*दिमाग की गंदगी कब साफ होगी?*
कुछ लोग वैसे तो साफ सफाई की बहुत बातें करते हैं लेकिन जब दिमागी सफाई की बात आती है तो बगलें झांकने लगते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने काफी पहले गांधी जयंती पर सफाई अभियान की शुरूआत की थी। लेकिन देखने में यह आया है कि कुछ दिन अभियान चलने के बाद सफाई का वास्तविक काम आज भी पेंडिंग है। हमें लगता है कि सबसे पहले उन लोगों के दिमाग की सफाई किये जाने की ज़रूरत है। जिनके दिमाग में तमाम ख़राब और नकारात्मक बातें घुसी हुयी हैं। मिसाल के तौर पर किसी आदमी के दिमाग में अगर यह बात बैठी हुयी है कि हर काम सरकार करेगी। तो यह अपने आप में एक बड़ी समस्या है। कुछ लोगों को यह गलतफहमी है कि सत्ता यानी ताकत से सबकुछ किया जा सकता है।
उनको अमेरिकी प्रजिडेंट ओबामा का वह बयान पढ़ना चाहिये जिसमें उन्होंने यह माना है कि अफगानिस्तान से तालिबान का खात्मा अमेरिका नहीं कर सकता। हम भी तालिबान और मज़हब के नाम पर हिंसा के खिलाफ हैं। लेकिन यहां ओबामा के इस स्वीकार को याद दिलाने का मकसद केवल इतना है कि कुछ काम ऐसे भी हैं जिनको अमेरिका जैसी दुनिया की महाशक्ति केवल बलपूर्वक यानी हथियारों से अंजाम नहीं दे सकती। कुछ लोगों के दिमाग में नफरत हिंसा साम्प्रदायिकता कट्टरवाद जातिवाद और क्षेत्रवाद की गंदगी भी बड़ी मात्रा में भरी हुयी है।
आज समय आ गया है कि वे लोग हिटलर का हश्र देखकर इतिहास से सबक लें कि वह पूरी दुनिया से यहूदियों को ख़त्म करने का सपना तब भी पूरा नहीं कर सका जबकि उसने 60 लाख यहूदियों के गैस चैंबरों में जबरदस्ती ठूस कर मार डाला। हमारे कहने का मतलब यह भी है कि कुछ लोग आज के दौर में भी अपने घर दुकान का कूड़ा साफ कर उस सड़क पर फैंक देते हैं। जिसपर हज़ारों आदमी चलते हैं। जिन लोगों के दिमाग में यह गंदगी भरी हुयी है कि वे अपने लालच और अपनी पसंद को सब पर किसी भी कीमत पर थोपकर अपनी मनमानी सदा कर सकते हैं। उनको भी संभल जाने की ज़रूरत है।
अगर कोई कालाधन करप्शन और जाली नोटों का कारोबार यह मानकर करता है कि उसको किसी भी तरह से कभी भी पकड़ा नहीं जा सकेगा तो वह मूर्खों के स्वर्ग में रहता है। धीरे धीरे तकनीक हम सबको सुधरने और अपना दिमाग साफ रखने को मजबूर करेगी। आज नहीं तो कल ऐसे तरीके तलाश कर ही लिये जायेंगे। जिनसे इंसान के दिमाग की गंदगी को साफ किया जा सके। यह दिमागी गंदगी नहीं तो और क्या है कि एक आदमी अपने नाजायज़ लाभ के लिये दूसरों की जिंदगी दांव पर लगाता है। यह दिमागी गंदगी ही कही जायेगी कि आप अपना धर्म अपनी सोच अपनी पसंद को सर्वश्रेष्ठ मानकर दूसरों पर थोपने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
गर दूसरे भी ऐसा ही करने लगें तो क्या होगा? आज के दौर में जो लोग अंधविश्वासी अंध आस्थावादी विज्ञानविरोधी और प्रगतिशीलता का विरोध करते हैं। वे अपने दिमाग को साफ करने से कब तक बचते रहेंगे। अगर हमारा दिमाग साफ नहीं होगा तो हमारा दिल भी साफ नहीं हो सकता। अगर हमारा दिल और दिमाग़ दोनों हीं गंदे हैं तो हमारा जिस्म तो किसी कीमत पर साफ माना ही नहीं जा सकता। अगर हमारा दिमाग साफ होगा तो उसके बाद जिस्म कपड़े मकान दुकान सड़क और हर चीज़ खुद ब खुद साफ होती जायेगी। इसके लिये ज़रूरत केवल यह स्वीकार करने की है कि हां हमारे दिमागों में सड़कों और नालियों से ज़्यादा गंदगी जमा है। जब तक हम इस दिमागी गंदगी को साफ नहीं करेंगे, कुछ नहीं बदलेगा। ग़ालिब का शेर याद आ रहा है :
*बस कि दुश्वार है हर काम का आसां होना,*
*आदमी को भी मयस्सर नहीं इंसां होना।*
No comments:
Post a Comment