*असहमति अपराध है क्या ?*
जानी मानी पत्रकार सागरिका घोस ने ट्विटर पर लिखा है कि आजकल दिल्ली के कई पत्रकारों को धमकी भरे संदेश मिले हैं कि अगर वे पीएम और उनकी सरकार का विरोध करते हैं तो उनका हश्र भी गौरी लंकेश जैसा होगा।
भाजपा के अपने बल पर सत्ता में आने से पहले जब उसके विरोधी यह दावा करते थे कि ये लोग फासिस्ट हैं तो हमको लगता था कि ये एक राजनीतिक आरोप है। लेकिन अब जब एक के बाद एक ऐसी घटनायें धमकी और दबाव सामने आ रहे हैं। जिनमेें भाजपा संघ और उसकी सरकारों की नीतियों का असहमत होकर शालीन और गरिमापूर्ण तर्कों तथ्यों व प्रमाण सहित आंकड़ों के आधार पर विरोध करने वाले लेखकों और पत्रकारों सहित हर क्षेत्र के लोगों को तरह तरह से न केवल डराया धमकाया जा रहा है बल्कि उन पर बाकायदा हमले भी किये जा रहे हैं।
तो यह साफ होता जा रहा है कि भाजपा विरोधियों मानवतावादियों और बुद्धुजीवियों की आशंकायें गलत नहीं थीं। हालांकि डाभोलकर, पांसारे, कालबुर्गी और गौरी लंकेश के हत्यारे अभी तक पकड़े नहीं गये हैं। जिससे पक्के तौर पर यह कहा जा सके कि उनकी हत्या क्यों और किसने की? लेकिन उनको जिन लोगों ने धमकी दी और जिन्होंने उनकी मौत पर जश्न भी मनाया वे आज किसी से छिपा नहीं रह गया है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने खुलेआम यहां तक कहा कि अगर गौरी संघ परिवार और भाजपा के खिलाफ न लिखती तो वे आज ज़िंदा होतीं।
अब यही धमकी कुछ कलमकारों को यह कहकर दी जा रही है कि अगर वे विरोध से बाज़ न आये तो उनको भी इसकी कीमत चुकानी होगी? एनडीटीवी के रवीश कुमार से लेकर राजदीप सरदेसाई तक यह हिट लिस्ट काफी लंबी बताई जाती है। सवाल यह है कि जो सरकार लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर बनी है। जिसके मुखिया ने संविधान की शपथ ली है। जिसको कानून के हिसाब से चलना चाहिये। वह ऐसी घटनाओं और हरकतों पर चुप क्यों है? उसके मुखिया सोशल नेटवर्किंग पर उन लोगों को फॉलो क्यों कर रहे हैं जो मोदी सरकार से असहमत लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं?
अगर गहराई से देखा जाये तो विपक्ष का तो काम ही सरकार की आलोचना करना और विरोध करना होता है। तो क्या विरोधी दल के नेता भी ऐसा करके अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं? इसके साथ ही लंबे समय से भाजपा की सहयोगी शिवसेना बहुत ही तीखे शब्दों में मोदी और उनकी सरकार की आलोचना करती चली आ रही है। ऐसे ही अब तो खुद भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार की कमियों और नालायकियों पर जोरदार हमला किया है। इससे पहले वाजपेयी मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य रहे अरूण शौरी भी मोदी सरकार की असफलताओं पर कटाक्ष कर चुके हैं।
भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री और जाने माने अभिनेता शत्रुघन सिन्हा से लेकर आरएसएस अर्थशास्त्री एस गुरूमूर्ति भी मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर समय समय पर उंगली उठाते रहे हैं। पत्रकारों और लेखकों का तो काम ही यह होता है कि वे सदा सत्ता के विरोध में कलम चलाते रहे हैं। लेकिन क्या एनडीए के घटक दल भाजपा के मोदी से असहमत नेता और देश के बड़े बड़े बुध्दिजीवी भी अब मोदी सरकार का विरोध नहीं कर सकते? क्या मोदी उनकी सरकार और भाजपा व संघ दैवीय शक्तियां हैं?जिनपर उंगली नहीं उठाई जा सकती? या फिर देश से विपक्ष, लोकतंत्र और कानून का राज ख़त्म हो चुका है?
ये जो कुछ लोग फ़रिश्ते से बने फिरते हैं,
मेरे हत्थे कभी चढ़ जायें तो इंसां हो जायें।
No comments:
Post a Comment