Monday, 13 January 2020

आज के फ़रिश्ते

न तो पूछा नाम न ही धर्म जाना,


भरते रहे फीसखिलाते रहे खाना!


0आज के भौतिकतावादी दौर में जब एक दर्जन केले बांटते हुए भी दो दर्जन लोग मीडिया को बुलाकर पहले फोटो खिंचवाने और अख़बार व चैनल में अपनी पब्लिसिटी का इंतज़ाम करना नहीं भूलते। ऐसे में कोई अकेला इंसान रोज़ 60से 70 लोगों को अपने निजी खर्च पर खाना खिला रहा हो या एक दो नहीं दर्जनों गरीब स्कूली बच्चो की फीस चुपचाप भर रहा हो तो आप उनको फ़रिश्ता नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे?वह भी तब जबकि वे ना तो अपना नाम बताना चाहते हैं और ना ही जिनकी मदद कर रहे हैं उनका नाम या मज़हब पूछते हैं।

          -इक़बाल हिंदुस्तानी

  नजीबाबाद। क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि 30 मार्च 2001 से स्थानीय मुहल्ला वाहिदनगर सम्राट टाकीज़ वाली गली मंे कमल सेठी नाम के एक आम आदमी ने गरीब और बेसहारा लोगों को निशुल्क खाना खिलाना शुरू किया तो रोज़ उनके यहां 60 से 70 लोग खाना खाने आने लगे। खास बात यह थी कि सेठी जी ने कभी उन मजबूर और परेशान हाल लोगों से उनका नाम पता या मज़हब जानने की कोशिश नहीं की। हालांकि सेठी जी का काफी समय पहले निधन हो चुका है। लेकिन उनके परिवार ने उनका शुरू किया भंडारा आज तक भी जारी रखा हुआ है।

   सेठी जी ने जीते जी कभी अपने इस नेक काम का चर्चा किसी से नहीं किया। उनका मानना था कि जिस दिन इस भंडारे का प्रचार प्रसार किया जाने लगा। उस दिन इस नेक काम का मकसद खो जायेगा। कई बार पत्रकार उनके पास भंडारे का फोटो लेने और कवरेज करने गये। लेकिन उनका कहना था कि किसी गरीब का फोटो खाना खाते हुए छापकर उसका अपमान नहीं करना चाहते कि वह इतना असहाय है कि खुद खाना खाने लायक आमदनी भी नहीं कर सकता। उनका यह भी कहना था कि उनको इस काम के बदले में ना तो नाम चाहिये और ना ही किसी तरह का कोई सांसारिक लाभ।

    यह नेक काम वह अपने संतोष और मानवता की सेवा के लिये करते रहे हैं। आप अनुमान लगायें कि अब तक सेठी जी और उनका परिवार इस पर कितना खर्च कर चुके होंगे। उनका परिवार बताता है कि लोग अपने वारिसों के नाम ज़मीन जायदाद कर जाते हैं। लेकिन सेठी जी अपने परिवार से हमेशा यही कहा करते थे कि उनके बाद भी यह भंडारा जारी रहना चाहिये। और वास्तव में भंडारा जारी है।

                         -2-

    नजीबाबाद। मुहल्ला बांसमंडी निकट मछली बाज़ार के हाजी तसलीम आढ़ती का नाम भी उन छिपे हुए संत लोगों में आता है। जिन्होंने अपने धर्म की इस नसीहत का हमेशा पालन किया कि अगर किसी ज़रूरतमंद की मदद की जाये तो ऐसे की जाये कि दायां हाथ सहायता करे तो बायें हाथ को भी ना पता चले। हाजी जी कई इंटर कॉलेजों की प्रबंध कमैटी से कई दशकों तक जुड़े रहे। उनका कॉलेजों के प्राचार्य और शिक्षकों से हमेशा कहना था कि जो भी बच्चे वास्तव में इतने गरीब हों कि अपनी फीस तक खुद ना भर सकें और उनका नाम कटने की नौबत आये। ऐसे बच्चो की पूरी फीस हर माह उनसे चुपचाप ले ली जाये।

    कमाल की बात यह थी कि इसके लिये वे कभी उन बच्चो या उनके परिवार के लोगों को अपने यहां फीस मांगने या जताने को नहीं बुलाते थे कि उनकी मदद कौन कर रहा है?हालत यह थी कि कई बार दो चार नहीं दर्जनों बच्चो की फीस वे अपनी जेब से भरते थे। हालांकि वे प्रबंधतंत्र में कई बार बड़े बड़े पदों पर रहे और अगर चाहते तो अपने पद की शक्ति का प्रयोग करके उन गरीब बच्चो की फीस वहीं से माफ करा सकते थे। लेकिन उनका कहना था कि उनका स्कूल सरकारी ग्रांट से नहीं इन बच्चो की फीस से ही चलता है।

     अगर वे इस तरह से गरीब बच्चो की फीस माफ करने लगेंगे तो फिर प्रबंधतंत्र के बाकी लोग भी अपने अपने कोटे से फीस माफ़ करने को कहेंगे। ऐसे में मैनेजमैंट कमैटी के अन्य पदाधिकारियों का भी फीस माफ करने का उतना ही अधिकर होगा। जितना कि उनका है। उनका मानना था कि इससे स्कूल की आय इतनी कम रह जायेगी कि स्कूल के टीचर का वेतन और अन्य खर्च चलाने कठिन हो जायेंगे। हालांकि हाजी जी अब दुनिया में नहीं हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि उनका परिवार आज भी अपनी सामर्थ और हैसियत के हिसाब से गरीब बच्चो की फीस भर रहा है।                    

0 ये दुनिया नफ़रतों की आखि़री स्टेज पर है,

 इलाज इसका मुहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं ।।         

No comments:

Post a Comment