Tuesday, 9 April 2019

राहुल से भयभीत भाजपा?

राहुल गांधी से क्यों डरती है भाजपा ?

0भाजपा ने लंबे समय तक राहुल गांधी को पप्पू कहकर चिढ़ाया। उसने नेहरू का भी चरित्रहनन किया। कांग्रेस के लंबे राज को मुल्क का दुर्भाग्य बताया। लेकिन राहुल गांधी ने इसकी परवाह न कर अपना संघर्ष जारी रखा। आज जब राहुल मोदी के विकल्प के रूप में स्थापित होने लगे तो भाजपा ने उन पर पर्सनल हमले शुरू कर दिये हैं। कांग्रेस को मुस्लिम पार्टी बताकर अब राहुल के हिंदू होने पर ही सवाल उठाया जा रहा है।      

       

   13 मार्च के एक अंग्रजी अख़बार की ख़बर के अनुसार केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तान में किये गये एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं। हेगड़े ने कहा कि राहुल का हिंदू होना खुद सवालों के घेरे मंे है। हेगड़े का कहना है कि क्या राहुल गांधी के पास इस बात का कोई सबूत है कि वे मुस्लिम पिता के पुत्र होकर कैसे हिंदू ब्रहम्ण होने का दावा करते हैं?हेगड़े का यह भी दावा है कि राहुल के पिता एक मुस्लिम और उनकी माता एक ईसाई हैं। हेगड़े का दावा है कि राजीव गांधी के पिता फिरोज़ गांधी एक मुस्लिम थे।

इसलिये राजीव गांधी और राहुल गांधी मुस्लिम हैं। उनको पता होना चाहिये कि फ़िरोज़ गांधी नाम से मुस्लिम लगते थे लेकिन वह एक पारसी थे। दूसरी बात कोई भी इंसान जन्म से नहीं अपने विश्वास और कर्म से हिंदू मुस्लिम या किसी अन्य धर्म का अनुयायी होता है। राजीव गांधी सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सभी अपनी आस्था और धार्मिक कर्मकांड के अनुसार हिंदू रहे हैं। दरअसल सवाल यह नहीं है कि राहुल का धर्म वास्तव में है क्याभाजपा उनकी पार्टी कांग्रेस को लंबे समय से मुस्लिम पार्टी होने का दुष्प्रचार कर रही थी।

कांग्रेस ने इस आरोप की काट के लिये राहुल को मंदिर मंदिर घुमाना जनेऊ धारी हिंदू और शिवभक्त होना प्रचारित करना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही कांग्रेस ने गुजरात से लेकर राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने घोषणा पत्र में गाय गोशाला संस्कृत पवित्र नदियां रामवनगमनपथ से लेकर गोमूत्र और गोबर को लेकर ऐसे ऐसे वादे कर डाले कि भाजपा से हिंदू पार्टी होने का तमग़ा छीनने की पूरी तैयारी कर दी। इतना ही नहीं वंदे मातरम गाने से लेकर गोहत्या पर आरोपी मुसलमानों पर भाजपा की तरह कांग्रेस सरकार ने एमपी में रासुका लगाकर हिंदुओं को यह संदेश दिया कि वे भाजपा से कम हिंदू भावनाओं का सम्मान नहीं करते हैं।

इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने माथे से मुस्लिम पार्टी होने का लेवल हटाने के लिये न केवल चुनाव में कम से कम मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिये बल्कि अपने मेनिफेस्टो से सच्चर कमैटी मदरसे और उर्दू को बढ़ावा देने वाली मुस्लिम समर्थक घोषणायें भी हटा दीं। हालांकि कांग्रेस ने यह सब सोची समझी रण्नीति के तहत उन ही राज्यों में किया जहां उसका सीधा मुकाबला भाजपा जैसी कट्टर हिंदूवादी पार्टी से था। इसका सुखद परिणाम भी कांग्रेस को हाथो हाथ गुजरात से लेकर हाल ही में हुए तीन राज्यों के चुनाव में भाजपा से हिंदू वोट बैंक छीनने में मिली कामयाबी में देखने को मिला।

कांग्रेस जानती है कि ऐसा करने से जहां उससे दूर छिटकता हिंदू वोट तेज़ी से उसकी ओर वापस आ रहा है। वहीं विकल्प न होेने की मजबूरी में भाजपा हटाओ का एकसूत्रीय एजेंडा लेकर चलने वाला मुस्लिम वोट भी उसके साथ बना हुआ है। इतना ही नहीं कांग्रेस अब सरकार बनने के बाद भी काम करने से लेकर अपनी हिंदू योजनाओं को ज़मीन पर उतारने से लेकर प्रतीकात्मक हिंदू पहचान को भाजपा से राजनीतिक ज़मीन वापस छीनने के लिये बहुत सोच समझकर बयान दे रही है। कांग्रेस की इस सफल रण्नीति से भाजपा और संघ परिवार के हाथों से तोते उड़ गये हैं।

इतना ही नहीं राफेल विमान ख़रीद घोटाले में चौकीदार ही चोर है का नारा देकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को बचाव की मुद्रा में आने को मजबूर कर दिया है। किसान और बेरोज़गारी के मुद्दों से लेकर कालाधन व नोटबंदी जीएसटी पर भी राहुल मोदी सरकार को घेरने में पूरी तरह कामयाब नज़र आ रहे हैं। ऐसे में भाजपा को थोड़ा बहुत सहारा चुनाव प्रचार में पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक से मिलता लग रहा था। इस पर भी राहुल ने जब सवाल उठाये तो भाजपा को एक बार फिर से चुनाव में खुद के बैकफुट पर जाने का ख़तरा मंडराता नज़र आने लगा।

ऐसे में भाजपा ने बालाकोट स्ट्राइक पर तथ्य और प्रमाण देने की बजाये उल्टे राहुल के हिंदू व ब्रहम्ण होने के सबूत मांगकर अपनी घटिया सियासत चुनावी हार के डर और मानसिक बौखलाहट का ही परिचय दिया है। पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे 40 से अधिक सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने से मोदी सरकार पहले से ही खुफिया चूक लापरवाही और असंवेदनशीलता के आरोपों से घिरी है। भाजपा से पूछा जाना चाहिये कि हमारा संविधान मतदान से लेकर पीएम बनने तक सब नागरिकों को बिना जाति धर्म और क्षेत्र की बाधा के जब समान अधिकार देता है तो राहुल से उनका धर्म और जाति जानने या प्रमाण मांगने का क्या मतलब रह जाता हैमोदी भाजपा और संघ को यह शेर हमेशा याद रखना चाहिये।                                     

0 तुम से पहले वो जो इक शख़्स यहां तख़्तनशीं था,

  उसको भी अपने खुदा होने पे इतना ही यक़ीं था।।                   

No comments:

Post a Comment