज़दूर और कमज़ोर वर्ग के लोग दिल्ली सहित बड़े शहरों की सड़कों पर अपने घर जाने के लिये निकल आये। वे सैकड़ों किलोमीटर पैदल ही चलकर अपने घर पहुंचने को तत्पर थे।

    हालांकि सरकार ने उनको अपने स्तर पर सीमित ही सही संसाधन उपलब्ध कराकर उनके घर पहुंचाने की आंशिक व्यवस्था उपलब्ध कराने की नाकाम कोशिश की। लेकिन लॉक डाउन के दौरान जो सोशल डिस्टेंसिंग का मकसद था। वह इस महापलायन से एक तरह से अध्ूारा रह गया। इसी तरह दिल्ली में तब्लीग़ी जमात के निज़ामुद्दीन मरकज़ में लॉक डाउन के कई दिन बाद तक भी जिस तरह से हज़ारों जमाती मौजूद थे। उनमें अच्छी खासी तादाद विदेशी जमातियों की भी थी। उनमें कोराना का संक्रमण फैल चुका था। उनमें से काफी बड़ी तादाद में जमाती लॉक डाउन होने से पहले बिना किसी चैक अप के अपने अपने घर भी जा चुके थे।

    जिससे यह ख़तरा और भी बढ़ गया कि उनके संपर्क में आने वाले ना जाने कितने लोगों को कोरोना का इनफैक्शन हुआ होगा। सरकार को समय रहते विदेशी जमातियों को भारत आने से रोकना चाहिये था। साथ ही मरकज़ के बिल्कुल बराबर वाले पुलिस थाने और खुफिया एजंसियों की भी जवाबदेही होनी चाहिये कि वे कहां सो रही थीं। जब जमाती अपने घर जाने को वाहन पास मांग रहे थे तो उनको समय पर पास क्यों नहीं दिये गये?

    सबसे बढ़कर यह कि जब 11 मार्च को वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया और अरब का मुसलमानों का मक्का मदीना भी बंद हो गया तो मरकज़ 13 से15 मार्च को विश्व सम्मेलन क्यों करने पर अड़ा हुआ थालेकिन यह जमात वालों का अंधविश्वास नादानी और मूर्खता कह सकते हैं कि उनको कोरोना नहीं हो सकता। लेकिन यह कोई साज़िश नहीं थी। जैसा कि हमारे मीडिया के बड़े वर्ग ने दुष्प्रचार किया कि जमाती छिपेहुए थे जबकि मंदिर और गुरूद्वारे में लोग छिपे हुए नहीं बल्कि फंसे’ हुए थे।                                                 

0 ये जो मिलाते फिरते हो तुम हर किसी से हाथ,

   ऐसा ना हो कि धोना पड़े ज़िंदगी से हाथ ।।

No comments:

Post a Comment