Friday, 13 September 2019

भागवत मदनी मुलाक़ात


भागवत मदनी मुलाक़ात: देशहित में सुखद पहल!

0आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और जमीयत उलेमा ए हिंद के मुखिया मौलाना अरशद मदनी की मुलाक़ात आज के नफ़रत हिंसा और संकीर्णता के घुटन भरे माहौल में एक ताज़ा हवा के झोंके की तरह है। हम यह भी जानते हैं कि दोनों वर्गों के कुछ कट्टरपंथी लोग इस मुलाक़ात को शक की निगाह से देखेंगे। लेकिन उनकी परवाह इसलिये नहीं करनी चााहिये क्योेंकि अधिकांश भारतीय अमन चैन और प्यार मुहब्बत से साथ रहना चाहते हैं।           

       

 किसी भी देश की प्रगति उन्नति और समृध्दि के लिये वहां के सभी लोगों का साथ मिलकर चलना ज़रूरी होता है। लेकिन पिछले तीन दशक से हम देख रहे हैं कि देश में हिंदू मुसलमान के बीच की खाई लगातार बढ़ रही है। कुछ लोग इसके लिये दोनों धर्म के कट्टरपंथी तो कुछ लोग देश की सियासत को इस दरार के लिये ज़िम्मेदार बताते हैं। लेकिन सच्चाई इन दोनों के बीच कहीं लगती है। दरअसल देश मेें हिंदू मुस्लिम दरार देश के बंटवारे के साथ ही बढ़ती चली गयी। लेकिन इसके लिये अंग्रेज़ों को दोष देना या किसी एक वर्ग को कसूरवार मानना असली समस्या से मुुंह चुराना होगा।

    यही वजह है कि देश आज़ाद होने के बाद जब अंग्रेज़ भारत छोड़कर चले गये तो भी हिंदू मुस्लिम टकराव लगातार चलता रहा। छोटी छोटी बातों पर दोनों के बीच दंगों का सिलसिला भी चलता रहा। ये दंगे कुछ शहरों में कई कई महीने चलते थे। जिनमें हज़ारों लोगों की दोनों तरफ से जानें जाती थी। साथ ही करोड़ों अरबों रूपयों के नुकसान के साथ दोनों वर्गों की महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार और बच्चों के साथ वहशीपन भी देखने को मिलता था। इतिहास बताता है कि दंगों का यह वीभत्स अभियान बाबरी मस्जिद रामजन्म भूमि विवाद तूल पकड़ने के साथ साथ और भी तेज़ होता चला गया।

    इस दौरान आतंकवाद की भी कई बड़ी घटनायें देश के कई हिस्सों में घटी। लेकिन आज तक किसी निष्पक्ष जांच से यह नहीं पता चला कि पाकिस्तान के अलावा हमारे देश के किस वर्ग के लोग इन दर्दनाक और शर्मनाक घटनाओं में वास्तव में एकतरफा तौर पर शामिल रहे हैंकुल मिलाकर देश में ऐसा माहौल बना कि भाजपा शिवसेना के अलावा लगभग सभी सेकुलर दलों पर मुस्लिम समर्थक होने का ठप्पा लग गया। मोदी समर्थक हिंदुओं को लगा कि मुस्लिमों का अल्पसंख्यक होने के बावजूद तुष्टिकरण किया जाता है। उनको यह भी अहसास कराया गया कि सारे फ़साद की जड़ मुसलमान हैं।

   जबकि वास्तविकता यह नहीं है। धीरे धीरे हिंदुओं के बड़े वर्ग के दिमाग में यह मिथक बन गया कि जब तक मुसलमानों को अलग थलग,बहिष्कार और सियासी तौर पर कमज़ोर या बेअसर नहीं किया जायेगा। तब तक भारत सुरक्षित नहीं है। हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का एक नया समीकरण मुसलमानों के खिलाफ हिंदू वोट बैंक बनाने में सफल हो गया। आज हालत यह है कि लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं से मुसलमानों का प्रतिनिधित्व लगातार कम होता जा रहा है। जो गैर मुस्लिम जनप्रतिनिधि उनके वोट से सेकुलर दलों से चुने भी जाते हैं।

