Monday, 28 December 2015

बीजेपी और भ्र्ष्टाचार

बीजेपीः भ्रष्टाचार पर और दलों से अलग कहां है ?
          -इक़बाल हिंदुस्तानी
0पीएम मोदी कथनी करनी के अंतर पर तेज़ी से खो रहे जनाधार !
         भाजपा का कभी नारा था चाल चरित्र और चेहरा। आज उसकी आर्थिक नीतियों की चाल कांग्रेस की सरकार जैसी हो चुकी है चरित्र भ्रष्टाचार पर जेटली को लेकर और दलों जैसा होता जा रहा है और चेहरा राम मंदिर पर बहुमत होने के बावजूद कानून बनाकर निर्माण कराने के वादे पर बार बार बदल रहा है। 2004 में जब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में वो एक बार इंडिया शाइनिंग के नारे के फेल होने पर हारी तो उसके बाद एक दशक तक वो सबको परखा बार बार हमको परखो एक बार का नारा दोहराने का साहस तक नहीं जुटा सकी। 2014 में वो पार्टी या हिंदुत्व की वजह से कम मोदी की विकास पुरूष की छवि घड़कर  स्पश्ट बहुमत लाने में कामयाब हुयी थी। चुनाव जीतने के लिये मोदी ने जनता को जो सपने दिखाये थे समय के साथ साथ वे सब साकार होते नज़र नहीं आ रहे।
     मोदी का विकास का वादा और कांग्रेस का अहंकारी भ्र्र्र्र्र्र्र्रष्टाचार का दंभ और राहुल गांधी के रूप में पीएम पद का एक बचकाना कमज़ोर और अपरिपक्व केंडीडेट बीजेपी की जीत का बहुत बड़ा आधार बना था। यह सच है कि विकास में तो कुछ समय लग सकता है लेकिन जिस नैतिकता उच्च मूल्यों और सुशासन का मोदी ने दावा किया था वो तो सरकार बनते ही दिखना शुरू हो जाना चाहिये था लेकिन उनकी कथनी करनी में एक के बाद एक झोल नज़र आ रहा है। करप्शन पर उनका कहना था कि न खायेंगे और न ही किसी को खाने देंगे। आज करप्शन के मुद्दे पर अपने वित्तमंत्री अरूण जेटली को लेकर वे अपने ही दावे से पीछे हटते नज़र आ रहे हैं।
     यह ठीक है कि भ्र्र्र्र्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी का जो रूख़ रहा है मोदी सरकार की कई कमियों के बावजूद उसने भी सीएम केजरीवाल के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार के मामले में सीबीआई जांच को लेकर उस परिपक्वता का परिचय नहीं दिया जो उसे देना चाहिये था लेकिन यहां सवाल मोदी और भाजपा का है कि पहले तो उसने जेटली को लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी वित्तमंत्री के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करके जनमत का अपमान किया और अब जब उनकी ही पार्टी के कीर्ति आज़ाद ठोस सबूत और दमदार तथ्यों के साथ विपक्ष के साथ मिलकर जेटली पर डीडीसीए में प्रेसीडेंट रहते भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हैं तो मोदी हवाला मामले में साफ बरी हुए आडवाणी की तरह जेटली के बाइज़्ज़त क्लीनचिट पाने का ऐलान तो कर रहे हैं लेकिन आडवाणी की तरह उनसे इस्तीफा लेने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं।
     इससे होगा यह कि मोदी जेटली को तो शिवराज चौहान रमन सिंह और सुषमा स्वराज की तरह बचा लेंगे लेकिन कांग्रेस और अन्य दलों के मुकाबले भ्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्रष्टाचार पर सख़्त शासक की अपनी बनी साख को बट्टा लगा बैठेंगे। दिल्ली में हार के बाद बिहार में ही नहीं अपने गृह राज्य गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव मध््य प्रदेश में रतलाम-झाबुआ लोकसभा उपचुनाव  और यूपी सहित कई राज्यों के कई विधानसभा उपचुनाव में एक के बाद एक भाजपा की हार यह बता रही है कि मोदी की कथनी करनी का अंतर उनका जनाधार तेज़ी से गिरा रहा है। पाकिस्तान को लेकर मोदी और भाजपा जिस तरह का विपक्ष में बैठकर राग अलापते थे आज बिना बुलाये पाक पीएम नवाज़ शरीफ की नाती की शादी में खुद ‘‘बिरयानी खाने’’ में कोई बुराई नहीं समझते।