    वे भी या तो भाजपा सरकार का बाहर से सपोर्ट करते हैं या फिर सीध्ेा भाजपा में ही शामिल हो जा रहे हैं। अगर वे अपने दलोें में बने भी रहते हैं तो भी शासन प्रशासन और पुलिस से मुसलमानों का तो दूर अपने क्षेत्र के अन्य लोगों तक का कोई जायज़ और कानूनी काम तक नहीं करा पा रहे हैं। इसका नतीजा यह हुआ है कि मुसलमान खुद को दूसरे दर्जे का नागरिक असुरक्षित और उपेक्षित महसूस कर रहा है। तीन तलाक से लेकर कश्मीर की धारा370 तक हटाने में जहां मोदी का हिंदू वोट बैंक लगातार मज़बूत हो रहा है।

    वहीं मुसलमान खुद को ठगा सा और लाचार महसूस कर रहा है। आने वाले समय में बाबरी मस्जिद रामजन्म भूमि विवाद का फैसला सुप्रीम कोर्ट से आने वाला है। मुसलमान को यह साफ नज़र आ रहा है कि कोर्ट का फैसला चाहे जो आये लेकिन वहां फिर से मस्जिद नहीं बन पायेगी। मोदी सरकार राजीव सरकार की तरह शाहबानों फैसला पलटने की तर्ज़ पर कानून बनाकर भी हर हाल में वहां राम मंदिर बनाकर ही दम लेगी।

    इसके साथ असम के बाद पूरे देश में एनआरसी बनने की चर्चा से भी मुसलमान यह सोचकर सहमा हुआ है कि गैर मुसलमानोें को तो मोदी सरकार सिटीज़न अमेंडमेंट बिल लाकर विदेशी होने पर भी नागरिकता देने का एलान कर चुकी है। लेकिन उनको भारतीय होने पर भी वांछित काग़ज़ात न होने या कुछ कमी होने पर विदेशी घोषित कर सीध्ेा डिटंेशन कैंपों में भेजा जायेगा। इन शिविरों में उनको जेल से भी अधिक यातनाओं का डर सता रहा है। ऐसे और भी कई मुद्दे हैं। जिनपर मुसलमान केंद्र और अधिकांश राज्यों में भाजपा सरकारें आने के बाद खुद को पीड़ित और भयभीत महसूस कर रहा है।

    आज उसको अल्पसंख्यक होने की वजह से विशेष अधिकार तो दूर संविधान में दिये बराबरी के अधिकार भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। उसको जगह जगह समय समय पर पक्षपात उत्पीड़न और अन्याय का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दारूल उलूम देवबंद के मुखिया मौलाना अरशद मदनी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच 2004 के बाद एक बार फिर से हिंदू मुस्लिम रिश्तों पर सीधे बातचीत का सिलसिला शुरू होना आज के घटाटोप अंधेरे में रोश्नी की एक किरण की तरह है। सबको पता है दुनिया की बड़ी से बड़ी समस्यायें बातचीत से ही हल हुयीं हैं।

     हालांकि अभी यह नहीं पता लगा है कि भागवत और मदनी के बीच विस्तार से क्या क्या बात हुयी है। लेकिन यह साफ हो गया है कि दोनों ने हिंदू मुस्लिम के साथ मिलकर देश की उन्नति और प्रगति करने के लिये ज़रूरी माना है। हमें आशा है कि अब वो समय आ गया है कि मुसलमान कथित सेकुलर दलों के झांसे से निकलकर अपनी सामाजिक प्रगति शैक्षिक उन्नति और आर्थिक सम्पन्नता का एजेंडा मोदी सरकार के सामने रखकर देशहित में हिंदुओं के साथ मिलकर चलने को और आपसी समस्याओं पर चर्चा कर हल निकालने को बातचीत का सिलसिला भागवत और मदनी के ज़रिये जारी रखेगा। मुसलमानों को मौलाना सलमान नदवी और मौलाना वुस्तानवी की ऐसी ही पहल के लिये अंध विरोध की गल्ती भूलकर भी नहीं दोहरानी चाहिये।                                                         

0 ये नफ़सियाती मरीज़ों का शहर है कै़सर,

   कोई सवाल उठाओगे मारे जाओगे ।।                    

No comments:

Post a Comment