     इससे पहले अपनी तरफ से अपनी ही शर्तों से पीछे हटते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बिना बुलाये मोदी पाक भेज चुके हैं। विदेश में भी बिना पाक पीएम की पहल और बिना किसी सुधार के मोदी उनसे अपनी तरफ से इतनी आत्मीयता से मिले मानो पाकिस्तान गंगा नहाकर अपने सारे पाप धो चुका हो? इतना ही नहीं मोदी नेपाल में गुपचुप तरीके से पहले भी नवाज़ से मुलाकात को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। चुनाव जीतने से पहले मोदी का दावा था कि किसान इसलिये आत्महत्या कर रहा है क्योंकि उसको उसकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है और यूपीए सरकार की नालायकी और मिलीभगत से बिचौलिये किसान को लूट रहे हैं और वे सत्ता में आकर लागत मूल्य में 50 प्रतिशत लाभ जोड़कर किसानों को भुगतान करेंगे।
    आज का सच यह है कि मोदी सरकार का सालिसीटर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट में बाकायदा हलफनामा दे रहा है कि हम किसानों को वादे के मुताबिक भुगतान नहीं कर सकते। इतना ही नहीं मोदी सरकार का विदेशी निवेश, रोज़गार और कालाधन 100 दिन में वापस लाने का वादा भी पूरा होना तो दूर उनको पूरा करने को लेकर कोई ठोस योजना पर अमल होता नज़र नहीं आ रहा है। निचले स्तर पर भ्रष्टाचार कमीशनखोरी और लालफीताशाही पहले की तरह बदस्तूर जारी है जिससे कारपोरेट सैक्टर निराश होकर यह कहने लगा है कि मोदी और बीजेपी सरकार से जो आशायें थी वो दो साल होने को जा रहे हैं न केवल पूरी होती नज़र नहीं आ रही बल्कि ऐसे आसार भी नहीं दिखाई दे रहे कि उनके किये वादे ज़मीन पर कभी उतर पायेंगे।
      राम मंदिर को लेकर पहले भाजपा का दावा रहा है कि उसको संसद में बहुमत मिलेगा तो वह कानून बनाकर उसका निर्माण करायेगी लेकिन आज वह अपने उस वादे से भी मुकर रही है और यह कहकर पल्ला झाड़ रही है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट तय करेगा। सवाल यह है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ही तय करेगा तो कांग्रेस की सरकार रहते भी सुप्रीम कोर्ट ही तय करता फिर राम भक्तों का मोदी और बीजेपी को सत्ता में लाने का क्या फायदा हुआ? समान नागरिक आचार संहिता हज सब्सिडी और कश्मीरी पंडितों को फिर से घाटी में बसाने की योजना भी लगता है सत्ता में आने के बाद एनडीए सरकार ने ठंडे बस्ते में यह सोचकर डाल दी है कि ये तो चुनाव जीतने के लिये जुमलों के तौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले नारे थे।
     ऐसे एक नहीं अनेक वादे हैं जिनपर मोदी फेल होते नज़र आ रहे हैं हो सकता है कुछ पर वो कोशिश के बावजूद सफल नहीं हो पा रहे हों और कुछ सत्ता में बने रहने की मजबूरी की वजह से भुला दिये हों लेकिन उनको यह बात याद रखनी चाहिये कि जो जनता उनको सत्ता में ला सकती है उसका एक हिस्सा फ्लोटिंग मतदाताओं का है जो उनसे हिंदुत्व या विकास के झांसे में हर हाल में चिपके रहने वाला नहीं है और अगर मोदी इसी तरह कथनी करनी में अंतर को बढ़ाते गये तो वे अर्श से फ़र्श पर जल्दी ही आ जायेंगे। 
    0 वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से ,
      मैं ऐतबार न करता तो और क्या करता।।

No comments:

Post a Comment